समाचार मध्यप्रदेश नीमच 22 सितंबर 2023

****************************
आज जावद बदल रहा है, दुनिया का मार्गदर्शक बन रहा है-मंत्री श्री सखलेचा
मंत्री श्री सखलेचा द्वारा रतनगढ़ में 282 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित
नीमच 21 सितंबर 2023, प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा, कि डिजिटल शिक्षा के माध्यम से अब जावद तेजी से बदल रहा है। दुनिया का मार्गदर्शक बन रहा हैऔर डिजिटल इंडिया के प्रधानमंत्री जीके सपने को साकार करने में अपना पूरा योगदान दे रहाहै। यह बात प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाशसखलेचा ने गुरुवार को रतनगढ़ के सामुदायिक भवन में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एककार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न 10 हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के 60% से अधिक अंकलाने वाले प्रतिभाशाली 282 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित करते हुए कहीं।इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुगन बाई कचरूलाल गुर्जर, जिला पंचायतउपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रभुलाल धाकड़, श्री जसवंत बंजारा, श्री पिंकेश मंडोवरा,श्री सतीश व्यासएवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं पार्षदगण भी उपस्थित थे ।
मंत्री श्री सखलेचा ने अपने उद्बबोधन में कहा, कि मैं हमेशा विकास की राजनीति करताहूं। अपने पराये की राजनीति में नहीं करता। उन्होंने कहा कि वह जल्दी ही 100 माध्यमिकविद्यालय में 100 बड़े डिजिटल बोर्ड उपलब्ध करवा रहे हैं। उनका प्रयास है, कि जावद क्षेत्र काकोई भी बच्चा शिक्षा के मामले में किसी से भी पीछे ना रहे। उन्होंने ऑनलाइन मार्केटिंग परबल देते हुए कहा, कि ऑनलाइन मार्केटिंगको क्षेत्र में बढ़ावा देने का कार्य किया जाएगा।आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एनीमेशन कीपढ़ाई इस कार्य में मददगार होगी। आर्टिफिशियलइंटेलिजेंस और एनीमेशन की पढ़ाई कर छात्र-छात्राएं अतिरिक्त 2 घंटे ऑनलाइन काम करआर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री कचरूलाल गुर्जर ने नगर रतनगढ़ में पिछले एक वर्ष मेंहुए विभिन्न विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। एसडीएम श्री राजकुमार हलदर ने मंत्रीश्री सखलेचा द्वारा जावद क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा और आंगनवाड़ी के क्षेत्र में हुए नवाचारों केबारे में भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम को श्री प्रभुलाल धाकड़ एवं श्री सतीश व्यास ने भी संबोधितकिया। प्रारंभ में मंत्री श्री सखलेचा ने दीप प्रज्वलित कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चातक्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यो ने और पार्षदगणों ने मंत्री श्री सखलेचा का स्वागतकिया। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेन्द्र जोशी ने किया। अंत में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीसी.के.शर्मा ने आभार माना।
छात्रा-छात्राओं ने किया अंग्रेजी में मंत्री श्री सखलेचा से संवाद:- कार्यक्रम में ऑनलाइन कक्षाओं केमाध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एनीमेशन की पढ़ाई सीख रही उमर की छात्रा शिवानीधाकड़ एवं सजना धाकड़ ने अंग्रेजी में एक दूसरे से वार्तालाप कर, ऑनलाइन कक्षाओं को काफीउपयोगी बताया और शिक्षा का ऑनलाइन अवसर उपलब्ध कराने के लिए मंत्री श्री ओमप्रकाशसखलेचा का आभार व्यक्त करते हुए उनको धन्यवाद दिया। रतनगढ़ के छात्र गौरव सोनी, श्रवणबंजारा, माया प्रजापति, अंशु अब्बासी ने ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से एनीमेशन, चैट-जीपीटीआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंग्लिश स्पीकिंग के अर्जित ज्ञान के बारे में बताया और ऑनलाइनकक्षाओं को काफी उपयोगी बताते हुए अध्ययन का अवसर प्रदान करने के लिए मंत्री श्रीसखलेचा को धन्यवाद दिया।
========================
विमुक्त घमन्तू एंव अर्द्धघुमन्तु समुदाय की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए विकासखण्ड स्तरीय शिविर
