समाचार मध्यप्रदेश नीमच 30 अगस्त 2023

********************
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने फेसबुक लाईव के जरिये मतदाताओं से किया संवाद
मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में मतदाताओं के प्रश्नों का किया समाधान
पचास से अधिक मतदाताओं ने किया अपनी जिज्ञासाओं का समाधान
नीमच 29 अगस्त 2023, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने मंगलवारको फेसबुक लाईव के जरिये जिले के मतदाताओं से सीधा संवाद किया और मतदाताओं व्दारामतदाता सूची के पुनरीक्षण, मतदाता सूची में नाम जुडवाने, वोटर आईडी कार्ड बनवाने, मतदानकेंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं , मतदान प्रक्रिया, नि:शक्त मतदाओं के लिए उपलब्ध सुविधाओंसे संबंधित प्रश्नों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस मौके पर अतिरिक्त जिलाकलेक्टर सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, मास्टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार,ई-गवर्नेंस मेनेजर श्री संदीप पाटीदार भी उपस्थित थे।
इस फेसबुक लाईव के जरिये 50 से अधिक मतदाता जुडे और कलेक्टर श्री जैन सेविधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में विस्तार सेचर्चा कर, जानकारी प्राप्त की। कलेक्टरश्री दिनेश जैन ने फेसबुक लाईव के जरिये मतदाताओं से संवाद करते हुए कहा कि मतदान का
अधिकार सबसे बडा अधिकार है। सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्यकरना चाहिए।
उन्होने कहा की वोटर हेल्पलाईन नम्बर 1950 पर भी निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्तकी जा सकती है। मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क करनिर्धारित प्रारूप में आवेदन कर, नाम जुडवाया जा सकता है। कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि गत2 अगस्त से जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है,जो कि 31 अगस्त तकजारी रहेगा। कलेक्टर ने कहा कि ई.व्ही.एम. पूरी तरह से सुरक्षित है। मतदान केंद्रों परबिजली, पानी, रैंप, शौचालय आदि की मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई है। आदर्श मतदान केंद्रभी बनाए जा रहे है। दिव्यांग तथा अशक्त मतदाताओं को आयोग के निर्देशानुरूप निर्धारितप्रकिया का पालन करते हुए उनके घर पर मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सकेगी।
=========================
आयोग के अध्यक्ष श्री करोसिया एक सितम्बर को नीमच आएंगे
नीमच 29 अगस्त 2023, म.प्र.राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा)श्री प्रताप करोसिया एक सितम्बर को अपरान्ह 3 बजे भोपाल से प्रस्थान कर रात्रि में नीमचआएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। श्री करोसिया 2 सितम्बर को प्रात:11 बजे नीमच में सामाजिकसंगठनों से चर्चा, बस्ती भ्रमण, सामुदायिक भवनों का निरीक्षण करने के बाद शाम 4 बजेगोगादेव जी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वे इसी दिन शाम 7 बजेनीमच में इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
===============================
सीएम राईज स्कूल नीमच केंट में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई
नीमच 29 अगस्त 2023, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सीएम राईज स्कूल नीमचकेंट व्दारा स्कूल परिसर में पढने वाले बच्चों के अभिभावकों को मतदान के प्रति जागरूक करनेके उददेश्य से अभिभावक, शिक्षकों एवं बच्चों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। इसमौके पर प्राचार्य श्री महेश शर्मा ने मतदान के महत्व को समझाया। मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान के तहत विशाल बोर्ड पर अभिभावकों से हस्ताक्षर करवाए। छात्राओं नेमतदाता जागरूकता पर आधारित आकर्षक रंगोली भी बनाई।
================================
पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलायें-श्री जैन
कलेक्टर श्री जैन ने की जनसुनवाई-103 लोगों की सुनी समस्याएं
नीमच 29 अगस्त 2023,कलेक्टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्टर श्री दिनेश जैनने जनसुनवाई करते हुए-103 आवेदको की समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने कहा, कि पात्रहितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाएं। उन्होने प्राप्त आवेदनों का निराकरण
करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर सुश्रीनेहा मीना एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीउपस्थित थे।
जनसुनवाई में अरनियाकुमार के कन्हैयालाल ने सरपंच द्वारा भूखण्ड का पटटा अन्यके नाम करने, मूलचंद मार्ग नीमच के वसीम अली ने मकान का कब्जा दिलवाने,अरनियाकुमार के पुनमचंद पाटीदार ने विदुयत विभाग द्वारा ट्रांसफर्मर नही लगाने,
बांगरेड का खेडा के अशोक बंजारा ने पुत्रो द्वारा मारपीट कर सम्पत्ति में हिस्सा मांगने वपरेशान करने, नानपुरिया की रूकमणबाई भील, गणपत नायक एवं नानपुरिया के रोडमल भीलने प्रधानमंत्री आवास योजना का दिलवाने, जीरन के अजीज़ मोहम्मद पिंजारा ने वृद्धावस्थापेंशन दिलवाने, निपानिया के बाबूलाल नायक ने पटवारी द्वारा गलत रिपोर्ट देकर भूमि काबंटवारा करने,पालसोडा के जगदीश ने ट्रायसिकल दिलवाने, भगवानपुरा नीमच के मोहम्मदरईस ने गरीबी रेखा का राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया।
इसी तरह जवासा के युवराजसिंह, चेनपुरा खदान की अंजूबाई बावरी, जावद कीकम्मोबाई, भाटखेडा के विक्रमसिंह केशरसिंह, छगनलाल, छायंन के बलवंतसिंह राजपूत, रामपुराकी भगवती देवी , हुडको कालोनी नीमच के यशवन्त पंवार, लासुर की मुन्नीबाई भील,रामपुरा की माही पिता रामप्रसाद, शोभराम भोई, अशोक मार्ग नीमच के अब्दुल शकुर, दडोलीकी शायरीबाई भील, बं.नं.-38 नीमच की रेहनाबाई, पाटीदार मोहल्ला जीरन के मदनलालपाटीदार, नीमच के रमेश मेहरा, ग्वालटोली नीमच के गोपीलाल कालबेलिया, नानपुरिया केकारूलाल भील, मोहनबाई नायक, एवं ग्राम उमर के मोहम्मद हारून नीलगर आदि ने भी अपना
आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत कर अपनी समस्याएं सुनाई।
======================
कलेक्टर ने बगैर अनुमति के अवकाश एवं मुख्यालय छोडने पर लगाया प्रतिबंध
नीमच 29 अगस्त 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बताया, कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,म.प्र.,भोपाल के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 का कार्य प्रभावी रूप से आरंभ हो चुकाहै, किंतु प्राय: देखने में आ रहा है,कि कतिपय विभाग प्रमुख बिना किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृतकराए, अवकाश पर प्रस्थान कर रहे है, तथा शासकीय अवकाश के दिनों में भी बिना किसी सूचना केमुख्यालय से बाहर रहते है। जिसके फलस्वरूप अवकाश के दिनों में निर्वाचन के महत्वपूर्ण कार्यो मेंअनावश्यक व्यवधान उत्पन्न होता है।