मंदसौरमंदसौर जिला
सोयाबीन की फसल पूरी तरह चौपट, नेत्राकंन सर्वे करो शिवराज सरकार – सिसोदिया
****************************
कांग्रेस नेता पहुंचे खेतो में सोयाबीन की फसल खेत मे सड़ने लगी
मल्हारगढ़ । क्षेत्र में पहले अल्पवर्षा से सोयाबीन की फसल में अफलन,पिलामोजेक,इल्लियो,पत्ते पिले पड़ना आदि का प्रकोप रहा उसके बाद दो चार दिनों से होरही लगातार तेज बारिश से पहले से वेंटिलेशन पर पड़ी सोयाबीन की फसल पूरी तरह सड़ने लगी है। रविवार को कांग्रेसनेता परशुराम सिसौदिया, मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,कार्यवाहक अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार ने गांवों में खेतों पर जाकर सोयाबीन सहित अन्य फसलो को देखा व किसानो से चर्चा की।
इस मौके पर कांग्रेसनेता परशुराम सिसौदिया ने कहा कि भाजपा की शिवराज सिंह व मोदी सरकार में सबसे ज्यादा दुःखी एवं परेशान अन्नदाता किसान है,भाजपा पूंजीपतियों की सरकार है,किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने की मोदी जी बात भी जुमला ही निकली खेती किसानी अब घाटे का सौदा साबित होरही है लागत मूल्य तो दूर की बात यह पैसा भी जेब से लग रहा है।पहले भी क्षेत्र में अतिवृष्टि व ओलावृष्टि हुई कांग्रेसजन लगातार ज्ञापन,धरनो के माध्यम से शासन प्रशासन से मुआवजे व बीमे की मांग कर रहे है लेकिन किसानों को कुछ भी नही दिया जारहा है।सिसौदिया ने क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश सरकार के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा पर आरोप लगाया कि उन्हें किसानों की समस्याओं से कोई लेना देना नही है विकास तो इनके इर्द गिर्द रहने वालो का बड़ी तेजी से हुवा है देवड़ा जी तो बस चुनावी नारियल फोड़ने में लगे हुवे है और करोड़ो रूपये के शिलान्यास करने में व्यस्त है देवड़ा जी को विकास चुनाव नजदीक आते ही दिखा है अट्ठारह वर्षो तक तो सड़के,अस्पताल याद नही है और अब आचार संहिता लगने वाली है इस लिए यह घोषणावीर बने हुवे है।सिसोदिया ने कहा कि वित्तमंत्री जी खेतो में सिर्फ घडियाली आंसू ही बहाने जाते है मदद नही करते है देवड़ा जी आप वित्तमंत्री है खजाने की चाबी आपके जेब मे रखी रहती है तो किसानों को मुआवजा क्यो नही देरहै हो आपतो सिर्फ चुनावी पुलाव पकाने में लगे हुवे हो। आप मे अगर साहस है तो तत्काल किसानों को बगेर सर्वे के मुआवजा वितरण करवाओ।जनता आपसे खजाने की चाबी भी छीनना जानती है और छिनेगी सिर्फ लच्छादार भाषण देने से काम नही चलता है।
मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि भाजपा की नीयत में खोट है फसलो में इतने बड़े नुकसान के बाद भी यह किसानों को मुआवजा व बीमा नही देना चाहती है,नेत्राकंन सर्वे आंखे बंद करके किया गया है जब ही तो सिर्फ 15 से 20 प्रतिशत ही नुकसान दिखाई दिया अगर आंखे खुली रख कर सर्वे होता तो 100 प्रतिशत नुकसान दिखाई देता किसानों को बगेर सर्वे के मुआवजा दिया जाना चाहिए जैसा 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने दिया था।
किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश पाटीदार ने कहा कि भाजपा की उलटी गिनती चालू होचुकी है किसान,गरीब,मजदूर व्यापारी सभी भाजपा के कुशासन से प्रताड़ित एवं परेशान है और सभी कमलनाथ जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का मन बना चुके है।
इस मौके पर जिला कांग्रेस के महामन्त्री पवन पाटीदार, मंडलम अध्यक्ष कन्हैयालाल गुर्जर,युवक कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल पटेल,मंडलम अध्यक्ष किशोर उणियारा, किसान नेता प्रफुल्ल पाटीदार, विनोद शर्मा,अनिल मुलासिया, सुधीर शर्मा,जयशंकर पाटीदार, सुनील पाटीदार, प्रीतम पाटीदार, नीलेश पाटीदार, पियूष पाटीदार,संजय सेन आदि मौजूद थे।