समाचार पिपलिया मंडी मल्हारगढ़ 18 सितंबर 2023 सोमवार

————————–
नई कार के गेयर बाक्स में आई खराबी, मारुति कंपनी के खिलाफ सवा लाख रूपए का अवार्ड पारित
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नई कार के गेयर बाक्स में खराबी होने पर उपभोक्ता परितोषण फोरम मंदसौर ने सवा लाख रुपए का अवार्ड पारित किया। परिवादी, एडवोकेट पिपलियापंथ निवासी विनोद पिता जगदीश गुर्जर ने उपभोक्ता परितोषण फोरम मन्दसौर में वाद दायर किया था कि पटेल मोटर्स मन्दसौर से मारूति वेगेनआर कार क्रय की थी। 2 माह में 1000 किमी चलने पर गेयर बाक्स खराब होने पर कार में आवाज आने लगी। गुर्जर ने बताया कि 2 माह में कार खराब होने से मुझे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित होना पड़ा। वहीं नई कार लगभग 45 दिन पटेल मोटर्स की वर्कशाप पर खड़ा रही। जिससे परिवादी वाहन के उपयोग व उपभोग से वंचित रहा। उपभोक्ता परितोषण फोरम ने परिवादी की ओर से प्रस्तुत दस्तावेज व तर्क से सहमत होकर यह प्रमाणित माना है कि मारुति कंम्पनी व पटेल माटर्स ने उपभोक्ता के साथ सेवा में त्रुटी की है तथा नए वाहन में गेयर बाक्स खराब होने के बावजूद उसे परिवर्तित नही किया है। उपभोक्ता परितोषण फोरम ने प्रबंधक मारूति मोटर्स नई दिल्ली व पटेल मोटर्स इन्दौर के विरूद्ध संयुक्त, पृथक-पृथक 1 लाख 25 हजार रूपये का अवार्ड पारित करने का फैसला सुनाया।
—-
**दिन-दहाहे घर का ताला तोडकर की चोरी, लाखों के जेवर व नकदी ले उडे*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नगर में चोर दिन-दहाडे चोर ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवर व नकदी चोरी कर ले गए। जानकारी के अनुसार वार्ड 15, जैन मंदिर गली, जीण मैदान के पास निवासरत अकबर खान पठान किसी काम से रविवार को बाहर गए थे। उनकी पत्नी उपर बने मकान में थी। इसी दौरान दोपहर 3.30 बजे करीब चोर नीचे घर का ताला तोड़कर मकान में रखे सेफ का लॉक तोड़कर एक लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर व 15 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए। सूचना पर पुलिस पहंुची व घटना की जानकारी ली।
—–
*नप भवन बने एक वर्ष भी नही हुआ और खुलने लगा पीओपी प्लास्टर*

—-
*प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 73 दीपक वैदिक मंत्र के साथ किए प्रज्जवलित*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। शासकीय महाविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन सांसद सुधीर गुप्ता, भागवताचार्य पंडित मिथिलेश जी मेहता के आतिथ्य में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद कार्यकर्ताओं व सीएमसीएलडीपी छात्र/छात्राओं ने मनाया। अतिथि सांसद प्रतिनिधी इंद्रजीत भट्ट, विकास खंड समन्वयक श्रीमति अर्चना भट्ट, पंडित पुरूषोत्तम तिवारी, मेंटर, नवांकुर, विजय बैरागी, भागीरथ पाटीदार, बद्रीलाल चौहान, बालमुकुंद मालवीय, सोनू शर्मा, नरेंद्र पांडे, अर्जुन पाटीदार व प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी उपस्थिति रहे। अतिथियों ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 73 दीपक वैदिक मंत्र के साथ प्रज्वलित किए। प्रधानमंत्री की जनकल्यणकारी योजनाओं की जानकारी को चित्रकला के माध्यम से प्रस्तुत करने व भाषण प्रतियोगिता में भागीदारी करने वाले छात्र-छात्राओं में से प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
—–
*मांगों को लेकर पटवारी संघ से वित्तमंत्री को सौंपा ज्ञापन*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। 21 दिनों से हड़ताल कर रहे पटवारियों ने क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के वित्तमंत्री को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि लम्बे समय से 2800 ग्रेड पे की मांग लंबित है, साथ ही अन्य मांगों का भी निराकरण नही हुआ है। शीघ्र मांगों का निराकरण किया जाए। देवड़ा ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पटवारी संघ अध्यक्ष रघु डाबोट, दिग्विजयसिंह चुण्डावत, योगेन्द्र राठौर, गोरधन पाटीदार, मनोहर कुमावत, विमल परिहार, रुचि पांडे, किशनलाल भील, आशीष चोरड़िया, भानुपुरी गोस्वामी आदि उपस्थित थे।
