
********************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
जैन समाज का आठ दिवसीय पर्यूषण महापर्व का समापन बुधवार सुबह क्षमापना पर्व के साथ संपन्न हुआ l इस दौरान आपस मे एक दूसरे से वर्ष भर में हुई गलतियों आदि पर क्षमा मांगी l
नगर के स्वर्णकार समाज की धर्मशाला पर सुरेश कुमार सागरमल बांठिया परिवार द्वारा सकल श्री समाज का सामूहिक पारने का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त तपस्वी एवं श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थे । कार्यक्रम के दौरान खतरगच्छ संघ के राजेंद्र पारिख, नितेश बांठिया, डॉ सुनील चौपड़ा, आजाद बाफना व्दारा सुरेश बांठिया का सम्मान किया गया, वही राजेंद्र पारिख बंटी, अंश पारिख एवं दिलीप कुमार जैन ने चांदी का श्रीफल भेंटकर सम्मान किया । वही त्रिस्तुतिक संघ अध्यक्ष अनिल पारिख, तपागंज संघ अध्यक्ष शैलेष ऑचलिया, स्थानक संघ अध्यक्ष राजेंद्र कुमार पामेचा, नवपद आयबील समिति के राहुल रांका आदि समाजजनों की ओर से भी सुरेश बांठिया का सम्मान किया गया ।