समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 30 नवंबर 2022

डरपोक नहीं झांसी की रानी की तरह वीरांगना बने-श्री चुण्डावत
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी रामलाल माली ने की। विद्यालय की प्राचार्य सुनीता गोधा ने छात्राओं के बारे में श्रेष्ठ गतिविधियों की जानकार दी। विद्यालय परिवार द्वारा प्राचार्य व लायंस क्लब गोल्ड की अध्यक्ष श्रीमती समता जैन ने अतिथियों का स्वागत कर अपने विचार रखे।
महावीर पुस्तकालय के सेवक अशोक नलवाया ने बालिकाओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे। बहलाने, फुसलाने के चक्कर में नहीं पड़े व किसी की फ्री लिफ्ट व गिफ्ट स्वीकार न करे। सेवाभाव रखे, अनुशासन में रहे।
विद्यालय सभी जरूरतमंद छात्राओं के लिये विद्यालय में समाजसेवी श्री अभय पोखरना द्वारा जरकीने संस्था को भेंट की गई।
कार्यक्रम में अतिथियों ने मॉ सरस्वती की वंदना की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका आशा अग्रवाल ने किया। समारोह में लगभग 400 विद्यार्थियों व सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। अतिथियों व गुरूजनों ने छात्राओं को स्वेटर वितरण किये।
लायंस क्लब की नीलिमा अग्रवाल, समता जैन, आशा अग्रवाल, मोना सेठिया, प्रियंका फरक्या, ममता शर्मा, सोनु फरक्या, अंगुरबाला पाटीदार एवं मनीषा गोयल उपस्थित थे। विद्यालय की बुजुर्ग महिला व पुरूष पालक को महावीर पुस्तकालय द्वारा कम्बल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
मन्दसौर। शास. प्राथमिक, माध्यमिक व उच्चतर विद्यालयों कुल 15 विद्यालयों में 500 जरूरतमंद विद्यार्थियों नये स्वेटर वितरण होना है। महावीर पुस्तकालय कोठारी नगर मंदसौर मो.नं. 7974413252 पर शीघ्र सम्पर्क करे। समाजसेवी संस्थाएं भी सम्पर्क करें।
केशव सत्संग भवन में मनाया जा रहा है गीता जयंती महोत्सव
मंदसौर। नगर के केशव सत्संग भवन में गीता जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन प्रसिद्ध संत डाॅ नारायण चैतन्यजी ब्रम्हचारी वृन्दावन धाम वालों के मुखारविंद भागवत गीता का वाचन किया जा रहा है। जिसे श्रवण करने के लिए बडी संख्या में धर्मालुजन पधार रहें है।
महोत्सव के चतुर्थ दिवस बुधवार को संत श्री डाॅ नारायण चैतन्यजी ब्रम्हचारी ने बताया कि हमारे जीवन में पुराणों, साहित्यों, पुस्तकों का अत्यधिक महत्व होता है। हम जैसे शास्त्र पढेंगे हम और हमारी बुद्धि भी वैसी ही हो जायेेंगे। आपने बताया कि सत्गुणी शास्त्र पढेंगे तो हम सतगुणी होगे और रजोगुणी शास्त्र पढंेगे तो हम भी रजोगुणी हो जायेंगे। आपने बताया कि हिन्दू सनातनी परम्परा में 18 पुराण है इनका अध्ययन हमें करना चाहिए।
धर्मसभा में आपने कहा कि जिस प्रकार शास्त्रों का हमारे जीवन पर प्रभाव पढता है उसी प्रकार खानपान का भी हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पढता है इसलिए सदैव संतुलित आहार ही करना चाहिए। कर्मो का भी हमारे जीवन महत्वपूर्ण स्थान है जिस प्रकार के कर्म हम करते है उस प्रकार के फल हमें प्राप्त होते है इसलिए सदैच अच्छे कर्म कर संस्कारवान बनना चाहिए। आज कल की पीढी संस्कारों से दूर हो रही है क्योंकि गुरूकुल परम्परा खत्म हो गई शिक्षा पश्चिमी देशों से प्रभावित है ऐसे में हमारे बच्चों को अच्छे संस्कार देने की जिम्मेदारी हमारी है।
