मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 19 सितम्‍बर 2023

***********************

वातावरण को प्रदूषण से मुक्त करने हेतु  क्रिशा ने घर पर मिट्टी से बनाई गणेश जी की प्रतिमा 
मंदसौर, स्कूलों में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का कार्य भी इन दिनों चल रहा है जिसके परिणाम अब सामने आने लगे हैं नन्हे मुन्ने बच्चे स्कूलों में दी जा रही अच्छी शिक्षा के परिणाम स्वरूप  त्योहार अच्छे से सेलिब्रेट करते हैं.I डेक्सटर ग्लोबल स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा पांचवी की छात्रा कुमारी क्रिशा  नरेंद्र अग्रवाल ने घर पर भगवान गणेश जी की मूर्ति तैयार कर वातावरण को प्रदूषित होने से बचाने में अहम  भूमिका निभाई है I
  क्रिशा ने मिट्टी एवं कागज के मिश्रण से  दो दिनों में भगवान गणेश जी की प्रतिमा को अपने हाथों से तैयार किया और उस प्रतिमा पर आकर्षक रंग-बिरंगे कलर उकेरे I क्रिशा बताती है  कि हमको स्कुल में पढ़ाई के साथ- साथ काफी अच्छे  तरीके से सभी त्योहार मनाने की शिक्षा दी जाती हैं.I उसका कहना है कि प्लास्टर आफ़ पेरिस की मूर्तियां कहीं ना कहीं हमारी नदियों एवं तालाबों  को प्रदूषित करती है इसलिए हमें अपने घरों पर मिट्टी एवं  गोबर से निर्मित गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करना चाहिए , I गौशालाओं में भी  गोबर से निर्मित प्रतिमाएं मिल रही है बाजारों में भी मिट्टी की प्रतिमाएं मिल रही है और नहीं तो घर पर बहुत आसानी से प्रतिमा बन सकती हैं.I क्रिशा ने बताया कि घर पर गणेश जी की प्रतिमा बनाने के लिए  उसको स्कूल शिक्षकों के अलावा विशेषकर दादी एवं मम्मी ने भी प्रेरित किया है, I
========================

तेरा तुझको अर्पण, क्या लगे मेरा, प्रजातंत्र में जनता ही मालिक : वित्त मंत्री श्री देवड़ा
सबसे बड़ा हेल्थ कार्ड आयुष्मान कार्ड है : विधायक श्री सिसोदिया
वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने 11 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया

मंदसौर 18 सितम्बर 23/ वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेशशासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने 11 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। ग्राम घटावदा में 3 करोड 3लाख 26 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले घटावदा से बल्केश्वर महादेव मंदिर तक सड़क निर्माण कार्यका भूमि पूजन किया। ग्राम कित्‍तुखेड़ी में 6 करोड़ 86 लाख 37 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वालीलोढ़ाखेड़ा फंटा से कित्‍तुखेड़ी मार्ग का भूमि पूजन किया। मल्हारगढ़ में 1 करोड़ 31 लाख से निर्मित होने वालेअनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भवन मल्हारगढ़ का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर विधायक श्री यशपाल
सिंह सिसोदिया, जनपद पंचायत अध्‍यक्ष श्री बंसत शर्मा, स्‍थानिय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, ग्रामीण एवंपत्रकार मौजूद थे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में जनता ही मलिक होती है, सरकार का काम जनता के आंसूपोछना, विकास के काम करना और योजना बनाना होता है। इसलिए तेरा तुझको अर्पण, क्या लगे मेरा। सरकार नेसड़कों का जाल बिछाया कर विकास की गंगा बहाई है। सरकार ने सारी समस्याओं का समाधान किया है और यहसरकार का महत्वपूर्ण दायित्व भी है। सरकार 24 घंटे बिजली दे रही है। खेती के लिए भी बिजली मिल रही है।बिना ब्याज के ऋण दिया जा रहा है। एक समय था जब गलियों में कीचड़ हुआ करती थी। अब सारी गलियांकीचड़ मुक्त हो गई है। गांव गांव में स्कूल बना रहे हैं। खुले में लोग रह रहे थे, आज सबको छत मिल रही है। 2024
तक एक भी परिवार ऐसा नहीं रहेगा, जिसके माथे पर छत न हो। उज्जवला गैस कनेक्शन के माध्यम से महिलाओंको धुएं से मुक्ति मिली है। आयुष्मान कार्ड एक मात्र कागज का टुकड़ा नहीं है। यह गारंटी का कार्ड है। जिसमें 5लाख तक का इलाज फ्री में मिल रहा है।
विधायक श्री सिसोदिया द्वारा कहा गया कि आयुष्मान कार्ड सबसे बड़ा हेल्थ कार्ड है। जिसमें बिना पैसेदिए इलाज मिल रहा है। अब तो इलाज के लिए बाहर जाने की भी आवश्यकता नहीं है। 2024 तक मेडिकलकॉलेज भी शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना एवं 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने के लिएभी 17 सितंबर से आवेदन भरने का काम शुरू हो गया है। 35 करोड रुपए की लागत से सीएम राइज स्कूलस्थापित किए जा रहे हैं। आने वाले समय में एमआईटी चौराहे पर फ्लाई ओवर ब्रिज बने इस पर भी कार्य किया
जाएगा।