अत: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने समस्त कार्यालय, विभाग प्रमुखोंको निर्देशित किया है, कि कोई भी अधिकारी-कर्मचारी बिना कलेक्टर की अनुमति के किसी भी प्रकार केअवकाश पर प्रस्थान नहीं करेगा, न ही अवकाश दिवस में मुख्यालय छोडेगा। अपरिहार्य कारणों कीस्थिति में एडीएम के माध्यम से नस्ती पर स्वीकृति उपरांत ही अवकाश अथवा मुख्यालय के बाहरप्रस्थान करेंगे।उक्त आदेश की अवहेलना पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। यह निर्देशतत्काल प्रभावशील होंगे।
=============================
नेशनल लोक अदालत का आयोजन 9 सितम्बर को-
बीएसएनएल द्वारा द्वारा एक से 50 प्रतिशत की दी जारही ही छूट का लाभ उठाये
नीमच 29 अगस्त 2023,मध्यप्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा सभी तहसील एवं जिलान्यायालयों में 9 सितम्बर 2023 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमेआपसी समझोते के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा।
इसी तारतम्य में भारत संचार निगम लिमिटेड, मंदसौर ने भी अपनी राजस्व की पंदित राशि सेसम्बंधित लगभग 574 प्रकरणों को नीमच, जावद एवं मनासा न्यायालयों में प्रस्तुत किया है।नेशनल लोक अदालत 9 सितम्बर 2023 में प्रस्तुत किये जाने वाले प्रिलिटिगेशन प्रकरणों के लिएनीमच, जावद एवं मनासा के न्यायालयों में सम्बंधित खंडपीठ के पीठासीन अधिकारी के समक्ष उपस्थित
होकर प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा।भारत संचार निगम लिमिटेड ने नेशनल लोक अदालत मेंप्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष छूट का प्रावधान रखा है। उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसारप्रकरण के निराकरण के लिए बी.एस.एन.एल. के कार्यालय में भी 9 सितम्बर 2023 के पूर्व भी सम्पर्ककर छूट का फायदा उठा सकते है। दूरभाष,मोबाइल, एफ.टी.टी.एच.के लंबित राशि के प्रकरणों से सम्बंधितउपभोक्ता से बी.एस.एन.एल. आपसी समझोते से 10% से 50% तक छूट का लाभ लेकर प्रकरणों केनिपटान की अपील की है।
===========================
नोडल अधिकारी अपनी टीमें गठित कर, निर्वाचन दायित्वों का तत्परतापूर्वक निर्वहन करें-श्रीजैन
कलेक्टर एवं एडीएम ने की निर्वाचन कार्यो की प्रगति की समीक्षा
नीमच 29 अगस्त 2023,विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत नियुक्त किये गये सभी नोडलअपनी-अपनी टीमों का गठन कर,सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करें। साथ हीआयोग के नवीनतम निर्देशों का अच्छी तरह अध्ययन कर,उनके अनुरूप अपने दायित्वों कातत्परतापूर्वक समयसीमा में निर्वहन सुनिश्चित करें।यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन नेमंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत नियुक्तनोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों के निर्वहन की प्रगति की समीक्षा करते हुएदिए। बैठक में एडीएमसुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद उपजिला निर्वाचनअधिकारी श्री राजीव साहू, संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रीति संघवी, श्री राजेश शाह, डिप्टी कलेक्टरसुश्री किरण आंजना व जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिए, कि सभी सीमएमओं और जनपद सीईओअपने-अपने क्षैत्र के मतदान केन्द्रों पर ठीक से रैंम्प निर्माण का कार्य सुनिश्चित करें। मतदानकेन्द्रों