डाॅ नारायण चैतन्यजी ने बताया कि हिन्दू शास्त्र सदैव ज्ञान को संपन्नता मानते है यहा पर धन को संपन्नता का परिचायक कभी नही माना गया है। इसलिए ज्ञान को धन से उपर माना गया है। किसी भी प्रकार की सि़द्धी प्राप्त करने में मंत्रों का विशेष महत्व होता है किसी की भी उपासना करों वो बिना मंत्रों के पूरी नहीं हो सकती है। कार्यक्रम के अंत में संतश्री द्वारा भजन गाया गया जिसके पश्चात् आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर जगदीशचंद्र सेठिया, मदनकुमार गेहलोत, विश्वनाथ शर्मा, आरसी पांडे, पं शिवनारायण शर्मा, दिनेश द्विवेदी, महेश गेहलोत, जगदीश गर्ग, रामनिवास सोनी, विनोदकुमार गुप्ता सहित बडी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित थे।
1 व 2 दिसम्बर को छिंदवाड़ा में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में लेंगे भाग
मन्दसौर। लक्ष्मीलालजी सूरजबाई मारू परमार्थिक ट्रस्ट की ओर से अखिल भारतीय जैन दिवाकर संगठन समिति युवा शाखा के तत्वाधान में 30 नवम्बर, बुधवार को ग्राम सेलारपूरा में ठंड के बचाव हेतु ऊनी कंबल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर समिति संरक्षक अशोक मारू ने कहा कि हर सक्षम व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह जरूरतमंद की मदद के लिये अपने हाथ आगे बढ़ाये। समिति द्वारा गांव के सरपंच कालुलाल द्वारा दिये गये जरूरतमंद भाई-बहनों कम्बल प्रदान किये गये है। सेवाकार्याें का यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।
इस अवसर पर समिति के सरक्षक अशोक मारू, कांफ्रेंस ज्ञान प्रकाश योजना की राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि मारू, जिलाध्यक्ष रामू नलवाया, ऋषभ मारू, पवन मारु, चंदा मारू, प्रणय मारू, सुनीता कुमावत, टीडी पारीख, सरपंच कालूलाल एवं सचिव राजेश कुमावत उपस्थित थे। संचालन शशि मारू ने किया एवं आभार रामू नलवाया ने माना। राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष मारू, महामंत्री सौरभ बोथरा वी, कोषाध्यक्ष अशोक भटेवरा ने इस सुक्रत कार्य हेतु शुभकामनाएं और बधाई दी।
करोडो का हुआ भ्रष्टाचार, चुप है भाजपा के जनप्रतिनिधि और अधिकारी
मंदसौर। धर्म की राजनीति करने वाले भाजपा जिस प्रकार भ्रष्टाचार कर सत्ता में आई। वहीं भाजपा के राज में आज कई सनातनी मंदिर धार्मिक स्थल भी भ्रष्टाचार से अछूते नहीं रह पा रहे है। मंदसौर में करोडों की लागत बताकर भगवान पशपुतिनाथ मंदिर परिसर में सहस्त्र शिवलिंग मंदिर का निर्माण किया गया था। मंदिर का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री से करवाया गया था। लेकिन एक ही बारिश ने पूरे निर्माण की पोल खोलकर रख दी।
उक्त आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस सचिव कमलेश जैन ने बताया कि उक्त मंदिर को लेकर स्थानीय विधायक सहित भाजपाई नेताओं ने बहुत वाह वाही लूटी थी और अपने आप को जनता के सामने धर्म हितेशी बताया था। जबकि उक्त मंदिर में ठेकेदार द्वारा बहुत ही घटिया निर्माण किया गया है हर थोडे – थोडे दिन में मंदिर का निर्माण उखड जाता है रैलिंग निकल गई है वहीं फर्श पर लगा मार्बल उखड जाता है लेकिन जिला प्रशासन संबंधित ठेकेदार के उपर कार्यवाही नहीं कर उसे बचाने का प्रयास कर रही है और ठेकेदार हर थोडे दिन में क्षति हुए निर्माण पर लिपापोती कर बचने का प्रयास कर रहा है।