============================
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में अब बहनों को आवास भी दिया जाएगा : मंत्री श्री डंग
मंदसौर 18 सितंबर 23/ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंगने आज सुवासरा एवं सीतामऊ में करोड़ों रूपये के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। सीतामऊ में 50बिस्तर सिविल अस्पताल का भूमि पूजन किया। सुवासरा में 8 लाख की लागत से निर्मित वार्ड नंबर 10 नवीनअस्पताल में आकस्मिक चिकित्सा कक्ष का लोकार्पण किया। 3 लाख 50 हजार से निर्मित आंगनवाड़ी भवन मेंरिपेयरिंग कार्य का लोकार्पण किया। 53 लाख रुपए से निर्मित होने वाले वार्ड नंबर 1, 2 एवं 15 में सड़क कार्य काभूमि पूजन किया। 5 लाख से निर्मित बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर मंत्री श्री डंग द्वारा कहा गया कि सीखो कमाओ योजना देश की पहली ऐसी योजना है। जिसने युवाओं को सीखने के साथरोजगार भी प्रदान किया। पढ़ाई के पश्चात हर युवा को रोजगार चाहिए। रोजगार के लिए पूरे परिवार को आसरहती है। इससे परिवार भी मजबूत होता है। रोजगार मिलने पर जिंदगी में अधूरापन समाप्त हो जाता है। इसयोजना ने इतिहास रच दिया है। अब मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के माध्यम से बहनों को आवास भीप्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही बहनों को 450 रुपए में अब गैस सिलेंडर भी मिलेगा।

============================लाड़ली बहना आवास योजना में पात्र हितग्राही के आवेदन ऑनलाइन जमा करें : कलेक्टर

साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

मंदसौर 18 सितंबर 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीयसमीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी सीईओ,सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों केआवेदन ऑनलाइन जमा करें। लाड़ली बहना आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों के आवदेन फार्म भरे जा रहेहै। जिसमें पक्की छत वाले मकान है अथवा दो से अधिक कमरों वाले कच्चे मकानों में निवासरत है। मोटरयुक्तचोपहिया वाहन स्वामी हो, परिवार का कोई सदस्य शासकीय सेवा में हो, उसकी मासिक आय 12 हजार याअधिक हो, परिवार का कोई सदस्य आयकरदाता हो, 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि हो एवं 5 एकड़से अधिक असिंचित कृषि भूमि होने पर लाड़ली बहना आवास योजना में ऐसे हितग्राही पात्र नही होंगे। सभीअधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का त्वरित समाधान करें। इसके साथ हीशिकायतों का यथा संभव संतुष्टि पूर्वक निराकरण हो। तेज वर्षा के दौरान अगर पुल पुलिया पर पानी हो तोवहां पर संबंधित विभाग सचेतक लगाए तथा आम नागरिकों को इसके लिए अलर्ट भी करें। बैठक के दौरान को
सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, वन मंडल अधिकारी सहितसभी जिलाधिकारी मौजूद थे।