पर जलापूर्ति, की व्यवस्था करें। उन्होने निर्देश दिए, कि मतदातासूची में पीडब्ल्यूडीमतदाता का नाम शामिल रहे। कोई भी छूटेनही। साथ ही किसी भी मृत मतदाता का नाममतदाता सूची में शामिल ना रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि शत प्रतिशत दिव्यांगमतदाताओं से मतदान करवाना है। कोई भी मतदान करने से वंचित ना रहे। उन्होने कहा, किप्रत्येक विधानसभा क्षैत्र के 50-50 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को जागरूक कर, शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करवाना है। इन मतदान केन्द्रों का चयन कर, वहां मतदाताओं कोमतदान करने के लिए मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाये।
बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना ने मानव संसाधन प्रबंधन, ईव्हीएम प्रबंधन,कम्युनिकेशन प्लान की तैयारी, मतदान केन्द्र पर मूल-भूत सुविधाओं, प्रशिक्षण, प्रशिक्षणकार्यक्रम, रूटचार्ट, परिवहन व्यवस्था, कर्मचारी कल्याण से संबंधित विषयों पर विस्तार सेसमीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि जिले के सभी वेयर हाउसों का निरीक्षण कर,वेयर हाउस में भण्डारित सामग्री का सत्यापन करवाने के लिए दल गठित किये जाये। सभीनिर्माण विभागों के स्वीकृत कार्य और प्रारम्भ हो चुके कार्यो की सूची तैयार करने के निर्देशभी दिए गये।
===============================
नपा के स्वास्थ्य अधिकारी श्री टांकवाल की सेवानिवृत्ति 31 को
नीमच 29 अगस्त 2023, नगरपालिका परिषद्, नीमच के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री श्यामटांकवाल स्वच्छता निरीक्षक के रूप में 25 वर्ष की सफलतम सेवा पूर्ण कर, 31 अगस्त 2023 कोसेवा निवृत्त हो रहे है। श्री टांकवाल ने नगर पालिका, नीमच में 1985 में दैनिक वेतन भोगी केरूप में कार्य प्रारंभ किया था। वे 1998 में स्वच्छता पर्यवेक्षक के रूप में नियमित होने के पश्चात्वर्ष 2002 से 2004 तक भोपाल में स्वच्छता निरीक्षक की ट्रेनिंग प्राप्त करने के पश्चात्स्वच्छता निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए।
श्री टांकवाल ने स्वास्थ्य विभाग के साथ ही नगर पालिका की ऑडिट शाखा, जल कल शाखा,राजस्व शाखा में भी सेवाएं दी। इसके अतिरिक्त उज्जैन सिंहस्थ में श्रेष्ठ सेवा देने पर मुख्यमंत्रीजी द्वारा उन्हें, सम्मानित किया गया। वहीं कोरानाकाल में नगर पालिका के कोविड प्रभारी केरूप में सराहनीय सेवा देने के लिये भी वे सम्मानित किये गये। श्री टांकवाल ने वर्ष 2016 से 2018 तक नगर परिषद, मनासा में भी अपनी सेवाएं दी है।
====================
राखी का उपहार पाकर खुश है लाड़ली बहना पूजा
नीमच 29 अगस्त 2023, बहनों के भाई एवं प्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनीबहनों के लिए राखी का उपहार दिया है। राखी से पहले ही उपहार पाकर जिला मुख्यालयनीमच ग्वालटोली निवासी लाड़ली बहना पूजा बानिया है। वह कहती हैं कि हमारे सगे भाई तोराखी के दिन उपहार देंगे ही, मगर राखी से पहले सबके भाई मुख्यमंत्री जी ने हमे 250 रुपए कीअतिरिक्त राशि उपहार के तौर पर दी है। साथ ही बिजली बिल की राशि में कमी तथा सिलेण्डरकी कीमत में कमी कर हमें बहुमूल्य उपहार दिया है। श्रीमती पूजा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवंअपने लाडले भाई को उपहार देने के लिए धन्यवाद दिया है।
==============
छावनी मुक्तिधाम की अव्यवस्थाएं सुधारने कलेक्टर को ज्ञापन