—-
*अशासकीय विद्यालय संगठन ने अपने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। अशासकीय विद्यालय संगठन मध्यप्रदेश के आव्हान पर अशासकीय विद्यालय संगठन मल्हारगढ़ ने सोमवार को एक दिन की साकेतिक हड़ताल कर अपने विद्यालय बंद रखे। मल्हारगढ एसडीएम व बीआरसी को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम 9 सूत्रीय मांगों का निराकरण करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। जिसमें तीन साल के स्कूल संचालन के बाद स्थाई मान्यता जारी की जाने, आरटीई की फीस प्रतिपूर्ति 10000 रुपए की जाने, रजिस्टर किरायानामा के स्थान पर नोटरीकृत किराया नामा लागू किया जाने, मान्यता शुल्क मुक्त कर एफडी की अनिवार्यता समाप्त की जाने आदि मांगों को पूरा करने की मांग की औरर चेतावनी दी कि नो सूत्रीय मांगो का निराकरण नही होने पर 25 सितंबर को भोपाल में विरोध प्रदर्शन होगा। इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल गुर्जर, सचिव संतोष परिहार, अशोक गुप्ता, सुरेश परमार, सूरज मेहता, मुकेश साहू, महेश नागदा, कुलदीप कौशिक, सुनील पोरवाल, रवि सोनी, रवि दुबे, उदयराज बोराना, मनीष बामनिया आदि संचालकगण उपस्थित थे।
—-
भीड़-भाड़ वाले इलाकों व कथाओं में लक्जरी कार से जाती थी चोरी करने,
दिल्ली की चोर गैंग की 4 महिला गिरफ्तार, 6 दिन रिमांड पर, कार ड्राइवर फरार
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मंदिर में एक व्यक्ति व दो महिलाओं के गले से चेन चोरी के मामले में पुलिस ने दिल्ली की चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें कोर्ट ने 6 दिन पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा है। पुलिस ने चोरी गई एक चेन बरामद की है, इस मामले आरोपी कार ड्राइवर फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। महिलाएं लक्जरी कार से चोरी की वारदात को अंजाम देती थी। जानकारी के अनुसार मल्हारगढ़ निवासी देवीलाल पिता औंकारगिरी गोस्वामी ने गुरुवार को मल्हारगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि मैं नारायणगढ़ मार्ग पर चल रही संत गोरदास महाराज की भागवत कथा सुनने गए था। 5 बजे आरती होने के बाद प्रसाद वितरण हुआ। भीड़ के बाद बाहर आया तो गले में 14.830 ग्राम की सोने की चेन नही थी। वहीं कथा में आई कलाबाई पति राधेश्याम मोदी पोरवाल, कुन्तीबाई पति स्व. प्रेमचन्द विजयवर्गीय की चेन भी नही थी। तलाश की तो कथास्थल के पास 4 महिलाएं व 1 पुरुष संदिग्ध दिखाई दिए, जो हमें देखकर भागने लगे, हमने पीछा किया, लेकिन पांचों ग्रे रंग की अर्टिगा कार में बैठकर भाग निकले। हमें शंका है कि उक्त 3 सोने की चेन कार में बैठकर भागे व्यक्ति व चार महिलाओं ने ही चुराई है। पुलिस ने सूचना के बाद चेन चोरी के मामले में पुलिस ने दिल्ली मंगोलपुरी निवासी शेरा (35) पति सेल्वा नायडू, केलागांव नई दिल्ली निवासी मलर (30) पति दीपक नायडू, झुग्गी झोपड़ी शहादरा नई दिल्ली निवासी राजलक्ष्मी (30) पति नरेश, द्वारिका नई दिल्ली निवासी रेशमा (32) पति बथमानंदन को गिरफ्तार कर लिया। टीआई राजेन्द्र पंवार ने बताया पूछताछ के दौरान पता चला कि महिलाए मूल रुप से तमिलनाडु की निवासी है, जो कुछ वर्षों से दिल्ली में रह र ही है, महिलाएं भीड-भाड वाले इलाकों, कथाओं में जाकर आभूषण चुराने का कार्य करती है और दिल्ली में जाकर बेच देती है। महिलाएं चोरी करने कार (डीएल 13 सीएए 5012) में जगह-जगह पहंुचती थी, इसमें ड्राइवर दिल्ली निवासी सूरज उर्फ राहुल भी शामिल है। महिलाएं कार में खाने-पीने की सामग्री भी साथ ही रखती है। कार में जाने के कारण लोगों को इन पर शंका भी नही होती है। टीआई पंवार ने महिला आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला गया, लेकिन दिल्ली में इनके खिलाफ कोई प्रकरण दर्ज नही है। टीआई ने बताया चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर नारायणगढ़ कोर्ट में पेश किया, जिन्हें 6 दिन पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा है, ड्राइवर सूरज फरार है, जिसकी तलाश की जा रही ह।
—–