==========================

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ

मंदसौर 18 सितंबर 23/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रहीहैं। हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देशकी लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कीगरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भीप्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह कीगतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाटबाजार, मेलो, चौराहों पर कीजा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान कामहत्व, लोकतंत्र का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं मेंजागरूकता उत्पन्न हो।

==========================
जिले में अब तक 665.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 18 सितंबर 23/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 665.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकिपिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 22.5 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में45.0 मि.मी., सीतामऊ में 11.4 मि.मी. सुवासरा में 11.2 मि.मी., गरोठ में 7.6 मि.मी., भानपुरा में 14.2मि.मी., मल्हारगढ़ मे 27.0 मि.मी., धुधंड़का में 20 मि.मी., शामगढ़ में 14.4 मि.मी., संजीत में 33.0मि.मी., कयामपुर में 17.3 मि.मी. एवं भावगढ़ में 47 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 637.0 मि.मी., सीतामऊ में 869.4 मि.मी.सुवासरा में 775.7 मि.मी., गरोठ में 457.8 मि.मी., भानपुरा में 501.1 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 721 मि.मी.,

धुधंड़का में 725 मि.मी., शामगढ़ में 620 मि.मी., संजीत में 697 मि.मी., कयामपुर में 638.3 मि.मी. एवंभावगढ़ में 682.5 वास्तविकवर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्‍तरअब तक 1310.07 फीट है।

===================

भारतीय परम्परा को पुर्नजीवित करने का प्रयास सराहनीय- विधायक श्री सिसौदिया
25 सितम्बर को बड़े बालाजी से निकलेगा वेवाणों का सामूहिक भव्य चल समारोह


मन्दसौर। महावीर फतेह करे सेवा संस्था (बालाजी ग्रुप) मंदसौर की पहल पर ढोल ग्यारस उत्सव समिति के तत्वावधान में 25 सितम्बर को वेवाण महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें नगर के सभी वेवाण एक भव्य  चल समारोह एक साथ निकलेगा। जिसको लेकर सर्व समाज की एक वृहद बैठक संत पं.रामकिशोरदासजी, पं. सूर्यप्रकाशजी शर्मा, पं. शिवकरणजी प्रधान के सानिध्य में नगरपालिका सभाग्रह में आयोजित हुई। जिसमें विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, विश्व हिन्दू परिषद के श्री गुरूचरण बग्गा, पूर्व न्यायाधीश श्री आर.एस. चुण्डावत विशेष रूप से उपस्थित थे।
विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि भारतीय परंपरा को पुनर्जीवित रखने के लिये जो यह प्रयास किया जा रहा है उसके लिये बालाजी ग्रुप व सर्वसमाज बधाई की पात्र है। श्री बग्गा ने कहा कि अर्थ के बिना सब व्यर्थ है। इस वृहद आयोजन हेतु सभी सहयोग हेतु आगे आये। पूर्व  न्यायाधीश श्री चुण्डावत ने कहा कि धार्मिक परम्पराएं जीवित  रहे इस हेतु ऐसे आयोजन जरूरी हैं।
आयोजन की रूपरेखा रखते हुए विनय दुबेला ने बताया कि  ढोल ग्यारस उत्सव समिति के तत्वावधान में 25 सितम्बर को वेवाण महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें दोप. 2 बजे नगर के सभी वेवाण पुराने बस स्टेण्ड स्थित बड़े  बालाजी मंदिर पर एकत्र होंगे जहां से एक साथ चल समारोह के रूप में पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचंेगे।
स्वागत उद्बोधन देते हुए बालाजी ग्रुप के जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र मंगल बैरागी ने कहा कि नगर के वेवाण के साथ आकर्षक झांकियों एवं करतब दिखाते अखाड़ों के साथ सामूहिक रूप से वेवाण नगर में निकलेंगे तथा पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचेंगे।
इस अवसर पर समाज प्रमुख विनोद मेहता, पं. दिलीप शर्मा, ब्रजेश जोशी, डॉ. क्षितिज पुरोहित, राजाराम तंवर, पं. अरूण शर्मा, सुरेश भावसार पूर्व पार्षद, रूपनारायण मोदी, सूरजमल गर्ग, मोहनलाल रिछावरा, सत्येन्द्रसिंह सोम, प्रदीप भाटी, रमेशचन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र रामावत, अरविन्द कागला, महेश सौलंकी, शुभम लक्षकार, किशनलाल पंवार, सुनीता भावसार, संगीता जैसवार, शंभुलाल राठौर, दिलीप लक्षकार, आनन्द भाटी, अर्चना कागला, राजेश गुर्जर, लोकेन्द्र भटनागर, जितेन्द्र गेहलोद, कमल कुमार, नवीन वैष्णव, सागर सोनी, रामभरोसे चौहान, प्रेमचंद सिसौदिया, सुरेश बोराना, बंकट हपा, राजेन्द्र चौहान, अरविन्द बोथरा, रोहित कहार, सुरेश जैसवार, गणेश कहार, नितेश बांड, विनोद माली, शेषनारायण माली, विनोद माली, नरेन्द्र पंवार, राकेश बैरागी, रवि सिकलगर, सुनील सिकलीगर, कमल सिकलीगर, मनोज शर्मा, कृष्णा कहार, नरेन्द्रसिंह चोहान, पियुष चौहान, मुकेश राठौर, दीपक राव, शैलेन्द्र रैकवार, विशाल चौहान, अशोक बघेरवाल, हरिराव जाधव, ललित राठौर, गणपत कुमावत, लोकेन्द्र ठाकुर, प्रभु माली, किशोर कुमावत, वासुदेव माली, राहुल दशोरा, प्रहलाद बारोठ, चुन्नीलाल ज्ञानी, बाबूलाल लोहार, राकेश माली, हर्ष चौहान, अविनाश सरसिया, नटवर शर्मा, दपक बैरागी, महावीर कहार, लखन कहान, अभिषेक कोठारी, धनपाल, चेतन सुनार्थी, अनिल मालवीय, अनिल टेलर सोनी आदि उपस्थित थे। संचालन प्रहलाद पिंटू शर्मा ने किया एवं आभार अशोक बघेरवाल ने माना।
========================
मनुष्य रहन सहन, खानपान सुधारें, समय पर सोये और समय पर उठे- श्री पारसमुनिजी

