समस्यामंदसौर जिलासीतामऊ
जनपद कार्यालय के मुख्य द्वार पर पसरी गंदगी, गाजर घास व कूड़ा कचरा, चिड़ा रहा स्वच्छ भारत अभियान को

*********************
सीतामऊ। जनपद पंचायत कार्यालय के ठीक बाहर निकलते ही स्वच्छता अभियान की धज्जिया उड़ रही है। यहा पर महीनों से खड़ी गाजर घास व अन्य झाड़-झखाड़ सफाई अभियान को मुंह चिढ़ा रहे हैं। इस कार्यालय में रोजाना क्षेत्र के दर्जनों जनप्रतिनिधी व सरकारी अधिकारियों का भी आवागमन होता है। पर मुख्यद्वार के अंदर व बाहर पड़े कूड़े-कचरे व अन्य कबाड़ को हटवाकर रास्ते को साफ सुथरा रखने की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया। यहा तक की मुख्य रास्ते पर एक स्वागत गेट भी लगा हुआ था जो अनदेखी के चलते अब जर्जर स्थिति में आकर टूट चूका हे।सरकार द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में आम लोगों को साफ सफाई रखने के लिए जागरूक किया जा रहा, लेकिन सीतामऊ जनपद कार्यालय के बाहर फैली गंदगी को देखकर तो ये लगता है कि अभी दूसरों को स्वच्छता कि हिदायत देने वाली सरकार के जनप्रतिनिधि खुद ही जागरूक नहीं है।


