नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 24 सितम्‍बर 2023

***************************

दीदी माँ साध्वी  ऋतंभराजी के मुखारविंद से 1 से 7 अक्टूबर को दशहरा मैदान में आयोजित-
श्रीराम कथा का ध्वजारोहण आज
नीमच। शहर के दशहरा मैदान में 1 से 7 अक्टूबर तक दीदी माँ साध्वी साध्वी ऋतंभराजी के मुखारविंद से भव्य श्रीराम कथा का आयोजन होगा। आयोजन  की श्रंृखला में आज 24 सितंबर रविवार को सुबह 10 बजे वात्सल्य धाम दशहरा मैदान में श्रीराम कथा आयोजन का ध्वजारोहण होगा।
श्रीराम कथा गोयल एवं चौपड़ा परिवार द्वारा वात्सल्य सेवा समिति जिला नीमच, अग्रवाल ग्रुप नीमच व मंडी व्यापारी संघ नीमच के तत्वाधान आयोजित होगी। ध्वजारो¶हण कार्यक्रम को लेकर में वात्सल्य सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष चोपड़ा, अग्रवाल ग्रुप के अध्यक्ष कमलेश गर्ग, मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश भारद्वाज एवं वात्सल्य सेवा समिति के तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण गोयल ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए शहर की धर्मप्रेमी जनता एवं दीदी माँ के भक्तों से ध्वाजारोहण कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया है।

========================

आगामी त्‍यौहारों को दृष्टगित रख जिले में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्‍मक आदेश जारी
नीमच 23 सितम्‍बर 2023, कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री दिनेश जैन व्‍दारा नीमच जिले मेंआगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए दण्ड प्रकिया संहिता 1973 की धारा 144 के प्रावधानों के तहतप्रतिबंधात्‍मक आदेश जारी किया गया है। इस प्रतिबंधात्‍मक आदेश के अंतर्गत आगामी पर्व यथानवरात्रि, दुर्गाष्टमी, रामनवमी, विजयादशमी, दीपावली, गुरूनानक जयंती इत्यादि त्यौहार के मद्देनजर
जुलूस, चल समारोह के दौरान धार्मिक स्थलों पर अशोभनीय नारेबाजी करने पर प्रतिबंध रहेगा।फेसबुक, व्हाटसअप, टवीटर आदि सोशल मीडिया साईट्स पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट, सामग्रीडालने पर प्रतिबंध रहेगा। विभिन्न मोबाइल कंपनियों, विक्रेताओं द्वारा बिना आवश्यक दस्तावेजों केसिम वितरित करने पर प्रतिबंध रहेगा। कोई भी मकान मालिक एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान के मालिक,प्रबंधक अपने मकान अथवा संस्थान को उस समय तक किराए पर नहीं देंगे, जबतक कि किरायेदार कापूर्ण विवरण संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को प्रस्तुत नहीं कर देते।
जिला दण्‍डाधिकारी व्‍दारा जारी प्रतिबंधात्‍मक आदेश के अनुसार नीमच जिले के समस्तहोटलों, लॉज धर्मशाला के मालिक, प्रबंधक तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान के मालिक, प्रबंधक उनके द्वारानियोजित कर्मचारीगण, नौकर, चौकीदार, सुरक्षागार्ड आदि के निवास स्थान, चालचलन आदि का विवरणअपने क्षेत्र के थाना प्रभारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान व अन्य संस्थान
के मालिक किसी भी व्यक्ति को अपने प्रतिष्ठान में काम पर रखने के पूर्व उसका सम्पूर्ण विवरण वआवश्यक जानकारी संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को देंगे।
जिले के शासकीय अथवा निजी ठेके पर चल रहे निर्माण कार्य चाहे वे किसी भी स्वरूप के हो ठेकेदारद्वारा नियोजित स्थायी अथवा अस्थायी कर्मचारियों को अस्थाई रूप से दैनिक मजदूरी पर बाहर से लाकरकाम पर लगाये गये श्रमिकों, मजदूरों की सम्पूर्ण जानकारी उनके स्थाई पते सहित 07 दिवस में संबंधितथाना प्रभारी को प्रस्तुत करेंगे। आगामी त्यौहारो एवं विभिन्न आयोजनों के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रोंपर नियंत्रण के लिए सर्वोच्च न्यायालय के नियमों का पालन किया जाना आवश्यक होगा।
आगामी त्यौहारों एवं धार्मिक आयोजनों के दौरान कोई भी व्यक्ति आग्नेय शस्त्रों (फायर आर्म्‍स),घातक अस्त्र-शस्त्र जैसे बन्दूक, पिस्तोल, रिवाल्वर, बल्‍लम, खंजर, शमसीर या अन्य किसी भी प्रकार केहथियार, जिससे जन साधारण को चोट पहुंच सकती है या जिसके प्रयोग से लोकहित को खतरा हो,सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित नहीं कर सकेगा, चाहे वह व्यक्ति लायसेंसधारी ही क्यों न हो।
आगामी त्यौहारों के दौरान धार्मिक आयोजनों, जुलुस, रैली आदि को अनुमति संबंधित अनुविभागीयदण्डाधिकारी से लेना अनिवार्य होगा। उक्‍त आदेश दिनांक 29 सितम्‍बर से 27 नवम्‍बर 2023 तकप्रभावशाली रहेगा तथा उक्त प्रभावशील अवधि में इस आदेश का उल्लंघन धारा-188 भारतीय दण्‍डविधान अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आवेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