व्यवस्थाएं सुधारने के बजाए शिवमंदिर पुजारी पर झूठे आरोप लगा रहे समिति के पदाधिकारी
नीमच। छावनी मुक्तिधाम नीमच सिटी रोड पर बीते कई वर्षों से अव्यवस्था बनी हुई है जिससे यहां आएदिन आमजन परेशान हो रहे हैं। जिम्मेदारों की घोर अनदेखी एवं रात्रि में चौकीदार की व्यवस्था न होने के चलते असामाजिक तत्वों का आना जाना लगा रहता है। साफ-सफाई, सुरक्षा और आमजन से जुडी परेशानियों को उजागर करने पर उल्टा अवैध कब्जे का आरोप लगाकर समिति पदाधिकारी अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रहे हैं।
उक्त आषय के आरोप मुक्तिधाम छावनी मंदिर व्यवस्थापक रणजीत जैन ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में लगाए। ज्ञापन में बताया कि मैं पिछले 12 साल से शिवमंदिर की पूजा-पाठ अर्चना, साफ-सफाई करता आ रहा हूं। मंदिर में कई बार चोरी हो चुकी है, जिसकी समय समय पर मेरे द्वारा पुलिस थाना नीमच केन्ट में शिकायत की है। चोर मंदिर में लगी पीतल की घण्टी, पूजा-पाठ का सामान इत्यादि चुरा ले जाते हैं। असामाजिक तत्वों का आना जाना लगा रहता है। गंजेडी, शराबी एवं सट्टा खेलने वाले बेखौफ होकर परिसर में अवैध कार्य कर रहे हैं। साथ ही अज्ञात व्यक्तियों ने मुक्तिधाम के पीछे शहाबुद्दीन बाबा रोड की तरफ बाउण्ड्रीवाल तोडकर आमरास्ता बना लिया है। इसलिए मंदिर में सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर पर ताला लगाना आवश्यक है। मुक्तिधाम छावनी में व्याप्त अव्यवस्थाओं को सुधारने के बजाए समिति के कतिपय पदाधिकारी उल्टा मुक्तिधाम छावनी शिव मंदिर व्यवस्थापक रणजीत जैन पर अवैध कब्जे का झूठा आरोप लगा रहे हैं।
ज्ञापन में श्री जैन ने बताया कि शहर के प्रमुख मुक्तिधाम में रसीद काटने की कोई व्यवस्था नहीं है और न ही रसीद कटवाने के लिए किसी व्यक्ति का नाम, पता या मोबाईल नम्बर ही अंकित है। ऐसे में अन्तिम संस्कार की रसीद कटवाने के लिए परिजनों को इधर-उधर भटकना पडता है। शमशान में मृतक के परिवार की महिलाएं नहाने के लिए आती हैं तो उनके नहाने की कोई उचित व्यवस्था आज तक नहीं है। महिलाओं को खुले में नहाने के लिए मजबूर होना पडता है। असामाजिक तत्वों के जमावडे के कारण भी महिलाओं को नहाने में परेशानियों का सामना करना पडता है। शीत ऋतु में नहाने के लिए गर्म पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। पिछले 8-10 सालों से वैकुण्ठधाम प्रबंधन समिति नीमच के चुनाव नहीं हुए हैं।
श्री जैन ने ज्ञापन में बताया कि अन्तिम संस्कार में शामिल परिजनों और अन्य लोगों के बैठने के लिए विधायक निधि से श्रद्धांजलि हॉल निर्मित है, किन्तु साफ सफाई एवं रख-रखाव के अभाव में वह अनुपयोगी साबित हो रहा है। ऐसे में लोगों को मजबूरन इधर उधर या गार्डन में बैठना पडता है। सम्पूर्ण परिसर में गाजर घास और गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। वैकुण्ठधाम समिति के पदाधिकारियों की अनदेखी के चलते ष्मषान के मुख्य द्वार के आसपास अस्थायी अतिक्रमण हो रहा है, जिसे रोकने वाला कोई नहीं। अन्तिम संस्कार के दौरान आए लोगों के बीच झोली घुमाकर रूपए एकत्र किए जाते हैं, जो कि बंद होना चाहिए। झोली में एकत्र किए रूपयों का हिसाब-किताब भी संदेहास्पद है। रात्रि में भी शमशान का मुख्य द्वार बंद नही ंकिया जाता है, जिससे असामाजिक तत्वों का बेखौफ आना जाना लगा रहता है। शमशान में दिन और रात में किसी चौकीदार की नियुक्ति नहीं की गई है और जो है वह सिर्फ नाम का चौकीदार है। साफ-सफाई और पेयजल की कोई उचित व्यवस्था नहीं है।
