खेलो एमपी यूथ गेम्स का हुआ शुभारम्भ आलोट ब्लॉक में विभिन्न स्थानों पर हो रही ब्लॉक स्तरीय चयन स्पर्धाएं
**********************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
– खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तर्ज पर माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के पालन में खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन आलोट ब्लॉक में किया जा रहा है जिला खेल अधिकारी रुचि शर्मा ने बताया खेलो मध्यप्रदेश खेल प्रतियोगिता ब्लॉक स्तर पर चयन स्पर्धा में 18 खेल आयोजित किए जा रहे है। खेल एवम युवा कल्याण विभाग आलोट ब्लॉक समन्वयक दुर्गाशंकर मोयल ने बताया कि आलोट ब्लॉक के खेल प्रतियोगिताओ में ताल में बैडमिंटन व शतरंज व अगापे स्कूल खारवाकला में बास्केटबॉल व महावीर विद्यालय आलोट में टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, वॉलीबाल व दाऊ हेल्थ क्लब पर वेटलिफ्टिंग चयन स्पर्धा आयोजित की गई जिसमें उत्कृष्ट बच्चो का चयन किया गया। तथा शेष प्रतियोगिता माध्यमिक विद्यालय लूनी व महावीर व्यायाम शाला आलोट में कई जावेगी।
प्रतियोगिता में बीईओ दिलीप शर्मा, महावीर विद्यालय के उपप्राचार्य ज्ञानेंद्र पांडे, वरिष्ठ शिक्षिका सुश्री तराणेकर मेडम, वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक नवीन खेत्रा ने बच्चो को खेल के बारे में बताया व बच्चो को खेल के क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। निर्णायक में शिक्षक सुनील भाटिया, रिकीकान्त मेटवासा, अतुल वर्मा, अंकित शर्मा, तनु सोलंकी, प्रेमनारायण गायरी, दाऊ हेल्थ क्लब के अधीक्षक अनिल कुवाड़िया रहे। प्रतियोगिता का संचालन ब्लॉक समन्वयक दुर्गाशंकर मोयल ने किया आभार आलोट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव अतुल वर्मा ने माना।