समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 25 अगस्त 2023

****************************
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत विधायक श्री सिसोदिया ने फूलमाला से स्वागत कर 175 यात्रियों को हरिद्वार के लिए रवाना किया
मंदसौर 24 अगस्त 23/ विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गतमंदसौर जिले के 175 यात्रियों को फूलमाला से स्वागत कर ट्रैन से हरिद्वार तीर्थ दर्शन के लिए रवाना किया। इसअवसर पर नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, श्री मदन लाल राठौड़ सहित अधिकारीकर्मचारी, सभी जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों को भेजने के आए उनके परिवारजन, पत्रकार मौजूद थे।
विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से तीर्थ यात्रियों के अपारउत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। इस यात्राओं से लोगों में आपसी संबंध बढ़ रहे हैं। सभी यात्री सुखद काअनुभव कर रहे हैं। अब यह यात्राएं सिर्फ ट्रेन से नहीं बल्कि अब हवाई जहाज के माध्यम से भी यात्राएं होने लगी है और यह सब सरकार के विशेष प्रयास से ही संभव हुआ है।
========================
त्यौहार से पहले खाद्य सुरक्षा प्रशासन की बडी कार्रवाई, पांच संस्थानों से लिये मिठाई और नमकीन के सेम्पल
मंदसौर। जिला कलेक्टर के निदेर्शानुसार गुरूवार को खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए मंदसौर के पांच संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि गुरूवार को निरीक्षण के दौरान मंदसौर के बिकानेर स्वीट्स बीपीएल चौराहा से मावा बर्फी, गोविन्द स्वीट्स बीपीएल चौराहा से मावा कतली, मुरलीवाला स्वीट्स एवं नमकीन से मलाई टिकिया, रूद्राक्ष नमकीन भण्डार से सेंव और मां श्री बिकानेर स्वीट्स से घेवर का नमूना लिया गया।
सभी खाद्य नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान विभाग का सहयोगी स्टॉफ भी मौजूद रहा।
श्री जामोद ने बताया कि आगामी त्यौहारों के समय में आमजनों को अच्छी और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तु मिले इसके लिए सभी संस्थानों के संचालकों को अपने यहां साफ – सफाई का विशेष ध्यान रखने और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तुएं ही विक्रय करने के दिशा निर्देश प्रदान किये गये।
==================
रोजगार मेले में 22 हजार 927 हितग्राहियों को 126.16 करोड़ का हितलाभ वितरित किया
मंदसौर 24 अगस्त 23/ प्रदेश के साथ-साथ जिले में जिला स्तरीय रोजगार मेला कुशाभाऊ ठाकरेऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मेले में 22 हजार 927 हितग्राहियों को 126.16करोड़ का हितलाभ वितरित नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने किया। रोजगार मेलेमें राज्य स्तर पर आयोजित रोजगार मेला छिंदवाड़ा जिले में आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री श्रीशिवराज सिंह चौहान के लाइव उद्बोधन को देखा और सुना गया। इस मेले में केंद्र एवं राज्य शासन द्वारासंचालित प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना,प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथकर विक्रेता योजना,प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉ भीमराव आर्थिक कल्याणयोजना, आचार्य विद्यासागर योजना इत्यादि योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को हित लाभ प्रदान किया गया।
=================
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ
मंदसौर 24 अगस्त 23/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। ''हम,भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिकपरम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखतेहुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभीनिर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं कोजागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो, चौराहों पर की जा रही है। साथ
मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र का महत्व आदि के बारे में मतदाताओंको बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।
=================
