धर्म करने से धन की प्राप्ति होती है- श्री श्याम सुंदर महाराज
*************************
श्री रामेश्वर धाम में 1008 श्यामसुंदर जी बापू साहब रामेश्वरम धर्म करने से धन की प्राप्ति होती है दान करने से पुण्य मिलता है उक्त उद्गागर श्री 1008 श्यामसुंदर जी महाराज के मुखारविंद से कथा के दौरान सभी भक्तों को बताया गया कि धर्म करने से धन की प्राप्ति होती है। हमारे बच्चे संस्कारित और आज्ञाकारी हो इसलिए धर्म के प्रति वर्तमान में बच्चों युवाओं को जोड़ना बहुत अति आवश्यक है घर में अगर भक्ति होगी तो बच्चे भी भक्ति करेंगे राम भरत मिलन का भी प्रसंग और अपने प्रवचन से सभी भक्तों का मन मोह लिया।
सभी भक्तों ने भजन पर उड़े रे गुलाल पर सभी ने नृत्य किया महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया मंदसौर जिले से 2600 किलोमीटर दूर श्री रामेश्वर धाम में उक्त कथा का आयोजन श्री राम कथा गौशाला समिति ढोढर द्वारा किया जाता है प्रतिवर्ष अलग-अलग स्थान पर उक्त कार्यक्रम आयोजित होता है ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के संरक्षक बंसीलाल धनोतिया महासभा अध्यक्ष मुकेश पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डबकरा राजेंद्र गुप्ता देवास अनिल मेहता चंदवासा बगदिराम गुप्ता कचरमल मादलिया सीताबाई पोरवाल किशोर मेहता नंदकिशोर रतनावत गरोठ सौम्या डबकरा अमित चौधरी आलोट प्रवीण गुप्ता रितेश सोलंकी जयप्रकाश पोरवाल उनेहल मधुसूदन फरक्या महिदपुर रोड अरविन्द पोरवाल नीमच बिटल राठीक् ओमजी भैसोटा मंदसौर सहित अनेक पोरवाल समाज जन उपस्थित रहे।
श्री राम कथा का आयोजन में 500 से अधिक यात्रियों का जत्था है रामेश्वरम धाम में 12 तारीख से प्रारंभ हुई राम कथा 18 तारीख तक चलेगी सभी यात्रियों की वापसी 19 तारीख को होगी।
गौशाला सेवा समिति के सभी सदस्यों द्वारा यात्रियों को अच्छी सुविधा महुआ कराई जा रही जिसकी सभी यात्री भूरी भूरी प्रशंसा कर रहा है ।
अनिल मेहता चंदवासा परिवार द्वारा गौशाला समिति के सभी सदस्यों का दुपट्टा पहन कर स्वागत सम्मान किया गया।श्री राम कथा गौशाला समिति द्वारा यह नवी राम कथा का आयोजन है अलग-अलग स्थान पर प्रतिवर्ष आयोजन होते हैं बद्री विशाल जगन्नाथ पुरी द्वारका वृंदावन के बांद रामेश्वर धाम में संपन्न होने जा रही है।
यात्रा संघ में ढोढर नागदा महिदपुर रोड नीमच पिपलिया मंडी मंदसौर सीतामऊ रामगंज मंडी भवानी मंडी आषटा इंदौर राणापुर सहित अनेक क्षेत्र के यात्री सम्मिलित हुए।