श्री जैन ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जिस मंदिर के प्रबंधक खुद कलेक्टर हो और निर्माणाधीन मंदिर का कई बार प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक सहित जिला प्रशासन के जिम्मेदारों ने निरीक्षण किया हो उसके बाद भी इतना घटिया निर्माण होना यह दर्शाता है कि उक्त निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है और लूट के इस माल में जिला प्रशासन सहित जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने भी खूब जमकर मलाई खाई है। श्री जैन ने जिला प्रशासन व राज्यपाल को पत्र लिखकर मांग की है कि स्वतंत्र जांच एजेंसी से उक्त घटिया निर्माण की जांच करवाकर कर जिम्मेदार अधिकारियों सहित ठेकेदार पर कार्यवाही की जाये।
मुख्यमंत्री कप विकासखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मंदसौर 30 नवम्बर 22/ मुख्यमंत्री कप खेलों के आयोजन में विकासखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का मन्दसौर में पी जी कॉलेज खेल मैदान पर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सिंह सोलंकी, एवं जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा की उपस्थिति और मार्गदर्शन में आयोजन हुआ । प्रतियोगिता 06 खेलों में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ियों में आयोजित हुई। एनआईएस जिला एथलेटिक्स कोच श्री मुकेश भटेवरा ने बताया इस प्रतियोगिता में कबड्डी बालक वर्ग में विजेता रिछा लालमुहा, उपविजेता सरस्वती विहार स्कूल, बालिका वर्ग विजेता गुर्जर बर्डिया, उपविजेता करनी स्कूल, खो-खो में बालक वर्ग विजेता साईं पब्लिक स्कूल उपविजेता एसडीपीएस, बालिका वर्ग विजेता डेक्सटर स्कूल, उपविजेता करनी स्कूल, वॉलीबॉल में बालक वर्ग विजेता मन्दसौर जिला एसोसिएशन उपविजेता सरस्वती विद्या विहार, बालिका वर्ग मन्दसौर जिला एसोसिएशन उपविजेता उत्कृष्ट विद्यालय एथलेटिक्स में 100मीटर दौड़ प्रथम बालक नितेश पाटीदार बालिका खुशी पाटीदार, 200मी. दौड़ प्रथम बालक आदर्श शर्मा बालिका हर्षिता बेस, 400मी दौड़ प्रथम बालक विजय गोड़, बालिका किरण धनगर, 1000मी दौड़ प्रथम हरिओम माली बालिका रिया कुँवर, गोल फेंक प्रथम बालक वासुदेव पाटीदार बालिका जानवी परमार, लंबी कूद प्रथम बालक निखिल चौहान बालिका आकांशा पाटीदार, हाई जम्प प्रथम बालक योगेश कुमावत, फुटबॉल में बालक विजेता सेंट थॉमस स्कूल और कुश्ती में बालक वर्ग योगेश बाथमि, अशोक तरोया, महेश टेटवार, बालिका हर्षिता चौहान, प्रेमलता चौहान प्रतियोगिता में खिलाड़ी विजेता रहें, प्रतियोगिता का संचालन जिला एथलेटिक्स कोच श्री मुकेश भटेवरा ने किया। इस प्रतियोगिता से चयनित सभी खिलाड़ी 04 दिसंबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसके बाद प्रतियोगिता संभाग और राज्यस्तर तक आयोजित होगी।
==========================
वित्त मंत्री श्री देवड़ा का भ्रमण कार्यक्रम
मन्दसौर 30 नवम्बर 22/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा ने बताया कि वित्त, वाणिज्यकर, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा 1 दिसंबर को प्रातः 11 बजे नवीन नगर परिषद भवन परिसर मल्हारगढ़ में मल्हारगढ़ रेलवे स्टेशन से नारायणगढ़ रोड तक सड़क का भूमि पूजन, गांधी मार्ग मल्हारगढ़ में सीसी रोड का भूमि पूजन करेंगे एवं नवीन नगर परिषद भवन का नामांतरण पंडित अटल बिहारी वाजपेयी विकास भवन का अनावरण करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 2 बजे ग्राम फतेहपुर में फतेहपुर से झार्डा सड़क का भूमि पूजन करेंगे एवं दोपहर 4 बजे कचनारा में कचनारा से बोरखेड़ी सड़क का भूमि पूजन करेंगे l