*बैंक, केन्द्रीय कार्यालय, विद्युत मंडल, पत्र संदेश हिंदी में भेजें – गेहलोत*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बैंक, केंद्रीय कार्यालयों, विद्युत मंडल आदि को अपने पत्र -संदेश हिंदी में भेज कर राष्ट्रीयता निभाना चाहिए। हिन्दी दिवसर पर आर्य समाज मंदिर में मप्र साहित्य परिषद् की ओर से हिन्दी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में यह बता साहित्यकार भगवतीप्रसाद गहलोत ने कही। उन्होंने हिंदी राजभाषा कैसे बनी, हिंदी का विकास, वैज्ञानिकता, शिक्षण पर भी प्रकाश डाला। सेवानिवृत शिक्षक लक्ष्मीनारायण कराड़ा ने कहा हिंदी की धरती पर जन्मे हिंदी हमारी मां है कविता का वाचन किया। देवीलाल सेठिया ने खुशी का नाम है जिंदगी। अंबालाल कारपेंटर ने आज राष्ट्र को प्रचंड राष्ट्रवाद चाहिए। हुक्मीचंद कनेरिया ने संचालन करते हुए उठो जागो हिंदी का मान बढ़ाओ रे कविता प्रस्तुत की। सत्येन्द्र आर्य ने मनुष्य के नैतिक जीवन और राष्ट्रभाषा के बारे में बोलते हुए कहा अपने राष्ट्र में अपनी मातृभाषा का मान बढ़ायें व तन-मन सच्चा रहे वही श्रेष्ठ मानव है। बालुराम कराड़ा ने भारत का भाल है हिंदी, रामगोपाल लोहार ने मुख पर हिंदी का अभिमान चाहिए, सुनील राठौर ने भारत का सम्मान है हिंदी। नवल सिंह चुंडावत ने भरा नहीं भावों से जिसमें रसधार नहीं कविता प्रस्तुत की। आभार आयोजक सुनील राठौर ने माना ।
—–
*महाविद्यालय मंे मनाया हिन्दी दिवस*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। शासकीय महाविद्यालय पिपलिया में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम हुआ। प्राचार्य आरके श्रीवास्तव ने कहा की हिंदी हमारी मातृभाषा है, उसके साथ-साथ अन्य भाषाओं का भी हमें सम्मान करना चाहिए। हिंदी विभाग की डॉ. चंद्रकला चौहान ने कहा हिंदी भाषा संस्कारों और संस्कृति में बसी हुई है, जिसके लिए हमें ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होती है। इस अवसर पर डीसी बोरीवल, आरएस कटरा, निशा जटिया, ममता चौहान, कन्हैयालाल लौहार, सचिन कारपेंटर, डीएल बामनिया उपस्थित रहे। संचालन दयानंद पाटीदार ने किया। आभार गोविंद तंवर ने माना।
——
*परिचय सम्मेलन सम्पन्न, बोराना को किया सम्मानित*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मप्र गुजराती सेन समाज का परिचयर सम्मेलन उज्जैन में सम्पन्न हुआ। इसमें विवाह योग्य युवक-युवतियों ने भाग लिया व मंच का आकर परिचय दिया। अपने जीवन साथियों का चयन किया। सम्मेलन में अतिथि राज्यमंत्री, केश शील्पी बोर्ड अध्यक्ष नन्दकिशोर वर्मा, नामली नप के पूर्व अध्यक्ष नछकिशोर वर्मा, भानपुरा मंडी के पूर्व अध्यक्ष रामनारायण चोहान आदि थे। अतिथियों ने सामाजिक कार्यों में सक्रिय इतिहारकार, लेखक व सेवानिवृत प्राचार्य श्यामलाल बोराना (पिपलिया स्टेशन) वल्लभ देवड़ा का प्रतीक चिन्ह, शील्ड व दुशाले से सम्मान किया।
——
*हर्षोल्लास से मना महावीर जन्मोत्सव*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पर्युषण पर्व के दौरान यहां विमलनाथ जैन मंदिर में महावीर जन्मोत्सव मनाया। मुम्बई से आए स्वाध्यायी ऋषभभाई ने जैसे ही कल्पसूत्र के वाचन में महावीर जन्म की घोषणा की, पूरा परिसर में समाजजनों ने नाचते-गाते जयकारे लगाए। संघ अध्यक्ष अशोक कुमठ ने बताया प्रातः 10 बजे कुमठ आराधना भवन में व्याख्यान प्रारंभ हुए, चोदह स्वप्न के चढावे बोले गए, जिसमें लक्ष्मीजी के चढ़ावे का लाभ पारस, ललित सकलेचा परिवार ने लिया। पालनेजी के चढ़ावे की बोली का लाभ प्रकाश जैन (नारायणगढ़) ने लिया। भगवान की आरती, मंगल दीपक के बाद सकल संघ बैंड-बाजों के साथ नगर भ्रमण करता हुआ लाभार्थी परिवार के निवास पहंुचा। संचालन वीरेन्द्र राणावत ने किया। आभार अमृतलाल चोधरी ने माना।
—–
*महिला चोपाल सम्पन्न*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। गांव लूनाहेड़ा में जनसेवा मित्र की ओर से महिला चोपाल का आयोजन किया। नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल के सिद्धार्थसिंह चोहान ने महिलाओं को गैस सिलेण्डर, लाडली बहना, आवास योजना सहित शासन की योजनाओं की जानकारी दी व केलेण्डर का वितरण किया। सरपंच ईश्वरलाल धनगर, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिलाएं व जनसेवा मित्र उपस्थित रहे।