जिले की 36 पर्यवेक्षकों को 0 से 5 वर्ष के बच्चों के आधार बनाने के लिए दिया प्रशिक्षण
मंदसौर 24 अगस्त 23/ जिला समन्वयक श्रीमती ममता खिंची द्वारा बताया गया कि जिलाकार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री पीसी चौहान के मार्गदर्शन में जिले के 36 पर्यवेक्षकों को 0से 5 वर्ष के बच्चों के आधार बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। इन पर्यवेक्षकों द्वारा 0 से 5 वर्ष के बच्चें कोआधार बनाने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक जिला परियोजना सहायक श्री उमेश पाटीदार एवं सुश्री राजेश्वरी धाकड़ उपस्थित थे। फोटो संलग्न
================================
निर्वाचन के दौरान व्यय लेखा दल लगातार कार्यवाही करें : कलेक्टर
व्यय लेखा अधिकारियों की बैठक संपन्न
मंदसौर 24 अगस्त 23/ आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर के व्यय लेखा की एक विशेषबैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादवद्वारा निर्देश दिए गए कि निर्वाचन के दौरान व्यय लेखा दल लगातार कार्यवाही करें। आबकारी विभाग,नारकोटिक्स विभाग के स्टॉक विवरणिका मेंटेन हो। विवरणिका की रिपोर्ट प्रतिदिन भेजी जाए। साथ हीप्रतिदिन कार्यवाही करें। अवैध शराब पकड़ने एवं तस्करी की निगरानी के लिए भी दल को सक्रिय करें। लीडबैंक मैनेजर बैंक लेनदेन एवं पैसे ट्रांसफर का विशेष तौर पर ध्यान रखें। तथा इसकी भी रिपोर्ट नियमित साझाकरें। अब तक कितनी कार्रवाई की गई। इसकी भी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीअनुराग सुजानिया, अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, एडिशनल एसपी श्री गौतम सोलंकी, व्यय लेखाके नोडल श्री विजय सिंह नरैटी, वाणिज्यकर अधिकारी श्री रौनक दुबे सहित अन्य सभी लेखा दल केअधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
==========================
समाज को जोड़ने के लिए गांव-गांव जा रहे संतयात्रा में हो रही सभी समाजों की सहभागिता
मंदसौर 24 अगस्त 23/ मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा निकाली जा रही स्नेह यात्रा कोसंबोधित करते हुए संत श्री श्याम वल्लभदास प्रभु द्वारा कहा कि समाज को जातियों में बांटने वाले सनातनधर्म के लिए हारिकारक है । हमें ऐसे लोगों से सावधान होना होगा। भगवान ने सभी को एक समान अवसरदिया हैं। हम सब आपस में भाई-भाई है । ऊंच-नीच एवं जातिगत भेदभाव को भूलकर हमें एक होना होगा ।तभी हम सनातन धर्म को आगे बढ़ा पाएंगे । हम प्रत्येक मंदिर में गीता भेंट कर रहे है, जिसे हमें निरंतरअध्ययन करना है। हमें अपने शास्त्रों की ओर भी रूख लेना होगा। स्नहे यात्रा ने का गांव सावदी, झोटावली, चापाखेड़ी, खेजडीयाभुप, सेमली, अंगारी, अंत्रालिया, सेमलीकाकड़, गुराडियाप्रताप, सुवासरा मे भ्रमणकिया गया। स्नेह यात्रा के दौरान गांव -गांव में भजन कीर्तन एवं रक्षा सूत्र बांधे गए। साथ ही भजन कीर्तनकरते हुए मंदिर प्रमुख, सरपंच को गीताजी भेंट की गई। इस अवसर पर गांव-गांव में प्रसादी का वितरण भीकिया गया। इस दौरान राम मनोहर दास प्रभु, हार्दिक प्रभु, हरिओम प्रभु, म.प्र. जन अभियान परिषद् केसंभागीय समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
स्नहे यात्रा आज गरोठ विकासखंड के अंतर्गत गांव में भ्रमण करेंगी
स्नेह यात्रा आज गरोठ विकासखंड के अंतर्गत कराडिया से प्रारंभ होकर उदल्याखेड़ी, भुणकी,उमरिया, घट्या में जनसंवाद, सेमलीशंकर, बरखेड़ा राठौर, आकली दिवान, जुना पानी, सेमली दिवान मेंजनसंवाद एवं रात्रि विश्राम करेगी।
======================
मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को किया जा रहा को जागरूक
मंदसौर 24 अगस्त 23/ स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरितकिया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता केकार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूककिया जा रहा है। यह कार्य महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवंसहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली जा रही है। साथही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।
===========================
