
******************—-****************
संजीत/मंदसौर
जिले में रक्त की कमी ना हो, सभी को पर्याप्त मात्रा में रक्त उपलब्ध हो। इसी उद्देश्य को लेकर मध्य प्रदेश की सामाजिक संस्था बि.आर. फाउंडेशन एवं जीवन मूल्य फाउंडेशन द्वारा ग्राम संजित के सरकारी अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में युवा और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 21 यूनिट रक्तदान किया। संस्था द्वारा सभी रक्त वीरों को सम्मान पत्र, दुपट्टा, एक पौधा देकर सम्मानित किया गया।
वही संस्था द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हो। इसके लिए मतदान जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। एवं मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। वहीं पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण किया गया। रक्त का संग्रह मंदसौर जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक द्वारा किया गया।कार्यक्रम विशेष तौर पर संस्था के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार , ग्राम वासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।