============================

आईटीआई नीमच में मेगा रोजगार मेला 4 अक्‍टूबर को

नीमच 23 सितम्‍बर 2023, जिला रोजगार अधिकारी नीमच ने बताया कि 4 अक्‍टूबर 2023 कोनीमच में मेगा रोजगार मेले का आयेाजन किया जा रहा है। स्‍थानीय प्रतिष्‍ठान इस मेले मेंअपना स्‍टाल लगा सकते है। मेले में अभ्‍यर्थियों को रोजगार देने, मेले में स्‍टाल लगाने केलिए 4 अक्‍टूबर 2023 से पूर्व शासकीय आईटीआई नीमच के ईमेल आईडी
itineemuch@gmail.com के माध्‍यम से संपर्क कर सकते है। यह मेला आईटीआई नीमच मेंआयोजित किया जा रहा है।
========================
विकास रथ व्‍दारा विकास फिल्‍मों का प्रदर्शन- गांवों में योजनाओं का किया प्रचार
नीमच 23 सितम्‍बर 2023, म.प्र.शासन जनसंपर्क संचालनालय भोपाल व्‍दारा तैयार करवायेगये विकास रथ‘’विकास किया है, विकास करेंगे’’थीम पर जिले में गांवों, शहरों का भ्रमण करशासन की जन कल्‍याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों का एलईडी के माध्‍यम सेप्रचार प्रसार कर रहे है।इसी क्रम में शनिवार को विकास रथ व्‍दारा नीमच विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अघोरिया,दलपतपुरा, चीताखेडा, अमावली जागीर, भडक सनावदा, घसूण्‍डी जागीर, पावडाखुर्द, कानपुरा एवंचेनपुराडेम का भ्रमण कर, एलईडी के माध्‍यम से शासन की विकास फिल्‍मों का प्रर्दशन कर,योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। भ्रमण दौरान विकास रथ व्‍दारा म.प्र. तब और अब, म.प्र.मेंमहिला सशक्तिकरण, लाडली बहना सेना, कृषि सिंचाई स्‍व सहायता समूह, मुख्‍यमंत्री सीखोकमाओं योजना पर आधारित वीडियों फिल्‍में भी प्रदर्शित की गई साथ ही नीमच जिले केविकास पर आधारित फिल्‍म का प्रदर्शन भी किया गया।

=================================
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बरथून चौपाल पर मतदान का संकल्‍प दिलाया
नीमच 23 सितम्‍बर 2023, मनासा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरथून में शनिवार को मतदाताजागरूकता अभियान के तहत गांव चौपाल पर ग्रामीणों से चर्चा कर, उन्‍हें मतदान करने कासंकल्प दिलाया। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरविंद डामोर, श्रीमांगीलाल भंवर एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

