शामगढ पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर कब्जे से 6.200 किलो ग्राम अफीम व परिवहन में प्रयुक्त हुडंई कार को किया जप्त

*************************
शामगढ़ ।पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी व अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ सुश्री निकिता सिहं के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शामगढ उप निरीक्षक राकेश चौधरी एवं उनकी टीम द्वारा दिनांक 04.09.2023 को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुये एक सफेद रंग की हुण्डई कम्पनी की आई20 MP14CD2463 कार मे आरोपी द्वारा छिपा कर ले जाई जा रही दो थैलियों में से अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल 6 किलो 200 ग्राम कीमती 12 लाख 20 हजार रूपये को जप्त किया गया । मामले में कार चालक दशरथसिंह उर्फ लालसिंह पिता मेहरबामसिंह जाति सोंधिया राजपुत उम्र 27 साल निवासी टोकडा थाना सुवासरा जिला मंदसौर के विरूद्द थाना शामगढ पर अपराध क्रमांक 431/23 धारा 8/18 NDPS Act के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया । आरोपी से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ अफीम के स्त्रोतो के संबंध मे जानकारी प्राप्त कर कठोरतम कार्यवाही की जावेगी । प्रकऱण में अनुसंधान जारी है ।
आरोपी अपराधिक प्रवृति का होकर क्षेत्र मे लगातार अवैध मादक पदार्थ की तस्करी व शराब तस्करी के लिये खुख्यात था जिस पर पुर्व मे भी कई आपराधिक मामले दर्ज हो कर आरोपी का जिला बदर प्रस्तावित था ।
आरोपी का आपराधिक रिकार्ड
01 थाना नाहरगढ अप.क्र. 198/2019 धारा 34(2) आबकारी एक्ट
02 थाना सुवासरा अप.क्र. 79/22 धारा 153-ए,147 भादवि व व 3(1)(द),3(ध),3(2)(VA)SC/ST
03 थाना सुवासरा अप.क्र.303/2022 धारा 323,294,506 भादवि व 3(0(द),3(ध),3(2)(VA)SC/ST
04.थाना सुवासरा अप.क्र. 390/22 धारा 323,294,506 भादवि व 3(0(द),3(ध),3(2)(VA)SC/ST
05 थाना सुवासरा अप.क्र. 43/23 धारा 323,294,506,34 भादवि
06 थाना शामगढ अप.क्र. 431/23 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट
जप्त मश्रुकाः- दो थैलियों में कुल 6 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ कीमती 12 लाख 20 हजार रूपये व तस्करी में प्रयुक्त हुण्डई कम्पनी की आई20 MP14CD2463 कीमती 8,00,000/- रुपये ।
पुलिस टीमः- उक्त कार्यवाही में टीम उनि राकेश चौधरी थाना प्रभारी शामगढ व उनि शैलेन्द्र सिहं कनेश , उनि कुलदीप सिंह, प्रआर सुरेंद्र चौधरी, प्रआर धनपाल जाट, प्रआर. घनश्याम, प्रआर दशरथ, आरक्षक रामकरण, आरक्षक हीरालाल यादव, आरक्षक संजय बम्बोरिया, आरक्षक बनवारी राठौर, आरक्षक विनय तिवारी की सराहनीय भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को प्रथक से पुरस्कृत किया जायेगा।