
=============
असम के हैलाकंदी जिले के साक्षी कोइरी ने अपने हाथों से चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन कि शिक्षा विभाग का लोगो बनाकर शिक्षा विभाग के निर्देशक श्री प्रीतेश तिवारी जी को गिफ्ट किया।
एक बयान में साक्षी कोईरी जी ने बताया कि वे बहुत दिनों से चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के शिक्षा विभाग को फॉलो कर रही हैं उन्होंने बताया कि खास तौर पर शिक्षा विभाग के द्वारा चलाए जा रहा प्रोजेक्ट युवाओं की पाठशाला जो की आर्थिक तौर पर पीड़ित बच्चों को मुक्त में शिक्षा प्रदान करती है यह प्रोजेक्ट उन्हें बहुत अच्छा लगा ।
साक्षी जी ने बताया कि भविष्य में वे खुद भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बन प्रोजेक्ट के अंतर्गत काम करना चाहेंगी।
चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के निर्देशक श्री प्रीतेश तिवारी जी से बातचीत पर उन्होंने बताया कि वे साक्षी के सोच और उनके मेहनत की दिल से सराहना करते हैं और इस लोगों को बनाने के लिए पूरे डिपार्टमेंट की ओर से उनका आभार व्यक्त करते हैं।