=============================

– फाइनल संघर्षमय खेल में नीमच केन्ट ने ए युनियन को पराजित किया
विधायक ट्रॉफी फुटबॉल स्पर्धा संपन्न
नीमच 23 सितंबर 2023। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला फुटबाल संघ के तत्वाधान में विधायक दिलीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में आयोजित विधायक ट्रॉफी फुटबॉल स्पर्धा का फाइनल मैच 23 सितंबर को शाम 4 बजे दशहरा मैदान नीमच पर ए यूनियन व नीमच केन्ट के बीच खेला गया। मैच के संघर्ष मय रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों ने मध्यांतर से पूर्व एक-एक गोल किया । मैच समय सीमा के बाद भी बराबरी पर रहा। टाई बेकर में दोनों टीमों को पांच- पांच गोल का लक्ष्य दिया गया जिसमें ए यूनियन तीन गोल ही कर सकी। नीमच कैंट ने चार गोल कर विजय श्री प्राप्त की।
नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना से खेल कर सामाजिक समरसता का संदेश देते हैं। देश के प्रति रक्षा का भाव खेल के मैदान में जाग्रत होता है। खेल प्रेमियों का प्यार अखिल भारतीय फुटबाल प्रतियोगिता करने की प्रेरणा दे रहा है। जो खेलता है वही गिरता है। जो गिरता है वही बढ़ता है।
फाइनल मैच में अतिथि के रूप में मनासा विधायक माधव मारू ने कहा कि खिलाड़ियों का जुनून ही खेल में सफलता दिलाता है। जो जीत गए हैं वह अच्छा अभ्यास कर अपनी जीत को जारी रखें जो पराजित हो गए हैं वह अपनी कमी को सुधार कर आगे के लिए जीत का लक्ष्य तय करें।
सीआरपीएफ के आईजी संदीप दत्त ने कहा कि नीमच के खिलाड़ी अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हैं। प्रसन्नता की बात है कि आज एशियाई खेल का चीन में शुभारंभ हो रहा है भारतीय खिलाड़ियों का 100 मेडल प्राप्त करने का लक्ष्य है। खिलाड़ियों का खेल देखकर शीघ्र ही सीआरपीएफ की टीमों से भी मैच आयोजित किए जाएंगे।
मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष राकेश भारद्वाज ने कहा कि खेल प्रतियोगिता से खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार होता है।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी, सीएसपी श्री परस्ते, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष एवं आयोजन समिति सचिव हेमंत हरित, विधानसभा विस्तारक जितेन्द्र षर्मा, केंट टीआई सौरभ शर्मा, कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर, मोहनसिंह राणावत, योगेश जैन, अर्जुन सिंह सिसोदिया, दीपक नागदा, प्रमोद शर्मा, राशि परिहार, ज्योति बैंस आदि गणमान्य लोग मंच पर उपस्थित थे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रेषित मशाल जिला पुलिस अधीक्षक को विधायक दिलीप सिंह परिहार की उपस्थिति में सौंपी गई। इस अवसर पर संतोष ट्रॉफी में भाग लेने वाले आकाश घेंगट का सम्मान किया गया। अतिथियों का विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा साफा और दुपट्टा पहना कर सम्मान किया गया।
स्टेडियम में मशाल का प्रदर्शन किया गया और इसके साथ ही विधायक दिलीप सिंह परिहार एवं जिला पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी द्वारा मैदान में भ्रमण कर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया।  12 से 23 सितंबर तक 12 दिन चले इस विधायक ट्रॉफी प्रतिस्पर्धा में 18 टीमों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ट्रॉफी विजेता टीम को 31000 तथा उपविजेता टीम को 21000 की नगद राशि इनाम देने की घोषणा की गई। खिलाड़ियों द्वारा खेलेगा नीमच जीतेगा एमपी की जय घोष लगाई गई। इस अवसर पर अर्जुन अहीर काका और प्रहलाद अहीर, फिरोज गोल्डन मुन्ना भाई सलीम भाई द्वारा विधायक दिलीप सिंह परिहार का साफा बंधवाकर सम्मान किया गया। खेल के मैदान पर सहयोग करने वाले निर्णायक एवं मैदान में सेवाएं देने वाले 20 से अधिक खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विजय बाफना ने किया।