जिले में अब तक 428.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 24 अगस्त 23/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 428.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकिपिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 0 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 0मि.मी., सीतामऊ में 0 मि.मी. सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में1.0 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़मे 0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 0 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 0 मि.मी. एवंभावगढ़ में 0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 394 मि.मी., सीतामऊ में 585.4 मि.मी. सुवासरामें 552.1 मि.मी., गरोठ में 268.6 मि.मी., भानपुरा में 293.8 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 454 मि.मी., धुधंड़कामें 462 मि.मी., शामगढ़ में 394.8 मि.मी., संजीत में 558 मि.मी., कयामपुर में 413.1 मि.मी. एवं भावगढ़में 343 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1300.00 फीट है।
=================
नि:शुल्क कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किग प्रशिक्षण कार्यक्रम
मंदसौर 24 अगस्त 23/ जिला समन्वयक सैडमेप जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मंदसौर द्वाराबताया गया कि उद्यमिता विकास केन्द्र मप्र इच्छुक बेराजगार युवक/युवतियों हेतु निशुल्क कोशल उन्नयनप्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला स्तर पर मंदसौर में आयोजितकिया जावेगा। प्रशिक्षणार्थीयों का चयन संस्था द्वारा किया जायेगा जिन्हें निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कियाजायेगा। बेरोजगार युवक एवं युतियॉं जो प्रशिक्षण में भाग लेना चाहते है अंकसूचि, जाति प्रमाण, आधार
कार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, समग्र आईडी, राशन कार्ड एवं चारा पासपोर्ड फोटो लेकरजिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मंदसौर में जा सकते है। अधिक जानकारी के लिए 6269373346 एवं07422- 401050 पर संपर्क कर सकते है।
======================
लोगों को सीएम हाउस हेल्प डेस्क की मदद से पानी की समस्या से निजात मिली
मंदसौर 24 अगस्त 23/ सीएम हाउस हेल्प डेस्क लगातार फोन के माध्यम से लोगों की समस्याओं कासमाधान कर रहा है। इसी के अंतर्गत मंदसौर जिले की कई लोगों की समस्याओं को हेल्पडेस्क ने सुना औरउनकी समस्याओं का समाधान किया गया। इसी के अंतर्गत मंदसौर जिले के के रहने वाले श्री रमेश चंद्र शर्मा नेहेल्पडेस्क में फोन लगाया तथा उनकी समस्या के बारे में जाना। उनकी समस्या इस प्रकार थी आवेदक के क्षेत्रमें ग्राम ढोढर में बिजली की समस्या की समस्या है बहुत कटौती होती है उनकी समस्याओं का समाधानहुआ। अब इनको कोई भी समस्या नहीं है।
इसी के अंतर्गत मंदसौर जिले के के रहने वाले श्री धनराज गुर्जर ने हेल्पडेस्क में फोन लगाया तथाउनकी समस्या के बारे में जाना। उनकी समस्या इस प्रकार थी आवेदक के ग्राम धतुरिया वार्ड क्रमांक 9 में पिनेका पानी 3 से 4 दिनों मे आता और बिजली की समस्या आती है बिजली की कटौती होती है उनकीसमस्याओं का समाधान हुआ। अब इनको कोई भी समस्या नहीं है।इसी के अंतर्गत मंदसौर जिले के के रहने वाले श्री निर्मला बाई ने हेल्पडेस्क में फोन लगाया तथा उनकीसमस्या के बारे में जाना। उनकी समस्या इस प्रकार थी आवेदक के ग्राम में बिजली की समस्या रहती है उनकी समस्याओं का समाधान हुआ। अब इनको कोई भी समस्या नहीं है।
========================
इंदौर में दोहरे हत्याकांड से स्तब्ध जिला सेन समाज ने दिया ज्ञापन
विधायक श्री सिसौदिया ने गृहमंत्री श्री मिश्रा से कार्यवाही हेतु चर्चा की, पीड़ित परिवार को 50 हजार रू. देने की घोषणा भी की
मंदसौर। इंदौर में विगत दिनों सिक्योरिटी गार्ड द्वारा सेन समाज के दो व्यक्तियों की हत्या के विरोध में जिला सेन समाज मंदसौर ने मुख्यमंत्री के नाम मंदसौर के वरिष्ठ विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया एवं जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर हत्यारों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने तथा घायलों को दस-दस लाख रू. व मृतक के परिवार को एक-एक करोड़ रू. की आर्थिक सहायता देने तथा मृतकों की पत्नियों को शासकीय सेवा में नोकरी दिये जाने की मांग की।
