मंदसौर जिलासीतामऊ
चिकला भागवत कथा में पहुंचे थाना प्रभारी, बालकृष्ण के किए दुलार

===================
सीतामऊ। क्षेत्र के ग्राम चिकला में प. हेमंत जी प्रधान के मुखारबिंद से चल रही सप्तदिवसीय श्रीमद भागवत कथा के पांचवें दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भागवत कथा में धर्म लाभ लेने पधारे सीतामऊ नवागत थाना प्रभारी श्री रमेशचंद्र डांगी व नाहरगढ़ नवागत थाना प्रभारी श्री दिनेश प्रजापति ने चिकला कथा स्थल पहुचकर भागवत कथा में आयोजित कृष्ण जन्मोत्सव में भाग लेकर बाल गोपाल का दुलार किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच श्री गौरीशंकर पाटिदार व आयोजन समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारे दोनो थाना प्रभारियों का पुष्पमाला से स्वागत किया।