===================

जावद क्षेत्र का हर एक नागरिक डिजिटली साक्षर बनेगा-श्री सखलेचा
मंत्री श्री सखलेचा व्‍दारा सरवानिया महाराज में 348 छात्र-छात्राओं को लेपटाप वितरित
नीमच 23 सितम्‍बर 2023, लेपटाप छात्र-छात्राओं के लिए देश और दुनिया का सबसे स्‍मार्ट विद्यार्थी बननेका टूल साबित होगा। लेपटाप के माध्‍यम से छात्र-छात्राएं स्‍वयं पढाई करेंगे। साथ ही अपने माता-पितापरिजनों, पडोसियों को भी डिजीटली साक्षर बनाने का काम करेंगे। यह लेपटाप जावद क्षेत्र में डिजीटल साक्षरताकी नई क्रांति का सूत्रपात करेगा। यह बात प्रदेश के एम.एस.एम.ई. तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्रीओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को नगर परिषद सरवानिया महाराज में क्षेत्र के विभिन्‍न 7 शासकीय
विद्यालयों के 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 348 छात्र-छात्राओं को लेपटाप वितरित करते हुए कही।इस मौके पर कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, न.प.अध्‍यक्ष श्री रूपेंद्र सिह जैन, श्री अर्जुन माली, श्रीमतीगुंजन कुंवर, एसडीएम श्री राजकुमार हलदर, अन्‍य जनप्रतिनिधि, पार्षदगण एवं बडी संख्‍या में छात्र-छात्राएंऔर उनके माता-पिता उपस्थि‍त थे।
मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि जावद क्षेत्र के 10वीं, 11वीं एवं 12वीं में कुल 4500 छात्र-छात्राएं है। उनमेंसे 2000 बच्‍चों को लेपटॉप वितरित किए जा रहे है। यह लेपटाप निरंतर तीन वर्ष पढाई करने के बादसंबंधित छात्र-छात्राओं के पास ही रहेगा। उनसे वापस नहीं लिया जावेगा। मंत्री श्री सखलेचा ने छात्र-छात्राओं कोलेपटॉप के माध्‍यम से पढाई कर, अपने सपनों को साकार करने का संकल्‍प भी दिलाया। उन्‍होने कहा, किअगली कडी में लेपटॉप से शेष रहे बच्‍चों को भी लेपटॉप प्रदान किया जावेगा। श्री सखलेचा ने छात्र-छात्राओंसे लेपटॉप के माध्‍यम से ऑनलाईन कोर्सेस की पढाई करने का भी आव्‍हान किया। उन्‍होने कहा कि जावदक्षेत्र के 17 स्‍कूलों को फ्री वाई फाई झोन बनाया जा रहा है। इन स्‍कूलों के एक कि.मी. की परिधि मेंनि:शुल्‍क वाई फाई की सुविधा मिलेगी। जिससे इंटरनेट की नि:शुल्‍क सुविधा विद्यार्थियों को प्राप्‍त होगी।कलेक्‍टर श्री‍ दिनेश जैन ने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य शिक्षा के क्षेत्र में जावद मॉडल बनेगा। लेपटॉप केमाध्‍यम से छात्र-छात्राओं को नई दिशा में आगे बढने का अवसर मिलेगा। उनके लिए संभावनाओं का आकाशखुलने जा रहा है। लेपटॉप केरियर बनाने में सहयोगी बनेगा। इससे पढाई का तरीका बदल जाएगा। लेपटॉप केमाध्‍यम से देश, दुनिया की नवीनतम तकनीक व ज्ञान से भी छात्र-छात्राएं रूबरू हो सकेंगे। कार्यक्रम को श्रीन.प.अध्‍यक्ष श्री रूपेंद्र जैन ने भी सम्‍बोधित किया।
विद्यार्थियों से वापस नहीं लिया जायेगा लेपटॉप :– जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा ने अपने स्‍वागतउदबोधन में कहा, कि जो लेपटॉप छात्र छात्राओं को प्रदान किए जा रहे है, उन्‍हें वापस नहीं लिया जायेगा।विद्यार्थियों को रिजल्‍ट सुधार के लिए जरूरी है, कि वे प्रतिवर्ष अपने रिजल्‍ट में 10 प्रतिशत अंकों कीवृद्धि करने का प्रयास करें। उन्‍होने विश्‍वास दिलाया कि जावद क्षेत्र के स्‍कूलों का रिजल्‍ट काफी अच्‍छारहेगा। प्रारंभ में मंत्री श्री सखलेचा व अतिथियों ने मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण कर तथा कन्‍याओं का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। क्षेत्र के विभिन्‍न विद्यालयों के प्राचार्यो और शिक्षकगणों नेअतिथियों का स्‍वागत किया।

============================

मंत्री श्री सखलेचा ने किया 2.51 करोड की नानपुरिया से बरखेडा जाट सडक का भूमिपूजन
नीमच 23 सितम्‍बर 2023, प्रदेश के एम.एस.एम.ई. मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवारको ग्राम मेलानखेडा में आयोजित एक कार्यक्रम में दो करोड 51 लाख 35 हजार लागत सेबनने वाली नानपुरिया से बरखेडा जाट तक की दो कि.मी. लंबी डामरीकृत सडक का भूमिपूजनकर शिलान्‍यास किया। इस मौके पर श्री अर्जून माली, स्‍थानीय पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधिगण,ग्रामीणजन तथा लोकनिर्माण, एसडीओ श्री पंकज खराडी खराडी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}