दिये गये ज्ञापन में कहा कि विमल पिता देवकरण आमचा एवं राहुल पिता महेश वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में मृतक की पत्नी की आंख में भी गोली के छर्रे लगे है एवं गंभीर रूप से घायल हुई है। मृतक के भाई व अन्य छः लोग भी बंदूक के छर्रे से घायल हुए है। मृतक विमल एवं राहुल पर पूरा परिवार आश्रित था। इन दोनों सामाजिक बंधुओं के परिजनों को न्याय दिलाया जाए एवं दोषियों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जाये।
विधायक श्री सिसौदिया ने त्वरित लिया संज्ञान- जिला सेन समाज द्वारा विधायक श्री सिसौदिया को ज्ञापन देने एवं घटना के बारे में विस्तार से बताने पर संवेदनशील विधायक श्री सिसौदिया ने त्वरित संज्ञान लेते हुए म.प्र. के गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा से मोबाइल पर चर्चा की तथा उनसे तत्काल न्यायोचित कार्यवाही करने का आग्रह किया। आपने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से भी इस संबंध में चर्चा करने की बात कही। आपने इस अवसर पर पीड़ित परिवार को 50 हजार रू. की राशि प्रदान करने की घोषणा भी की।
ज्ञापन का वाचन जिला सचिव अशोक मकवाना ने किया। इस अवसर पर समाज के जिला उपाध्यक्ष श्याम राठौर, अनिल बोराना, राधेश्याम गंगवाल, किशोर खटवड़, डॉ. राजेश बोराना, नंदकिशोर राठौर, ब्रजेश सेन मारोठिया, प्रकाश मारोठिया, विनोद सेन दलौदा, सुमित सेन दलौदा, राजू देवड़ा (सुवासरा), नंदकिशोर राठौर, दीपक गेहलोद, बालाराम सेन, जगदीश सेन रलायता, राहुल चौहान, राकेश भाटी, राजू सेन, गोविन्द परमार, महेश परिहार, राजेश चौहान, कुनाल पंवार, अभय परिहार, पप्पू चौहान, शैलेन्द्र मारोठिया, रमेश सेन, बालकिशन राठौर, राहुल सेन, नंदकिशोर राठौर, मांगीलाल सेन सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। आभार जितेन्द्र गेहलोद ने माना।
=================
बाएफ का 57वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
मन्दसौर जिले के गरोठ एवं सीतामऊ ब्लाक में संचालित वाडी परियोजना में 2022 में एचडीएफसी बैंक के सहयोग से वाडी परियोजना का संचालन बाएफ द्वारा किया जा रहा हैए बाएफ के 57वें स्थापना दिवस के अवसर पर क्षेत्र के ग्राम गोपालपुरा, एरी, लसुडिया, सेमलीरूपा, पिपल्याराजा आदि सहित क्षेत्र के अन्य ग्रामों में ग्रामीण महिलाए पुरुष तथा बच्चो द्वारा ग्रामीण भारत को सुदृढ़ करने में बाएफ के अमूल्य योगदान को साधुवाद देते हुए संस्थापक स्वण्डा0 मणिभाई देसाई की तस्वीर के साथ संगोष्ठी , वृक्षारोपणए आदि कार्यक्रमों का आयोजन ग्राम वासियों द्वारा किये गयेए जिसमें बाएफ के अधिकारियों को अतिथि के तौर पर आमन्त्रित किया गया। ग्रामीणों द्वारा सभाओं के माध्यम से बाएफ द्वारा अभी तक 14 राज्यों में 350 से अधिक जिलों में एक लाख गांवों मेंए सेतिस लाख से अधिक परिवारों के साथ 56 वर्षो से सतत् दी जा रही गुणवत्तायुक्त सेवाओं एवं किये गये नवाचारों का गुणगान किया गया।
बाएफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी आर0जी0 गुप्ता द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश में बाएफ वर्तमान में 33 जिलों में कार्यरत है यहां पर सभी स्थानों पर ग्रामीणों द्वारा स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया साथ ही संस्था के उरुलीकांचनए पुणे में देश स्तरीय 57वां स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें 14 वर्गो को तीन श्रेणीयों में भारत देश में वर्ष 2022.23 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूहोंए सर्वोत्तम किसानोंध्पशपालकोंए कर्मचारियों के मेधावी छात्रध्छात्राओं एसीआरपीए विषयगत आकर्षक फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफीए अनुसंधान एवं ग्रामीण विकास में सर्वोत्तम प्रकाशन सहित विशेष तौर पर चावल की विभिन्न किस्मों का आविष्कार एवं बीज बैंकए हराचारा बीज बाएफ बाजरा.7 किस्म के विकास तथा ईरेशा फिल्ट्रेशन तकनीक एवं एलओएफ को पेटेन्ट कराने में अहम भूमिका निभाने वालों को पुरुस्कृत करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। जिसमें मध्यप्रदेश राज्य के झाबुआ जिले की रामा विकास खण्ड में कड़कनाथ हैचरी इकाई में उत्कृष्ट कार्य करने पर श्रीगणेश महिला स्वयं सहायता समूह को द्वितीय पुरुस्कारए बैतुल जिले की श्रीमती ममता धुर्वे को उत्कृष्ट किसान सम्मान तथा दमोह जिले के स्टाफ सदस्य गौतम यादव को पशुपालन विषय में उत्कृष्ट फोटोग्राफी के लिये पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया। जिसका सीधा प्रसारण सभी जिलों में यू ट्यूब के माध्यम किया गया।