——
अभद्र व्यवहार करने वाले टीआई पर कार्रवाई नही हुई तो उंट व भेड़ लेकर एसपी कार्यालय का घेराव करेंगा रेबारी समाज
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। रेबारी समाज ने अभद्र व्यवहार करने वाले सुवासरा टीआई पर कार्रवाई नही होने व थाने से नही हटाए जाने पर उंट व भेड़ों के साथ मंदसौर एसपी कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी है। रेबारी समाज प्रदेशाध्यक्ष सौरभसिंह मकवाना, जिलाध्यक्ष दिनेश रेबारी, पुष्कर रेबारी, रामा रेबारी, हीरालाल रेबारी ढ़ाणी आदि ने बताया कि सुवासरा थाना क्षेत्र के गांव रावतखेड़ा में मानसिक रुप से कमजोर रेबारी समाज की युवती को 9 अगस्त 2023 को एक व्यक्ति भगा ले गया। युवती घर साथ में 3 तोला सोना व 2 किलो चांदी की रकमें भी ले गई थी। बालिका के पिता ने इस संबंध में सुवासरा थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन वहां थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय, एएसआई लक्ष्मणसिंह डोडियार, हेड राजेश सूर्यवंशी आदि ने मिलकर युवती भगा ले जाने वाले का सहयोग किया, जेवर भी नही दिलवाए वहीं परिजनों को थाने पर भगा दिया। इस संबंध में रेबारी समाज ने मंदसौर कलेक्टर, एसपी, सुवासरा एसडीएम, तहसीलदार को भी ज्ञापन दिया। लेकिन अभी तक थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई नही हुई। समाजजनों ने चेतावनी दी कि अगर थाना प्रभारी को तत्काल हटाकर कार्रवाई की जाए अन्यथा 10 दिन बाद समाजजन उंट व भेड़ लेकर मंदसौर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे।
——-
*करंट से युवक की मौत*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। गांव काचरिया कदमाला में करंट लगने एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर 12 बजे करीब भुवानीशंकर दमामी (30) घर में रखे डीजे बाहर निकाल रहा था, इसी दौरान बड़ी लाइन से करंट लगने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। नारायणगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम किया।
——-
मूर्ति लगाने की बात पर भीडे मेघवाल समाज व नायक समाज के लोग,
पुलिस ने शांत कराया मामला, बाद में हो गया समझौता
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। गांव मुन्देड़ी में मूर्ति लगाने की बात पर दो समाज के लोग आपस में भीड़ गए, मामला हाथापाई तक पहंुच गया। सूचना पर पुलिस पहंुची व विवाद शांत कराया। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। जानकारी के अनुसार गांव मुन्देड़ी में खाली पड़ी शासकीय भूमि पर शनिार को नायक समाज के लोगों ने ओटला बनाकर आराध्य देव पाबूजी महाराज की तस्वीर रख दी। इससे मेघवाल समाज के लोग आक्रोशित हो गए, मेघवाल समाज के लोगों का कहना था कि उक्त भूमि पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग कर रखी है। दोनो पक्षों के लोगों के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई। सूचना पर मल्हारगढ़ एसडीओपी रघु केसरी, तहसीलदार ब्रजेश मालवीय सहित पिपलिया, नारायणगढ़, मल्हारगढ़ के थाना प्रभारी जाप्ते के गांव पहंुचे व विवाद शांत कराया। व तस्वीर रखने के लिए बनाए गए चबूतरे को भी हटाया। बाद में दोनों पक्षों के बीच आधी-आधी जमीन पर प्रतिमा लगाने की बात पर समझौता हो गया।
प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है:- एसडीओपी रघु केसरी का कहना है दो पक्षों के बीच विवाद की की सूचना के बाद मौके पहंुच विवाद शांत कराया है, दोनों के बीच आपसी समझौता हो गया है। विवाद करने पर दोनों पक्षों के लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
—–
*27 हजार क्ंिवटल में बिका लहसुन का एक ढ़ेर*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। 11 दिनों बाद शनिवार को कृषि उपज मंडी में में लहसुन का एक ढेर 27 हजार रुपए क्ंिवटल में बिका। नीलामी के दौरान जेके टेªडर्स फर्म ने बडनगर क्षेत्र के किसान हरिसिंह के एक ढेर की बोली 27002 रुपए प्रति क्ंिवटल के मान से लगाई। यह देशी अमलेठा लहसुन थी, जो साफ-सुथरी थी।
—–