=========================
कलेक्टर श्री सिंह ने एक आदतन अपराधी को किया जिलाबदर
मंदसौर 30 नवम्बर 22/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री गौतम सिंह द्वारा म.प्र.राज्य लोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत एक आदतन अपराधी प्रकाश पिता नाथुलाल ग्वाला निवासी दत्त मंदिर रोड़ बालागंज थाना शहर कोतवाली को जिला बदर करने का आदेश जारी किया है। कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने आदेशित किया है, कि ये जिला बदर अवधि में मंदसौर जिले की राजस्व सीमा के साथ ही नीमच, रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्व सीमा में बगैर अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगा।
==========================
नगर गौरव दिवस पर शासकीय भवनों पर 7 एवं 8 दिसम्बर रात रौशनी करने के निर्देश
मंदसौर 30 नवम्बर 22/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया कि मंदसौर नगर गौरव दिवस के उत्सव का आयोजन 8 दिसम्बर 2022 को किया जाएगा। नगर गौरव दिवस पर मंदसौर नगरीय क्षेत्र में स्थित समस्त शासकीय कार्यालय, विद्यालय एवं महाविद्यालय के भवनों पर 7 एवं 8 दिसम्बर 2022 की संध्या में रोशनी प्रकाश करने की व्यवस्था की जाये।
========================
विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु 16 नोडल अधिकारी नियुक्त
मंदसौर 30 नवम्बर 22/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि आगामी वर्ष में होने वाले विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव 2023-24 के कार्य हेतु मंदसौर जिले में चुनाव कार्य स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिले के 16 नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए।
======================
गौरव दिवस के लिए पुष्प एवं आर्नामेंट्स प्लांट्स के लिए 6 दिसंबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित
आर्नामेंट्स प्लांट्स की गौरव दिवस विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी
मंदसौर 30 नवंबर 22/ मंदसौर एसडीएम श्री बिहारी सिंह द्वारा बताया गया कि मंदसौर गौरव दिवस 8 दिसंबर को मनाया जाएगा। गौरव दिवस के लिए मौसमी पुष्प, गुलाब, कैक्टस एवं आर्नामेंट्स प्लांट के लिए 6 दिसंबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। इन सभी पुष्प को गौरव दिवस के दिन उपयोग किया जाएगा। आर्नामेंट्स प्लांट्स की गौरव दिवस विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रविष्टियां उद्यानिकी विभाग में जमा करा सकते हैं। इसके अलावा प्रविष्टियों के लिए मंदसौर एसडीएम श्री बिहारी सिंह (8770323945) श्रीमती उर्मिला तोमर (9424544662) डिप्टी डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर श्री सोलंकी (9993907356) तथा हॉर्टिकल्चर श्री सुरेंद्र धाकड़ से भी सम्पर्क कर सकते है या प्रविष्टियां जमा करा सकते हैं।
======================