श्री जैन ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि शीघ्र ही वैकुण्ठधाम प्रबंधन समिति के चुनाव करवाए जाएं और वैकुण्ठधाम की आय का प्रबंध प्रशासन के हाथों में होना चाहिए, जिससे उसके दुरूपयोग पर अंकुश लग सके। सम्पूर्ण शमशान परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से कैमरे लगाए जाने चाहिए। शमशान में रजिस्टर्ड चौकीदार और सफाईकर्मी की नियुक्ति होना चाहिए।
========================
सीएम राईज विद्यालय -बच्चों के साथ ही उनके माता-पिता नेे भी विभिन्न खेलों में भाग लिया
नीमच। अपने माता-पिता का बचपन जब स्कूल के मैदान पर लौटा तो बच्चों की तालियों और खुशी के उदघोष ने स्कूल वातावरण को उत्सव से उल्लासमय बना दिया। सीएम राईज कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच कैंट में 29 अगस्त 2023 को पालक-शिक्षक संघ की सभा के दौरान का था। स्कूल आयोजन में बच्चों के साथ ही उनके माता-पिता नेे भी विभिन्न खेलों में भाग लिया। जिससे स्कूल परिसर का नजारा अदभुत जोश से भर गया। विजेता माता-पिता को स्कूल ने सम्मानित किया। इसके पहले विभिन्न कार्यक्रम हुए।
सीएम राईज कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच केंट में मंगलवार को दैनिक कार्यक्रमों के साथ ही हॉकी के जादूगर मेेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर हॉकी स्टेट चौंपियन दुर्गेश्वरी एवं उसके माता-पिता का सम्मान किया। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य श्री महेश शर्मा ने मेजर ध्यानचंद एवं उनके खेल कौशल केे बारे में बच्चों को बताया। कक्षा 12वीं में सर्वोच्च अंक हासिल कर राज्य शासन से स्कूटी प्राप्त करने वाली स्कूल की छात्रा पायल पिता बसंत कुमार और उनके माता-पिता का सम्मान किया गया। स्कूल परिसर में पढने वाले बच्चोें के अभिभावकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उददेश्य से अभिभावक, शिक्षकों एवं बच्चों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर श्री शर्मा ने मतदान के महत्व को समझाया। मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान के तहत विशाल बोर्ड पर अभिभावकों से हस्ताक्षर करवाए गए। विशेष रूप से अपने बच्चों की शिक्षा प्रगति की जानकारी से अभिभावकों को रूबरू करवाने के लिए निर्धारित कक्षा में अभिभावकों के साथ उनके बच्चों के साथ कक्षा अध्यापक से भेंट करवाई गई। इसके पहले स्कूल के दैनिक निर्धारित प्रार्थना सभा, एवं सरस्वती पूजन के साथ ही मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। सरस्वती वंदना, प्रेरणा गीत हुए। स्कूल के उत्कृष्ट बच्चों के माता-पिता के साथ सम्मान किया गया। स्कूल के अलावा घर पर बच्चों की प्रतिदिन पढाई एवं अन्य गतिविधियों के लिए प्रत्येक बच्चे को स्कूल द्वारा टाईम टेबल दिया गया है। प्रत्येक अभिभावक को अपने बच्चे को उस टाईम टेबल अनुसार तैयार करने का सुझाव भी दिया गया। बच्चों की माताओं के लिए चेयर रेस प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रथम स्थान श्रीमती मालती सैनी तथा द्वितीय स्थान श्रीमती सुनिता दिनेश प्रजापति का रहा। पिताजी के लिए रोल बाल प्रतियोगिता में आकाश तिवारी प्रथम तथा शांतिलाल मेेघवाल द्वितीय रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सविता चौधरी ने किया। आभार श्रीमती मंजूला धीर ने माना।