ग्राम एरी में बाएफ के पुरूषोत्तम मीना, गोपालपुरा में रविन्द्र पाटीदार तथा सेमलीरूपा में हरिशंकर अहिरवार पिपल्याराजा में सुरेशसिंह मेवाडा, तथा लसुडिया में आर0जी0 गुप्ता व भोपाल से आये अदित त्रिपाठी अतिथि के रुप मे उपस्थित रहे।
बाएफ के 57वे स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिकों द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए पुरुस्कृत परिवारों को बधाईयां दी गयी।
कार्यक्रम के सफलतम आयोजन में वाडी परियोजना के हितग्राही श्री दिलीप पाटीदार, अम्बाराम पाटीदार, पुष्कर मीना, बब्बूसिंह, रंजीत सिंह आदि का योगदान रहा
==================
श्री विश्वास दुबे जिला कांग्रेस आरटीआई प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोनीत
मंदसौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी आरटीआई प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री पुनित टंडन ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ, संगठन प्रभारी श्री राजीवसिंह, प्रकोष्ठो के प्रभारी एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री जेपी धनोपिया, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, वरिष्ठ नेता श्री नितेश नीमा, जिला कांग्रेस कमेटी मंदसौर प्रभारी श्रीमती अर्चना जायसवाल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन की सहमति से जिला कांग्रेस आरटीआई प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर श्री विश्वास दुबे को मनोनीत किया गया है।
श्री टंडन ने श्री दुबे की नियुक्ति जिला अध्यक्ष पद पर करते हुये उन्हें मध्यप्रदेश शासन के राज में कमीशन एवं भ्रष्टाचार की पोल खोलने हेतु हर संभव प्रयास करने हेतु निर्देश प्रदान किये है। यह जानकारी जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री एवं प्रवक्ता सुरेश भाटी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी हैं।
====================
शिक्षक कांग्रेस शिक्षकों के हित में देगी धरना
मंदसौर l मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के संगठन प्रभारी इंदौर उज्जैन संभाग एनडी वैष्णव, शिक्षा शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा, कार्यकारी जिला अध्यक्ष बाबूलाल भीरमा ने एक प्रेस नोट में बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कतिपय शिक्षक एवं बाबू भ्रष्टाचार में डूबे हैं ।
कार्यालय में कलेक्टर के आदेशों के प्रतिकूल 2022 से ही पाटीदार बी एल पाटीदार हायर सेकेंडरी स्कूल अमलावद व्याख्याता भौतिक शास्त्र विधि एवं शिकायत सतर्कता जैसे महत्वपूर्ण विभागों का प्रभार ले रखा है । जबकि अमलावद में हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं का नुकसान हो रहा है। एवं पूर्व कलेक्टर ने भी शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच नहीं करने के निर्देश दिए थे किंतु अपने स्वार्थवश अधिकारियों को अपने झांसे में लेकर यह कार्यालय के दो महत्वपूर्ण विभागों का प्रभारी बना हुआ है । इसकी अनियमितता की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी सुदीप दास को प्रमाण के शिकायत की गई किंतु इसके कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। वहीं राहुल शर्मा जो कभी-कभी ही कार्यालय में अपनी उपस्थिति देता है ये एक संगठन का जिला अध्यक्ष है इसकी धौस देकर शिक्षकों को के प्रकरणों को निराकरण करने में लेटलतीफी करता है ,चुनाव आयोग को 1950 पर भी इसकी शिकायत कर दी गई है।
कार्यालय में व्याप्त शिक्षकों के लंबित प्रकरणों को लेकर शिक्षक कांग्रेस के उज्जैन इंदौर संगठन प्रभारी एनडी वैष्णव 29 अगस्त को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना देंगे ।