मंदसौर 30 नवम्बर 22/ जिला एड्स नियंत्रण समिति के नोडल अधिकारी डॉ. निशांत शर्मा द्वारा बताया गया कि विश्व एड्स दिवस पर एच.आई.वी./एड्स की रोकथाम हेतु 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2022 तक आमजन को जागरूक करने हेतु जिले में टेस्ट एण्ड ट्रीट एवं 360 डिग्री अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रचार प्रसार की गतिविधियॉ आयोजित की जावेगी। जिसके अंतर्गत 39 स्वास्थ्य संस्थाओं पर एच.आई.वी./एड्स एवं टी.बी.की जॉच हेतु स्वास्थ्य शिविर होगे, 49 संस्थाओं पर एच.आई.वी./एड्स की रोकथाम के संदेश के साथ बैनर लगाये जावेगे, 10 हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूलो में आर.के.एस.की टीम द्वारा बच्चों को जानकारी दी जावेगी, 60 ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस पर ग्रामीण महिलाओं को एच.आई.वी./एड्स, टी.बी. एवं हेपेटाइटिस पर जानकारी ए.एन.एम. एवं सी.एच.ओ. द्वारा दी जावेगी। सभी आई.सी.टी.सी. केन्द्रो पर पाजिटिव क्लाइंट के छूटे हेतु स्पाउस व पार्टनर की जॉच के लिए सम्पर्क किया जावेगा। ऐसे क्लाइंट जो लम्बे समय से दवा लेने नहीं आ रहे है, उसे भी सम्पर्क किया जायेगा। उच्च जोखिम क्षेत्रों में लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना एवं लिंक वर्कर स्कीम द्वारा प्रचार प्रसार की गतिविधियॉ की जावेगी। 9 कालेजों में रेड रिवन क्लब गठित है जिनके माध्यम से छात्र एवं छात्राओं को जानकारी दी जावेगी । जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण इकाई द्वारा एक दिसम्बर 2022 को जिला चिकित्सालय परिसर से प्रात: 10 बजे रैली का निकाली जाएगी ।
=======================
पुरुष नसबंदी शिविर 1 दिसम्बर को गरोठ एवं भानपुरा में
मंदसौर 30 नवम्बर 22/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सिद्धार्थ पाटीदार ने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़े में 1 दिसम्बर 2022 को पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजन किया जायेगा। सुप्रसिद्ध एनएसवी सर्जन डॉ एस एस मालवीय द्वारा बिना चीरा, बिना टांका, विधि से पुरुष नसबंदी की जाएगी। शिविर सामुदायिक सिविल हॉस्पिटल गरोठ एवं भानपुरा में आयोजित किया जायेगा। नसबंदी कराने वाले पुरुष को प्रोत्साहन राशि ₹3000 तथा प्रेरकों प्रेरक राशि ₹400 बैंक खाते में जमा कराई जाएगी।
===================
नगर गौरव दिवस के अंतर्गत दिव्यांगजनों को उपकरणों का वितरण 3 दिसम्बर को
मंदसौर 30 नवम्बर 22/ नगर पालिका सीएमओ द्वारा बताया गया कि मंदसौर नगर गौरव दिवस पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रम के अंतर्गत 3 दिसम्बर 2022 को दिव्यांगजनों को उपकरणों का वितरण प्रात: 11 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन दिव्यांग पुनर्वास केंद्र मंदसौर में आयोजित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिये संयोजक अधिकारी श्री तीरथ गर्मे उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग के मो. 9424905154 पर सम्पर्क कर सकते है।
=======================
ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बाजखेड़ी ने दिव्यांग बच्चों को स्टेशनरी वितरित की
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लाला भाई अजमेरी ने कहा कि दिव्यांग बच्चे अपनी प्रतिभा को कम न समझे। वे भी अपने उत्साह व मेहनत से सामान्य बच्चों की तरह जीवन में आगे बढ़ सकते है।
इस अवसर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष बानो बी, सचिव मंजू भावसार, मुबारिक चौकीदार बाजखेड़ी, दिलीप धनगर अचेरा, सद्दाम हुसैन, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ग्रामीण मण्डल जिला महामंत्री मेहमूद नागोरी, जन्नत बी सहित बड़ी संख्या में समिति सदस्य उपस्थित थे।