*मंडी कर्मियों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध, हडताल पर रहे*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। 3 वर्षों से लंबित मांगों का निराकरण नही होने पर संयुक्त संघर्ष मोर्चा मप्र मंडी बोर्ड के आव्ह्ान पर पिपलिया कृषि उपज मंडी के कर्मचारियों ने शनिवार को काली पट्टी बांधकर विरोध किया। कर्मचारियों ने कलेक्टर व मंडी भारसाधक अधिकारी दिए ज्ञापन पत्र में बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 4 अगस्त 2023 को मांगों के निराकरण की मांग की। समस्याओं का निराकरण नही होने पर 18 सितम्बर से मंडी में काम-काज बन्द रख समस्त कर्मचारी हड़ताल पर रहें।
—–
*घर का ताला तोड़कर चोरी की कृषि उपज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। गांव सेमली में चोर ताला तोड़कर कृषि उपज चोरी कर ले गए। किसान ने पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराई। भरत पिता रंगलाल पाटीदार ने पिपलिया थाने पर शिकायत दर्ज कर बताया कि ग्राम पंचायत भवन के पास गली में स्थित मकान का ताला तोड़कर चोर, 5 बोरी लहसुन व एक क्विंटल जौ (जव) चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला जांच में लिया।
—–
*पेरोल से फरार आरोपी पिस्टल के साथ धराया*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पेरोल से फरार तस्कर को पुलिस ने पिस्टल के साथ पकड़ा। जानकारी के अनुसार नारायणगढ़ थानान्तर्गत गांव लिम्बावास निवासी श्याम उर्फ सावन (45) पिता प्रेमसिंह सिसोदिया सुवासरा थाना क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट के मामले में 2014 में पेरोल पर छूटा था। जो 10 वर्षों से फरार चल रहा था। नारायणगढ़ पुलिस ने आरोपी को एक देशी पिस्टल मय 2 जिन्दा राउण्ड के साथ पकड़ा।
—–
*कुए से विद्युत मोटर चोरी*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। कुए में लगी विद्युत मोटर चोरी का सिलसिला जारी है। नापाखेड़ा निवासी जुझारसिंह पिता मोतीसिंह डांगी ने नारायणगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि कुए में लगी 3 हार्स पावर की विद्युत मोटर चोरी हो गई। इसकी शिकायत थाने पर भी दर्ज कराई है। किसान ने बताया पिछले 3 वर्षों से लगातार चोर 3 विद्युत मोटर चोरी कर ले गए, थाने पर हर बार शिकायत की जाती है, लेकिन पुलिस ने कभी मोटर चोरी करने वाले को नही पकड़ा।
—–
*घंटों बिजली बन्द, ग्रामीण परेशान*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। ग्रामीण क्षेत्र में फाल्ट होने से घंटों बिजली बन्द रखी जा रही है। गांव गोगरपुरा, बरखेड़ा जयसिंह, बदरल, मुण्डकोषा आदि गांव में दिन-रात घंटों बिजली बन्द हो रही है। ग्रामीण सागरसिंह, लालसिंह, भारतसिंह, प्रहलादसिंह, सुरेश आदि ने बताया बालागुढ़ा विद्युत वितरण कंपनी की उदासीनता के कारण ग्रामीणजन परेशान है, फाल्ट बताकर मेन्टनेस के नाम पर घंटों अघोषित कटौती की जा रही है।
—-
*बादाम, मेवे, इलायची व लोंग से की विशेष आंगीरचना*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। यहां विमलनाथ जैन मंदिर में प्रतिदिन भगवान की विशेष आंगी रचना की जा रही है। गुरुवार को भगवान विमलनाथ की बादाम, सूखे मेवे, इलायची व लोंग से विशेष आंगीरचना की गई। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
—
*कल्पसूत्र के साथ निकला चल समारोह*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पर्युषण पर्व के तीसरे दिन यहां विमलनाथ जैन मंदिर से कल्पसूत्र के साथ चल समारोह निकला। संघ अध्यक्ष अशोक कुमठ ने बताया प्रातः 9.30 बजे मुम्बई से आए स्वाध्यायी वृषभभाई, हार्दिकभाई व भव्यभाई ने श्रावक के कर्त्तव्यों को समझाया। 10.30 पर कल्पसूत्र वोहराने व ज्ञान पूजा के चढ़ावे बोले गए। कल्पसूत्र वोहराने का लाभ राजेन्द्र भंडारी परिवार ने लिया। संघ के साथ कल्पसूत्र को लेकर चल समारोह निकला जो नगर भ्रमण कर लाभार्थी के निवास पहंुचा, रात्रि को कल्पसूत्र की भव्य भक्ति आराधना हुई।
—