एवं कार्रवाई नहीं होने पर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर अवगत कराएंगे इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो 5 सितंबर शिक्षक दिवस को भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह जी को उनके कारनामों से अवगत कराया जाएगा। और प्रमाण सहित इनकी शिकायत सोप जाएगी अगर फिर भी इनकी कार्यशैली नहीं सुधरी तो जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आमरण अनशन तक करने के लिए संरक्षक कांग्रेस के संगठन प्रभारी एनडी वैष्णव तैयार हैं।कृपया कलेक्टर महोदय इस और ध्यान देकर शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण करवाने का कष्ट करें।
=========================
मंदसौर। माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एस.एस.जमरा सा0 मंदसौर द्वारा आरोपीगण 01) भारत पिता प्रकाष सरगरा उम्र 25साल नि0ग्रा0 कचनारा जिला मंदसौर 02) गणपत पिता शंभुलाल सूर्यवंषी नि0ग्रा0 कचनारा जिला मंदसौर 03) बालुसिंह पिता मोहनसिंह पंवार नि0ग्रा0 लसुडिया को अवैध शराब परिवहन करने के अपराध में दोषी पाते हुए 3-3 वर्ष के कठोर कारावास और 25-25 हजार रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि घटना दिनांक 25.05.2021 थाना दलौदा पर मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कचनारा का भारत पिता प्रकाष सरगरा और गणपत पिता शंभुलाल सूर्यवंषी एक सिल्वर रंग की इस्टन गो कार में आरनोद जिला प्रतापगढ राजस्थान तरफ से बालूसिंह राजपूत नि0 लसुडिया ईला से बडी मात्रा में राजस्थान राज्य की अवैध देषी शराब लेकर बेहपुर सरसौद के रास्ते होते हुए कचनारा तरफ आने वाले हैं यदि शीघ्र सरसौद और कचनारा रास्ते पर नाकाबंदी की जावे तो सफलता मिल सकती है। उक्त मुखबिर सूचना विष्वसनीय होने से कार्यवाही करते ग्राम कचनारा पंहुचकर नाकाबंदी की कुछ देर बाद सरसौद तरफ से एक सिल्वर रंग की डेटसन कार आती दिखी कार को रोककर उसमें बैठे दोनों संदेहियों से नाम पता पूछते कार चालक ने भारत पिता प्रकाष सरगरा व दूसरे व्यक्ति ने गणपत पिता शंभुलाल सूर्यवंषी उम्र 31 साल दोनों नि0 ग्राम कचनारा का होना बताया जिन्हें मुखबिर सूचना से अवगत कराकर तलाषी ली तो कार की पिछली सीट व कार की आगे व पीछे की सीटों के बीच के खाली स्थान व डिक्की में कुल 30 पेटी खाकी रंग के जिनमें प्रत्येक पेटी में कुल 48 क्वार्टर(30 पेटी में कुल 1440 क्वार्टर या कुल 259.200 लीटर) मिली। शराब के परिवहन के लायसेंस व परमिट के बारे में पूछते नही होना बताया। आरोपीगण का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत दण्डनीय होने से उक्त अवैध शराब को जप्त कर आरोपीगण भारत व गणपत को गिरफतार किया गया। पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया।
=======================
चन्द्रयान-3 के चन्द्रमा पर सफल लैडिंग करने पर लायंस डायनेमिक ने मनाई खुशियां
मन्दसौर। लायंस क्लब डायनेमिक ने चन्द्रयान-3 के चन्द्रमा के दक्षिणी धु्रव पर सफल लैडिंग करने पर खुशिया मनाई।
क्लब सदस्या प्रीति रत्नावत ने कहा कि भारत के लिये ऐतिहासिक है। यह क्षण हमें गर्व का अनुभव कराता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सही कहा कि हमने धरती पर संकल्प किया और चांद पर उसे साकार किया। भारत अब चंद्रमा पर है। यह राष्ट्र की प्रगति में एक मील का पत्थर साबित होगा।
क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने कहा कि इस अभियान में शामिल सभी वैज्ञानिकों और इंजीनियरों पर हर भारतवासी को गर्व हैं। भारत चन्द्रमा के दक्षिणी धु्रव पर लैडिंग करने वाला एक मात्र देश हो गया है। इससे वैज्ञानिक अनुसंधान और खोज के नए रास्ते खुलेंगे।
इस अवसर अलका सिपानी, रेखा रातड़िया, मंगला पोरवाल, सुनीता मुजावदिया, सीमा धनोतिया, रीता पारीक, हेमा लोढ़ा, ऋतु पोरवाल, नीलिमा अग्रवाल, बरखा पोरवाल, शिल्पा गुप्ता, सरिता जैन, दीपा बाफना ने भी उपस्थित होकर इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी।
========================
विधि महाविद्यालय मंदसौर में श्री गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर कार्यक्रम आयोजित हुआ