मंदसौर। मानव का रहन सहन व खानपान ही उसके बीमारियों की मुख्य वजह है। जब तक वह अपना रहन सहन, खानपान नहीं  सुधारेगा उसके जीवन में सुधार नहीं आयेगा। मनुष्य के आलस्य की मुख्य वजह है देरी से सोना और देरी से उठना। जब शरीर को पूरा आराम नहीं मिलेगा तो शरीर में आलस्य आयेगा ही, इसलिये समय पर सोये और समय पर उठे। इसी से जीवन में सुधार देखने को मिलेगा।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने शास्त्री कॉलोनी स्थित जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में कहे। आपने सोमवार को पर्युषण पर्व के सप्तम दिवस धर्मसभा में कहा कि रात्रि 10 बजे के पूर्व सो जाओ ओर प्रातः 4 बजे उठ जाओ अपनी इस आदत से आप आलस्य पर विजय पा सकते है लेकिन यदि रात्रि में 2 बजे सायेंगे तो 9 बजे उठेंगे। यही आपकी जीवन चर्चा खराब हो जाती है समय पर सोना और समय पर जागने वाले व्यक्तियों में स्फूर्ति अधिक होत है। सोने के लिये भी रात्रि 10 से 4 बजे तक का ही समय उपयुक्त है। लेकिन देरी से सोने के कारण आप अपनी जीवन चर्या खराब कर देते हो इसमें सुधार लायेंगे तो जीवन में परिवर्तन होगा।
खानपान की शुद्धता रखे-संतश्री ने कहा कि शुद्ध खानपान से ही निरोगी काया रहती है। लेकिन शुद्ध खानपान आजकल मिलना कठिन हो गया है। प्रयास करें कि शुद्ध खानपान का ही उपयोग करे। दूध, घी एवं प्रतिदिन काम आने वाले पदार्थ शुद्ध होने चाहिये।
मौन रहो- पारसमुनिजी म.सा. ने कहा कि जब भी कोई व्यक्ति तुम पर क्रोध करे उस पर मौन रहने का प्रयास करो जब आप मौन रहोगे तो क्रोध करने वाला क्रोध पर शांत हो जायेगा। प्रतिदिन जब आप मौन रहोगे तो क्रोध करने वाला क्रोध कर शांत हो जायेगा। प्रतिदिन जब आप घर पर रहते हो उस समय 15 मिनट मौन रहने की कोशिश करो। आपका मौन ही क्रोध एवं घर के क्लेश को रोकने का सबसे कारगर उपाय है।
धर्मसभा के उपरांत सुंदरलाल शांतिलाल लावरीवाला परिवार, पवनकुमार अरविंद उकावत परिवार, राजेन्द्र तरवेचा परिवार के द्वारा प्रभावना वितरित की गई।
—————–
कल्पसूत्र में प्रभु पार्श्वनाथ व नेमीनाथजी के जीवन वृतान्त को श्रवण कर हर्षित हुए धर्मालुजन
मंदसौर। सोमवार को पर्युषण महापर्व के सप्तम दिवस रूपचांद आराधना भवन चौधरी कॉलोनी में कल्पसूत्र का वाचन किया गया। प.पू. साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. की पावन प्रेरणा से साध्वी श्री मैत्रीपूर्णाश्रजी म.सा. ने कल्पसूत्र के सातवें अध्याय का वाचन करते हुए प्रभु पार्श्वनाथ व प्रभु अरिष्ठनेमी (नेमीनाथजी) का जन्म वृतान्त श्रवण कराया। बड़ी संख्या में उपस्थित श्रावक श्राविकाओं को साध्वी श्री मैत्रीपूर्णाश्रजी म.सा. ने दोनों तीर्थंकरों का जन्म वृतांत श्रवण कराते हुए कहा कि सभी 24 तीर्थंकरों के पांच कल्याणक होते है। चवर, जन्म, दीक्षा, केवल ज्ञान मोक्ष कल्याण। सभी तीर्थंकरों ने भगवान आदिनाथ को छोड़ सभी ने पंच मुष्ठि केश लोच किया। प्रभु पार्श्वनाथ व नेमीनाथजी का पूरा जीवन प्रेरणादायी है। पार्श्वनाथजी ने क्षमा का गुण हमें अंगीकार क रना चाहिये। उन्होनंे कुमठ के जीव के साथ ही कई जन्मों से शत्रुता चली आ रही थी। उसे भी क्षमा किया और कई उपसर्ग सहने के बाद भी सहनशीलता नहीं छोड़ी। इसी प्रकार नेमीनाथजी जो कि श्री कृष्ण के चचेरे र्भइा थे उन्होनं जीवों के पति करूणा के कारण अपने विवाह में भोजन हेतु लाये गये पशु को अभयदान दिया और विवाह नहीं करते हुए दीक्षा ली। अपने जीवन में नेमीनाथजी ने जो दया करूणा का संदेश दिया है उसे हम समझे। प्रभु नेमीनाथजी व पार्श्वनाथजी ने कई साधु साध्वियों के साथ अहिंसा, दया, करूणा का संदेश देते हुए मोक्ष को पाया।
धर्मसभा के पूर्व स्नात्र पूजा व प्रक्षाल पूजा का धर्मसभा मनोजकुमार आकाशकुमार जैन राकेश इंडस्ट्री ने लिया। धर्मसभा के पश्चात लक्ष्मीलाल भण्डारी परिवार के द्वारा प्रभावना वितरित की गई। आयम्बिल कराने का लाभ सोहनलाल सुराना परिवार ने लिया।
=========================
अनंत चतुर्दशी पर्व भव्य नयनाभिराम झांकी व अखाड़ा निकालने को लेकर श्रीराम गणेशोत्सव समिति रामटेकरी युवा मित्र मंडल की कार्ययोजना बैठक संपन्न हुई