*तेली, साहू समाज मप्र के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत्*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की उदयपुर बैठक में शामिल होने के बाद भोपाल जाते समय मप्र के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अशोक साहू का मंदसौर में समाजजनों ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत् किया। इस अवसर पर जनपद सदस्य विकास दशोरा, निर्मला राठौर व जीवन साहू जग्गाखेडी, विनोद राठौर सेमली चन्द्रावत, ललित साहू मिर्जापुरा आदि समाजजन उपस्थित थे।
—-
*अवैध शराब के साथ पकड़ा*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी। नाहरगढ़ पुलिस ने 45 क्वार्टर के साथ बासाखेड़ी निवासी नवीन पिता मदनलाल चोहान को, झारड़ा चोकी पुलिस ने 21 क्वार्टर के साथ अडमालिया निवासी अनिल पिता राजमल कछावा को, नारायणगढ़ पुलिस ने 8 क्वार्टर के साथ डोरवाड़ा निवासी मनोहरसिंह पिता बहादूरसिंह सौंधिया को पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट मेें केस दर्ज किया।
—–
*पति ने पत्नी को पीटा*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पति ने पत्नी को पीटा, पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। कोट पिपलिया निवासी हीना बी (29) पति मुबारिक शाह ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि बीती रात्रि 8 बजे शराब पीकर पति मुबारिक ने गाली-गलौज की व मारपीट की और बोला कि रिश्तेदारों से मोबाइल पर बात की तो जान से मार दंूगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया।
—
*घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। बोतलगंज निवासी फिरोज न्यायगर ने पिपलिया थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि बीती रात्रि मेरी बाइक (एमपी 14 एनजी 0477) घर के बाहर खड़ी थी, रात्रि में 3 बजे पिता इब्राहिम खान उठे और बाहर गए तो बाइक नही थी। काफी तलाश करने भी बाइक का पता नही चला। पुलिस चोरी का प्रकरण दर्ज किया।
—-
*पिपलिया स्कूल के लिए निकला बालक लापता*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। स्कूल गया शिक्षक का बेटा लापता हो गया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। मगराना शासकीय स्कूल में शिक्षक बादरी निवासी दिनेश सुथार ने बुधवार को नारायणगढ़ थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई कि वह मंदसौर टेªनिंग में गए थे, इस दौरान शासकीय बालक उमावि पिपलिया स्टेशन से मोबाइल पर कॉल आया कि 11 वीं में अध्ययनरत आपका बेटा विशाल (15) परीक्षा देने नही आया। काफी तलाश की लेकिन विशाल नही मिला। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की।
—
*बालिका से छेड़छाड़, प्रकरण दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बालिका से छेड़छाड़ के आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। 15 वर्षीय बालिका ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि गांव टिडवास का दीपक उर्फ दिलीप डांगी स्कूल जाति हंू तो पीछा करता है व्हाट्स एप पर भी मेसेज भेजकर परेशान करता है। शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ छेड़छाड का प्रकरण दर्ज किया।
—
*बेटा नही होने पर किया परेशान, पति, सास, ससुर व ननद पर केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बेटा नही होने पर पत्नी को मानसिक रुप से परेशान करने व तलाक दिए बिना दूसरा निकाह करने वाले के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया। रामपुरा निवासी चांदनी कुरेशी ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि उसकी शादी 2014 में कयामपुर निवासी वासीब कुरेशी से हुई थी। दो लड़किया है, लडका नही होने से पति वासीब, सास आबिदा, ससुर हुसेन, ननद जेबा मुझे परेशान करते थे व मारपीट करते थे। 14 सितम्बर 2021 को मारपट कर मुझे घर से निकाल दिया था। मैं पिता के यहां रामपुरा चली गई थी। इस बीच मुझे पता चला कि पति ने मुझे तलाक दिए बिना निकाह भी कर लिया है, जिसकी छायाप्रति भी मुझे भिजवाई। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति, सास, ससुर व ननद के खिलाफ केस दर्ज किया।
—
