कर्मचारी संघमंदसौर जिलासीतामऊ

प्रदेश पटवारी संघ के आव्हान पर की अनिश्चित कालीन हड़ताल तहसील मुख्यालय पर किए बस्ते जमा

****//////*********

सीतामऊ। मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आव्हान पर पटवारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहते हुवे भोपाल राज भवन के सामने अटल पंथ पर हजारों की तादाद में अपनी मांगों का विरोध प्रदर्शन किया गया था लेकिन सरकार द्वारा इनकी मांगो पर कोई निर्णय या आश्वासन नही मिलने के कारण प्रदेश पटवारी संघ के आव्हान पर आज सोमवार 28 अगस्त 23 को पूरे प्रदेश के पटवारियों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल कर तहसील मुख्यालय पर बस्ते जमा किए गए हे जिससे राजस्व सबंधित आमजन के काम पूरी तरह बंद हो गए है पटवारियों की हड़ताल होने से क्षेत्र की जनता परेशान रहेगी क्युकी आमजन को पटवारी से काम पड़ता रहता हे किसी के जन्म प्रमाण पत्र रिपोर्ट लगवाना रजिस्ट्री नामांतरण में रिपोर्ट बटवारा फर्द जेसी कई राजस्व सबंधित जानकारी रहती है वो पूरी तरह बंद है जिससे कई लोगो को हो रही परेशानियां जबकि पटवारियों द्वारा अपनी जायज मांगे को लेकर पूर्व में भी कई बार आवेदन निवेदन कर सरकार को प्रेषित कर चुके है ऊंच अधिकारियो के माध्यम से पर पटवारियों की लगातार मांगे को सरकार द्वारा नजर अंदाज कर कोई निर्णय नहीं लेना जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ सकता है क्युकी पटवारियों के हड़ताल से आमजन को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जिससे जनता का समय से काम नही होने से जनता को नाराजगी तो होगी पटवारी की प्रथम मांग 21 सो से 28 सो ग्रेड पे किया जाए जिससे परिवार चल सके क्युकी महंगाई के दौर में इतनी कम सेलरी से केसे परिवार चलाए जबकि पटवारी शासन की हर एक योजना को आमजन को जागरूक कर उनका हक दिलाने में अहम भूमिका निभाते है जिसमे राहत बाड़ सर्वे मुवावजा जेसी कई प्रकार की शासन की योजना को धरातल पर उतर कर आमजन के सामने रखते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}