मंदसौर । भारत त्योहारों का देश है हर उत्सव की अपनी एक अलग परंपरा है उन परंपराओं में श्री गणेश चतुर्थी,अनंत चतुर्दशी का अपना एक अलग महत्व है जिसे क्या बच्चे,युवा,बुजुर्ग, महिला सभी धूमधाम से मनाते हैं ऐसे ही अनंत चतुर्दशी गणपति विसर्जन के दिवस लगातार नोवे वर्ष में श्रीराम गणेशोत्सव समिति रामटेकरी युवा मित्र मंडल भव्य नयनाभिराम झांकी,व अखाड़ा नगर के चल समारोह के रूप में निकालेगा।
उक्त आयोजन की भव्यता से संपन्न करने के लिए समिति की आवश्यक कार्ययोजना बैठक रविवार को मनवार गार्डन – रेस्टोरेंट पर संपन हुई जिसमे समिति से जुड़े सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ जनों ने अपने अपने महत्वपूर्ण सुझाव समिति को प्रदान किए ।
सभी सुझावों को स्वीकार कर समिति ने यह निर्णय लिया की इस वर्ष भी अनंत चतुर्दर्शी की झांकी का आयोजन नगर में भव्यतम रूप से नगर की जनता के बीच धार्मिक रीति नीति के अनुसार किया जाएगा। बैठक में बड़ी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
==================
‘‘गांव चले सेवा करें’’ के अंतर्गत लॉयन्स गोल्ड ने ग्राम डोराना में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
211 का नेत्र परीक्षण हुआ, 22 हुए मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित

मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड द्वारा प्रांतपाल लायन संजीव जैन के  प्रान्तीय सात सितारा कार्यक्रमों में  ‘‘गाँव चले सेवा करें’’ के अंतर्गत ग्राम डोराना में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र में लगातार निःशुल्क शिविर का आयोजन नियमित रुप से कर रहा है।ग्राम डोराना के स्वास्थ्य शिविर के  अंतर्गत 211 नागरिकों की नेत्र जांच श्री लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय की विशेषज्ञ टीम द्वारा की गई । अनुयोग हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर की पैरामेडिकल टीम द्वारा 203 नागरिकों के शुगर जांच,रक्तचाप की गई ,22  नागरिकों को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया।दाँत रोग विशेषज्ञ डॉ मंसूरी ने 148 नागरिकों की जांच कर परामर्श दिया।इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को 160 भोजन के पैकेट श्री रोहित सुरेश सोमानी की ओर से वितरित किये गए इस अवसर पर लायंस गोल्ड अध्यक्ष लायन राजकुमार पारीख, लायन विजय पलोड़ लायन सुरेश सोमानी,शुभम सोलंकी,पंकज सोलंकी, शिविर संयोजक शुभम मेडिकल के संचालक डॉ विष्णुलाल सोलंकी,ग्राम पंचायत सदस्य,वार्ड वासी बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया आभार सचिव संदीप जैन ने माना।
================================
भारतीय मजदूर संघ ने विश्वकर्मा जयन्ती मनाई


