कांग्रेस पर भारी पड़ रहे शिवराज सिंह चौहान के दांव, अब नए वचन पर मंथन की मजबूरी

**************************
✍🏻विकास तिवारी
भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए कांग्रेस ने जिन वर्गों को आकर्षित करने के लिए एक के बाद एक कई घोषणाएं की थीं, उन सब पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दांव भारी पड़ रहे हैं। अब तक कांग्रेस के सभी वचनों का तोड़ वे जनता के सामने रख चुके हैं और उन्हें अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है।
वचन पत्र को लेकर नए सिरे से मंथन
इससे कांग्रेस को अब अपने वचन पत्र को लेकर नए सिरे से मंथन करना मजबूरी हो गई है। इसमें उन क्षेत्रों को तलाशा जा रहा है, जिससे बड़ा वर्ग प्रभावित होता हो। इस पर सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी वीके बाथम और सुनील कानूगोलू की टीम काम कर रही है।
कांग्रेस ने किए थे ये वादे
कांग्रेस ने प्रदेश में महिला, कर्मचारी और किसानों को साधने के लिए सरकार बनने पर गारंटी लागू करने की घोषणा की थी। इसमें महिलाओं को प्रति माह डेढ़ हजार रुपये, 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली, 100 रुपये में सौ यूनिट बिजली निश्शुल्क और 200 यूनिट आधी दर पर देने, किसानों की ऋण माफी और पांच हार्सपावर के कृषि पंप पर बिजली निश्शुल्क देने का वचन शामिल था। नारी सम्मान योजना घोषित कर आवेदन पत्र भरवाए गए और इसे खूब प्रचारित किया गया।
शिवराज सरकार ने की योजनाओं की काट
बड़े वर्ग को प्रभावित करने वाली इन योजनाओं की काट निकालते हुए शिवराज सरकार ने ताबड़तोड़ कई कदम उठाए। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि धीरे-धीरे करके तीन हजार रुपये करने, 450 रुपये में लाड़ली बहनों को रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने, कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर कर मानदेय में वृद्धि, बिजली के बढ़े हुए बिजली बिलों की वसूली रोकने सहित कई निर्णय किए जा चुके हैं।
अब बड़ी घोषणा से परहेज करेगी कांग्रेस
कांग्रेस ने अपने हाथ से एक-एक कर निकल रहे मुद्दों को देखते हुए यह तय किया है कि अब मप्र विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने तक पार्टी कोई बड़ी घोषणा नहीं करेगी। ताकि सरकार के स्तर पर इसकी काट के लिए कोई कदम न उठाया जा सके। साथ ही नए वचनों पर भी मंथन किया जा रहा है।
अब नई योजनाओं पर विचार
इसमें महिला, युवा, एससी, एसटी, ओबीसी और किसानों के लिए नई योजनाओं पर विचार चल रहा है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से बड़े वर्ग को प्रभावित करने वाली योजना पर भी काम चल रहा है। वचन पत्र समिति के सदस्यों का कहना है कि सरकार में आने पर पार्टी कई ऐसे निर्णय करेगी, जो सीधे जनता को प्रभावित करेंगे।
सस्ता गैस सिलेंडर देने की घोषणा झूठ पर पर्दा डालने की कोशिशः कमल नाथ
भाजपा सरकार द्वारा 450 रुपये में लाड़ली बहनों को रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के निर्णय को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया कि जनता से हो रही लूट पर पर्दा डालकर रसोई गैस सिलेंडर सस्ता करने की घोषणा की है। यही सिलेंडर भरवाने के लिए अब तक 1100 रुपये देने पड़ते थे। जनता अब जान चुकी है कि भाजपा सरकार में केवल घोषणा होती है। कांग्रेस की सरकार आने पर जनता को महंगाई और दुश्वारियों से मुक्ति मिलेगी।