*अवैध शराब के साथ चार को पकड़ा*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस अवैध शराब के साथ आरोपियों को पकड़ा। नाहरगढ़ पुलिस ने 17 लिटर हाथ भट्टी शराब के साथ खटीक मोहल्ला निवासी भंवरलाल पिता भुवान खटीक को, पिपलिया पुलिस ने 20 क्वार्टर शराब के साथ ढ़िकनिया निवासी करणसिंह पिता भंवरसिंह राजपूत को, मल्हारगढ़ पुलिस ने 60 क्वार्टर के साथ बरखेड़ापंथ निवासी सुनील पिता दिनेश बावरी को, नारायणगढ़ पुलिस ने 18 क्वार्टर के साथ अरनिया जटिया निवासी बद्रीलाल पिता भेरुलाल चोधरी अरनिया जटिया को पकड़ा। आरोपियों पर आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया।
—-
*दुर्घटना में घायल युवक की मौत*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। दुर्घटना में घायल युवक ने इलाज के दौरान उदयपुर में दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार 11 सितम्बर को रात्रि में झोपड़ पट्टी निवासी राहुल (22) पिता बालूराम मेघवाल गुड़भेली टर्न पर दुर्घटनाग्रस्त बाइक के पास घायल अवस्था में मिला। सुबह सूचना पर एबूलेंस से घायल को पिपलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के बाद मंदसौर भर्ती कराया, जहां से घायल को उदयपुर रेफर कर दिया था। बुधवार को इलाज के दौरान राहुल ने दम तोड़ दिया।
—-
*जल्दी निकलने में सिर पर गिरा रेलवे का इलेक्ट्रॉनिक गेट, युवक घायल*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पिपलिया रेलवे फाटक बंद होने के दौरान जल्दी निकलने में फाटक के लोहे का गेट सिर पर गिरने से बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार पिपलियापंथ हाल मुकाम झोपड़ पट्टी पिपलिया निवासी सलीम (25) पिता शफी बाइक से चोपाटी की ओ जा रहा था। इसी दौरान पिपलिया गेट क्रमांक 141 रेलवे फाटक पर गाड़ी के आने से पूर्व गेटमेन ने गेट को बन्द करने के लिए सायरन बजाया। सलीम ने इस दौरान जल्दी निकलने का प्रयास किया तो लोहे का इलेक्ट्रानिक गेट सिर पर गिर गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल को मंदसौर भर्ती कराया है।
—–
*सौतेली मां व बहन की हत्या के मामले मृतक के खिलाफ केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। टीलाखेड़ा में हुए हत्याकांड के मामले में पुलिस ने सौतेली मां व बहन की हत्या करने के बाद छत से कूदे विनोद माली के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। जिसमें विनोद द्वारा सुनीता से विवाद करने व बाद में हत्या करने की बात सामने आई। जानकारी के अनुसार 12 सितम्बर को टीलाखेड़ा में सुनीता माली (35) का शव रक्तरंजित हालत में व बेटी हिमांशी (7) का शव गेलरी में मिला था। वहीं घर की दूसरी मंजिल से कूदे विनोद पिता किशोर माली को अस्पताल ले जाने के बाद मृत घोषित कर दिया। चोकी प्रभारी अभिषेक बोरासी ने बताया कि विवेचना एवं किशोर माली ने बयान में बताया कि मैंने पत्नी के निधन के बाद सुनेल निवासी सुनीता से नातरा विवाह किया था। लेकिन मेरे पहले वाली पत्नी का लड़का विनोद खाना बनाने व छोटी-छोटी बात पर विवाद करता था। 11 सितम्बर की शाम को भी विनोद ने सुनीतिा के साथ सब्जी मंडी में आकर विवाद किया था। घटना दिनांक 12 सितम्बर को मेरी पहले वाली पत्नी की दोनों लड़किया 7 से 7.30 बजे करीब चाय लेकर सब्जी मंडी आ गई थी। लेकिन मैं प्रातः 8.30 बजे घर गया तो दरवाजा बन्द था। इसी दौरान विनोद ने दोनों की हत्या की व छत से कूद गया, जिसकी भी मौत हो गई। विवेचना के बाद पुलिस ने विनोद के खिलाफ धारा 302 में हत्या का केस दर्ज किया। चोकी प्रभारी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद अन्य तथ्यों पर भी जांच होगी।
—–
*गंगोत्री से रामेश्वर तक पैदल जा रहे कावडयात्री का पिपलिया में सम्मान*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मंदिरों में वीआईपी कल्चर बन्द हो इसको लेकर गंगोत्री गौमुख से रामेश्वरम तक 3600 किलोमीटर पैदल कावड़ लेकर निकले युवक का पिपलिया पहंुचने पर नगरवासियों व गणमान्य नागरिकों ने स्वागत् किया। जानकारी के अनुसार हरियाणा के हिसार के सातरोड निवासी अजय मलिक ने 15 अगस्तत को यह यात्रा शुरु की थी। गांव में भोलेनाथ मंदिर में अभिषेक करने के बाद युवक प्रतिदिन 50 किलोमीटर यात्रा करता है। अजय का यात्रा के पीछे उद्देश्य भोलेनाथ की भक्ति व इच्छा मंदिरों में वीआईपी कल्चर का बन्द होना। अजय का कहना है वीआईपी लोग कई मंदिरों में पैसा देकर तत्काल दर्शन करते है और आम भक्त घंटों मंदिरों में खड़े रहते है। अजय मलिक ने बताया वह पत्नी और तीन साल के बेटे के साथ 8 हजार किमी का बाइक पर इंडिया टूर भी कर चुका है। पिपलिया पहंुचने पर गोपाल इंजीनियरिंग पर अजय मलिक का स्वर्णकार समाज अध्यक्ष मुकेश सोनी, किशन सोनी, महेश सोनी, संदीप सोनी व लौहार समाज के वरिष्ठ जगदीश लोहार, गोविन्द लोहार, लालू लोहार आदि ने पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया।