मंदसौर। श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय, मंदसौर में श्री गोस्वामी तुलसीदास जयंती कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर विधि महाविद्यालय न्यास के सचिव श्री रघुवीर सिंह चुण्डावत, सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश विशेष रूप से उपस्थित थे, जिन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री गोस्वामी तुलसीदास की पंक्तियों व महत्वपूर्ण रचनाओं के माध्यम से उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए महत्वपूर्ण व्याख्यान दिये। साथ ही छात्र-छात्राओं ने भी श्री तुलसीदास के जीवन पर तथा उनकी महत्वपूर्ण रचनाओं के संबंध में प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण नवागत प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुणाल शक्तावत द्वारा दिया गया। उपस्थित अतिथि परिचय प्रो. प्रवीण चौधरी, द्वारा कराया गया। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. विशाल शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टॉफ के सदस्य डॉ. सीमा श्रीमाल, प्रो. हेमलता चौहान के द्वारा भी तुलसीदास जी के जीवन पर अपने विचारों को व्यक्त किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन प्रो. सुनील बडोदिया द्वारा किया गया।
=======================
दावे आपत्ति कार्य हेतु बीएलओ को स्पष्ट दिशा निर्देश जारी हो
निर्वाचन संबंधी शिकायतो के संबंध में संगठन की ओर से कराया अवगत
मंदसौर। वर्तमान में 31 अगस्त तक जारी निर्वाचन नामावली में दावे आपत्ति कार्य के संबंध में कांग्रेस संगठन द्वारा नियुक्त बीएलए द्वारा प्राप्त गाउण्ड रिर्पोट के आधार पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन के मार्गदर्शन में गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से अधिकृत अधिकारी एडीएम श्री विशाल चैहान एवं एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य को निर्वाचन कार्यक्रम में आ रही समस्याओ से पत्र देकर अवगत कराया।
जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री एवं प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी ने दावे आपत्ति कार्य के दौरान बीएलओ द्वारा पोलिंग स्तर पर आने वाले स्थानीय जनप्रतिनिधियो के दावे आपत्ति कार्य में टीप अनिवार्य होने संबंधी दबाव एवं शासकिय बीएलओ को सही प्रकार से जिला निर्वाचन कार्यालय से सही मार्गदर्शन नही मिलने के तथ्य से अवगत कराते हुये कहा कि बोगस एवं मृतक मतदाताओं के नाम चिन्हित कर हटाने के लिये संदर्भ में अनेक बीएलओ द्वारा पार्षद की सहमति या सरपंच की सहमति अनिवार्य बतायी जा रही है जो भारत निर्वाचन कार्यक्रम के तहत निराधार है जबकी निर्वाचन कार्यक्रम के तहत राजनैतिक रूप से निर्वाचित व्यक्ति का दखल नही हो सकता है।
श्री भाटी ने जिला निर्वाचन कार्यालय एवं मंदसौर विधानसभा हेतु नियुक्त अधिकारियो से चर्चा करते हुये कहा कि जिला कांगे्रेस द्वारा नियुक्त बीएलए द्वारा शासकिय बीएलओ को नाम विलोपित करने संबंधी आपत्ति दर्ज कराने के उपरांत नियुक्त शासकिय बीएलओ द्वारा पार्षद या सरपंच की सहमति अनिवार्य होने संबंधी तर्क दिये जा रहे है जो बिल्कूल तथ्यहिन है। इस स्थिति में स्पष्ट दिशा निर्देश मैदानी रूप से कार्यरत बीएलओ को देते हुये पंचनामा बनाकर नाम विलोपित करने की प्रक्रिया की जाये।
एडीएम एव नायाब तहसीलदार ने दिया ठोस आश्वासन
चर्चा उपरांत एडीएम श्री विशाल चैहान एवं मंदसौर विधानसभा का कार्य देख रहे नायाब तहसीलदार श्री राकेश बोराडे ने स्पष्ट दिशा निर्देश बीएलओ को देने हेतु आश्वस्त किया है। अधिकारीद्वय ने सभी सेक्टर अधिकारियो, सेक्टर सुपवाईजरो के साथ ही बीएलओ को नाम विलोपित करने संबंधी मामले में सभी वाटशेप गु्रपो में स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करने का भरोसा दिलाया।
============================
नियुद्ध गुरुकुल मंदसौर की खिलाड़ी श्रीवाली ने बनाया कीर्तिमान
10वीं वेस्ट जोन शुटिंग चैंपियनशिप में जीते चार स्वर्ण पदक
10वीं वेस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप राइफल पिस्टल अहमदाबाद, गुजरात में 18 से 30 अगस्त को आयोजित हुई जिसमें नियुद्ध एयरगन एवं आर्चरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन मंदसौर की प्रतिभाशाली खिलाड़ी श्रीवाली पिता शैलेंद्र श्रीवास्तव ने पीप साइट एयर राइफल (एनआर) चौंपियनशिप 10मीटर युवा महिला व्यक्तिगत की चार अलग-अलग प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी भोपाल का प्रतिनिधित्व करते हुए चारों प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