मन्दसौर। भारतीय मजदूर संघ जिला मन्दसौर द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान् विश्वकर्मा जी की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई । वरिष्ठ नागरिक सदन दयामन्दिर रोड मन्दसौर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने की ।
इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष व भारतीय मजदूर संघ जिला उपाध्यक्ष प्रदीप झा, कोषाध्यक्ष श्रीमति बबीतासिंह चौहान, ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता एव सहायिका संघ जिलाध्यक्ष श्रीमति गायत्री बैरागी, विशेष आमन्त्रित सदस्य अशोक रामावत, चन्द्रकान्त शर्मा, राज्य कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष दिनेश पंवार, रामभरोसे चौहान, सेवानिवृत्त एव पेन्शनर नागरिक महासंघ के कार्यालय मंत्री विष्णुलाल भदानिया उपस्थित थे ।
एक कार्यक्रम भगवान् विश्वकर्मा जी पूजन व सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन  भारतीय मजदूर ने बिजली कर्मचारी महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में चम्बल कालोनी ने भी आयोजित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता बिजली कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष व भारतीय मजदूर संघ जिला उपाध्यक्ष गोपाल जामलिया ने की ।
इस कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ विशेष आमन्त्रित सदस्य एवं असंगठित कामगार कल्याण मंडल के सदस्य अशोक रामावत, विशेष आमन्त्रित सदस्य चन्द्रकान्त शर्मा, बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश सचिव महेन्द्र मोड,  कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश पाण्डे,नरेन्द्र पाटीदार,  भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, विध्युत  कामगार सहकारी साख संस्था मर्यादित मन्दसौर के उपाध्यक्ष द्वारकेश जोशी, डायरेक्टर यदुकिशोर व्यास,प्रबंधक पारसमल जैन, मनोज बसेर, लक्की सिंह भदौरिया,रामप्रसाद आर्य, संदीप सिंह शक्तावत, कुमारी रीना सोमकुंवर, गोपालदास बैरागी, ओमप्रकाश,राजेन्द्र शर्मा, अनिल जाट, रमेश मालवीय, श्यामलाल मालवीय,ओमप्रकाश तनान,  रामचन्द्र राठौर, दशरथ पाटीदार, सुरेश जाटव,रामकुमार चौहान, छगनलाल, तेजराम कावरे,पवन पाटीदार, नरुलाल चढ़ावत,असफाक हुसैन,शिवशंकर शर्मा, बबलू पाटिदार, आदि कर्मचारी कार्यकर्ता उपस्थित थे । सभी ने भगवान् विश्वकर्मा जी का पूजन किया,व सुन्दरकाण्ड पाठ का धर्म लाभ लिया। यह जानकारी भारतीय मजदूर संघ कार्यकारिणी सदस्य भूपेश पाण्डे ने दी।
=======================

परम्परा बनाएं रखी,पिता की गैरमौजूदगी में पुत्र सलभ बंसल ने वात्सल्य धाम की वृद्ध महिला का विधि विधान से किया अंतिम संस्कार

मुखाग्नि सलभ बंसल ने दी,रेडक्रॉस पदाधिकारी और वात्सल्य धामजन भी रहे मौजूद

मंदसौर। वात्सल्य धाम मे रहने वाली एक वृद्ध महिला सुशीला बाई पति शांतिलाल लुहार उम्र 65 वर्ष की आज सुबह 10 बजे मृत्यु हो गई जिसकी जानकारी वात्सल्य धाम की प्रियंका राजोरा ने मुझे दी जबकि हमेशा मेरे पिताजी सुनील बंसल,निर्धन,निराश्रित,का अंतिम संस्कार विधि विधान से करते है लेकिन अभी उनका अहमदाबाद मे हृदय का उपचार जारी है उनकी गेर मौजूदगी में मैने वृद्ध महिला का अंतिम संस्कार करने की इच्छा जाहिर की,जिसके बाद मैने नगरपालिका के जाकिर भाई को शव वाहन के लिए फोन लगाया और शव वाहन को वात्सल्य धाम भेजने के लिया कहा और मे अपने साथ (पत्रकार) आशीष चावड़ा,और मेरे मित्र आयुष के साथ अंतिम संस्कार की सभी सामग्री को लेकर वात्सल्य धाम पहुंचा,वात्सल्य धाम से शव वाहन के द्वारा महिला को शिवना नदी स्थित मुक्तिधाम लेकर पहुंचा जहा पहले से वृद्ध महिला के शव का आने का इंतजार कर रहे रेडक्रॉस कोषाध्यक्ष (पत्रकार) राहुल सोनी,वात्सल्य धाम प्रभारी राजेश नामदेव,रेडक्रॉस डायरेक्टर डॉ प्रीतिपालसिंह राणा,पूर्व पार्षद सुरेश भावसार,समाजसेवी शैलेन्द्र माथुर मौजूद थे जहा पर सभी ने महिला का मेरे साथ मिलकर अंतिम संस्कार विधि विधान से करवाया,इस कार्य को करवाने मे शव वाहन चालक जसवंत भाई,वात्सल्य धाम सिस्टर कृष्णा बैरागी,वात्सल्य धाम वृद्ध रमेश बैरागी भी पूरे समय मोजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}