—
*धार्मिक ग्रन्थ हमें सही दिशा दिखाने का काम करते है – डा. पुरोहित*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। धार्मिक ग्रन्थ हमें सही दिशा दिखाने का काम करते हैं। ऐसे महान ग्रन्थों का अध्ययन कर भारत को नई दिशा देने वाले एवं ग्रन्थों की रचना करने वाले महर्षि अरविन्द के जन्मवर्ष सार्धशती कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। यह बात मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की ओर से आयोजित महर्षि अरविंद की जंयती के कार्यक्रम में शासकीय नर्सिंग कॉलेज मंदसौर में सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व प्राचार्य क्षीतिज पुरोहीत ने कही। पुरोहित ने कहा महर्षि अरविंद ने भारतीय संस्कृति, ग्रंन्थ 4 वेद, 108 उपनिषेदों का गहन अध्ययन किया हैं। साथ ही उन्होंने भारतीय संस्कृति को एक दिशा देने का काम किया है। आज भी पांडुचेरी में उनके द्वारा लिखे ग्रन्थ मोजूद हैं। पुरोहित ने कहा अनुशासन जबरन नहीं लाया जा सकता हैं। यह निरंतर ग्रन्थो एवं मार्गदर्शन से ही संभव है। शासकीय नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य बसंती मसीह ने कहा हमें अपने जीवन का सतत मूल्याकंन करना चाहिए, जिससे जीवन को सही दिशा मिलती हैं। सामाजिक क्षेत्र में महर्षि अरविंद के योगदान को भूलाया नहीं जा सकता है। हमें आपस में प्रेम के साथ रहना चाहिए। जिला समन्वयक तृप्ती बैरागी ने कहा महर्षि अरविंद ने मनुष्य को एक सकारात्मक दिशा दी हैं। अतिथियों का परिचय, स्वागत ब्लाक समन्वयक नारायणसिंह निनामा, अर्चना भट्ट ने किया, स्नेह यात्रा में सहयोग करने वाले परामर्शदाता हेमंत गौड, हरिओम गंधर्व, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि दिनेश सोलंकी, मंजू भावसार, इंद्रजीत भट्ट व ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारियो को प्रमाण पत्र प्रदान किए। संचालन इन्द्रजीत भट्ट ने किया एवं आभार जिला समन्वयक तृप्ती बैरागी ने माना।
—–
*अक्षत जैन ने की मासक्षमण तपस्या पूर्ण, संस्थाओं ने किया बहुमान*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। जैन समाज के 23 वर्षीय युवक अक्षत जैन (राज) ने मासक्षमण (31उपवास) की तपस्या पूर्ण की। सिर्फ गर्म जल पर आधारित होकर इतनी कम उम्र मंे मासक्षमण जैसी कठोर तपस्या पूर्ण करने पर परिवारजनों ने कल्याणसागर जैन तीर्थ पर तपोत्सव का आयोजन किया। जिसमें नगर की विभिन्न संस्थाओ नपे अभिनन्दन पत्र, शॉल, श्रीफल से तपस्वी का बहुमान किया। आयोजन में अतिथि साधुमार्गीय जैन संघ के अध्यक्ष मनोहरलाल जैन, मंत्री पारसमलजी भंडारी, समता युवा संघ, महिला मण्डल, बहुमण्डल, जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप, लायन्स शक्ति पिपलिया के सदस्य उपस्थित रहे। अभा साधुमार्गीय जैन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्रजी गाँधी, नीमच संघ अध्यक्ष शौकीनजी मूणत, मंत्री अशोकजी मोगरा, कन्हैयालाल कांठेड, अनुराग नलवाया, आशीष कांठेड, प्रतापगढ़ के सुरेंद्र बोरदिया, मंदसौर के मनोज भाचावत, निर्विकार रातड़िया, पत्रकार रमेश तेलकार आदि ने तपस्वी का बहुमान किया।
—–
पिपलिया में फिजियोथेरेपी सेन्टर का शुभारंभ
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। महावीर इंटर नेशनल संस्था की ओर से पिपलिया नगर में फिजियोथेरेपी सेन्टर का शुभारंभ किया गया। संस्थापक अध्यक्ष वीरेन्द्र राणावत ने बताया कि क्षेत्र में बीमार व पीड़ितों के लिए मनासा मार्ग गांधी चौराहे के पास सज्जन मार्केट में न्यूनतम शुल्क पर यह सुविधा चालू कर दी गई है।
——
तेलकार न्यूज एजेन्सी, पिपलिया स्टेशन, जिला मंदसौर, मप्र