श्रीवाली की इस उपलब्धि पर वर्ल्ड नियुद्ध फेडरेशन के संस्थापक श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव, नियुद्ध एयरगन एवं आर्चरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन मंदसौर के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र अग्रवाल, जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा, पिता श्री शैलेन्द्र श्रीवस्तव, माता श्री सीमा श्रीवस्तव तथा वर्ल्ड नियुद्ध फेडरेशन के समस्त वरिष्ठ प्रशिक्षकगण एवं नियुद्ध एयरगन एवं आर्चरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन मंदसौर प्रशिक्षक नियुद्ध गुरू प्रवीण भंडारी, नियुद्ध गुरू अजय सिंह चौहान, सन्नी घोडेला, आदित्य सुरा, मनीष रैकवार, नयनसी गंगवाल, अभिरूची भंडारी, वंशिका श्रीवास्तव और सभी नियुद्ध गुरू एवं पदाधिकारी एवं सदस्यगण की और से श्रीवाली को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की।
=========================
श्री कमलेश जैन जिला कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोनीत
मंदसौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अभिषेक श्रीवास्तव ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथजी, समस्त विभागो एवं प्रकोष्ठो के प्रभारी श्री जेपी धनोपियाजी, पूर्व सांसद मीनाक्षीजी नटराजन, वरिष्ठ नेता श्री नितेश नीमा, जिला कांग्रेस प्रभारी श्रीमती अर्चना जायसवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन की सहमति से जिला कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर जिला कांग्रेस महामंत्री श्री कमलेश जैन को मनोनीत किया गया है।
श्रीवास्तव ने श्री जैन की नियुक्ति करते हुये उन्हें सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनो के माध्यम से निरंतर कांग्रेस विचारधारा को मजबूत करने हेतु निर्देश प्रदान किये है।
======================
चंद्रयान मिशन तीन की सफलता पर अभिनंदन मंडलम द्वारा हर्ष प्रकट किया गया
आदीवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बनने पर श्री रमेश सिंगार का हुआ सम्मान
मंदसौर। चंद्रयान मिशन तीन की सफलता पर अभिनंदन मंडलम द्वारा रेल्वे स्टेशन तिराहे पर हर्ष प्रकट किया गया। भारत की गौरवपूर्ण इस उपलब्धि का श्रेय कांग्रेसजनो ने देश के महान वैज्ञानिको को देते हुये इसरो के वैज्ञानिको के समर्थन में ढोल ढमाके एवं तिरंगा ध्वज लेकर जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान जिला आदीवासी कांग्रेस के अध्यक्ष बनने पर श्री रमेश सिंगार एवं जिला कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बनने पर श्री कमलेश जैन का पुष्पहार पहनाकर सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री सोमिल नाहटा, जिला पंचायत सदस्य श्री दीपकसिंह चौहान, जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री एवं प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी, जिला कांग्रेस महामंत्रीगण श्री कमलेश सोनी लाला, श्री विश्वास दुबे, अजा विभाग जिलाध्यक्ष श्री संदीप सलोद, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर, युवा नेता श्री राजेश सोलंकी, श्री विनय राजोरिया सीतामऊ, जिला कांग्रेस सचिवगण श्री विजयसिंह सिसोदिया, श्री राजेश फरक्या, अभिनंदन मंडलम अध्यक्ष श्री अजय सोनी, सेक्टर अध्यक्ष श्री महेश गुप्ता, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष श्री योगेन्द्र गौड, युवा नेता श्री अशांशु संचेती, श्री वसीम खान, श्री दिनेश नाई, एडव्होकेट श्री दिनेश यादव, रेल्वे स्टेशन मंडलम अध्यक्ष श्री दशरथसिंह राठौड, श्री दुगेश चंदेल, श्री महेश रत्नावत, श्री उस्मान मंसुरी, अश्फाक मिस्त्री, अश्फाक एसटीडी, श्री हरिश चाय, श्री दीपक सिंगार, श्री अनिल सिंगार, श्री श्याम गेहलोत सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासी एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे। संचालन अभिनंदन मंडम अध्यक्ष श्री अजय सोनी ने किया व आभार सेक्टर अध्यक्ष श्री महेश गुप्ता ने माना।