
बच्चा बच्चा करे पुकार,वोट डालना तुम हर बार।
“चलो बूथ की ओर”मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
पालसोड़ा। एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालसोड़ा में जिलाधीश महोदय श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरु प्रसाद व निर्वाचन आयोग विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्देशानुसार स्वीप प्लान गतिविधियों का आयोजन प्राचार्य एम.के.पाटनी के मार्गदर्शन में “चलो बूथ की ओर”के माध्यम से मतदाता शिक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में छात्र-छात्राओं ने गगन भेदी नारे लगाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता के अंतर्गत अपने हाथों में मेहंदी लगाकर अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरणा दी। छात्राओं ने हाथों में मेहंदी लगाकर नारे लिखे।सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो।मतदान मेरा अधिकार। वोट करें वफादारी से,चयन करें समझदारी से। मतदान एक ऐसी ताकत है,जिससे हम देश को बदल सकते हैं।वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है।ना नशे से, ना नोट से,किस्मत बदले की वोट से।बच्चा-बच्चा करे पुकार, वोट डालना तुम हर बार। मतदान जागरूकता के अंतर्गत छात्राओं ने सुंदर आकर्षक रंगोली बनाकर रंगोली प्रतियोगिता में हिस्सा लिया छात्र-छात्राओं ने चित्रकला व नारा लेखन किया। सभी शिक्षकों,कर्मचारियों,छात्र-छात्राओं व मतदाताओं ने मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ ली।