नीमच 21 सितम्बर 2023, विमुक्त घुमन्तू एवं अर्द्धघुमंतू कल्याण से संबंधित विभिन्नविभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए तथा उक्त समुदाय से संबंधित योजनाओं मेंआने वाली समस्याओं के निराकरण तथा जाति प्रमाण-पत्र, पहचान पत्र, फेरी प्रमाण-पत्र,प्रधानमंत्री आवास, स्वरोजगार योजनाएं, कौशल विकास योजना, पात्रता पर्ची, सीमांकन,नामांतरण, बटवारा प्रकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन के संबंध में ब्लॉकस्तर पर निम्न दिनांकों में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। विभाग प्रतिनिधिउपस्थित होकर हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त कर,पंजीबद्ध कर,त्वरित निराकरण करनासुनिश्चित करेगे। शिविरों का आयोजन संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं मुख्य कार्य- पालनअधिकारी जनपद द्वारा स्वयं की निगरानी में संयुक्त रूप से किया जायेगा।जनपद पंचायत जावद में 22 सितम्बर शुक्रवार को, जनपद पंचायत नीमच में 23सितम्बर शनिवार को एवं जनपद पंचायत मनासा में 25 सितम्बर 2023 सोमवार कोप्रातः11 बजे से 4 बजे तक यह शिविर आयोजित किये जायेगें। कलेक्टर श्री दिनेश जैन नेउक्त शिविरों में विमुक्त जाति वर्ग के लोगों के अधिकाधिक संख्या में भाग लेने एवं विमुक्तजाति बाहुल्य ग्रामों में कोटवार, पंचायत सचिवों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करवाकर उनकोशिविरों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित कराने के निर्देश दिए है।
===========================
विकास रथ व्दारा विकास फिल्मों का प्रदर्शन- गांवों में योजनाओं का किया प्रचार
नीमच 21 सितम्बर 2023, म.प्र.शासन जनसंपर्क संचालनालय भोपाल व्दारा तैयार करवायेगये विकास रथ‘’विकास किया है, विकास करेंगे’’थीम पर जिले में गांवों, शहरों का भ्रमण करशासन की जन कल्याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों का एलईडी के माध्यम सेप्रचार प्रसार कर रहे है।
इसी क्रम में गुरूवार को विकास रथ व्दारा नीमच विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खेताखेडाडोरिया, खेताखेडी, बांसखेडी, बांसखेडा, बरखेडा सौंधिया, चल्दू, हरकियाखाल, तालखेडा, का भ्रमणकर, एलईडी के माध्यम से शासन की विकास फिल्मों का प्रर्दशन कर, योजनाओं का प्रचारप्रसार किया। भ्रमण दौरान विकास रथ व्दारा म.प्र. तब और अब, म.प्र.में महिला सशक्तिकरण,लाडली बहना सेना, कृषि सिंचाई स्व सहायता समूह, मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना परआधारित वीडियों फिल्में भी प्रदर्शित की गई साथ ही नीमच जिले के विकास पर आधारितफिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
विधानसभा क्षेत्र जावद तहसील क्षेत्र के गांव कुण्डला, सुंठोली, दडोली, खातीखेडा,भगवानपुरा, चिरमीखेडा एवं जनकपुर गुरूवार को विकास रथ व्दारा भ्रमण कर म.प्र.शासन कीविभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का फिल्म प्रदर्शन कर, व्यापक प्रचार प्रसार कियागया।
========================
जलजीवन मिशन योजना के अंतर्गत माही जलसमूह योजना स्वीकृत
2017 करोड़ रूपएं की जलप्रदाय योजना से संसदीय क्षेत्र के जावरा विधानसभा के 197 ग्राम होंगे लाभांवित
मंदसौर – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल हर घर जल पहुंचाने के संकल्प के 2017.92 करोड़ रूपए की माही समूह जल प्रदाय योजना की सैद्धांतिक स्वीकृति जारी हो चुकी है। जिसके अंतर्गत मंदसौर संसदीय क्षेत्र के जावरा विधानसभा के 197 ग्राम लाभंावित होंगे। इस आशय के प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संासद गुप्ता को पत्र के द्वारा दी गई। जल्द ही इस जलप्रदाय योजना पर कार्य शुरू हो जाएगा। सांसद सुधीर गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार ग्रामीण विकास की ओर तेजी से कार्य कर रही है। ग्रामों में पेयजल की समस्याओं को देखते हुए जल जीवन मिशन योजना पर तेजी से कार्य शुरू हुआ। संसदीय क्षेत्र में पूर्व में भी गांधीसागर समूह जलप्रदाय चरण प्रथम व द्वितीय के तहत संसदीय क्षेत्र में 1462 व 1798 करोड़ रूपएं की लगात से हजारों ग्राम लाभांवित हो रहे है। लेकिन इस संसदीय क्षेत्र के जावरा विधानसभा के ग्रामों का लाभ इस योजना के तहत मिल रहा था। जिसके बाद सांसद गुप्ता इस पर प्रयासरत थे। उन्होने समय समय पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर व पत्राचार के माध्यम से अपनी बात रखी। अब माही समूह जलप्रदाय योजना से संसदीय क्षेत्र के जावरा विधानसभा के 197 ग्राम भी लाभांवित होंगे। इसमें पिपलोदा के 90 ग्राम व जावरा के 145 ग्राम के निवासियों को शुद्ध पेयजल मिलेगा।
=======================