नवीन मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए अध्यक्ष एवं पार्षद ने किया अभिनव प्रयास

***********************”
पीले चावल वह पर्चे बाट कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने का किया आग्रह
शामगढ़।निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नवीन मतदाता वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।नाम बढ़ाने को लेकर नगर में काफी उत्साह है।
आज नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने ने थाना परिसर श्री हनुमान मंदिर में दर्शन कर वार्ड नंबर 5/ 6 मे घर घर जाकर पीले चावल देकर नवीन मतदाता से हाथ जोड़कर वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने का निवेदन किया।
इस अभिनव प्रयास से नवयुवा मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा गया।वार्ड में अध्यक्ष एवं जल सभापति पार्षद बंटी अशक के आने से काफी उत्साह देखा गया।
आपके साथ अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राजू भाई यादव सभापति सिंटू धामोनीया सभापति कृष्णा फरक्या उर्मिला चोधरी मंजू रत्नावत आशा वधवा भाजपा कार्यालय मंत्री अमित चौधरी नवीन फरक्या वार्ड बूथ अध्यक्ष पुष्कर काला मुकेश अरोरा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष आशुतोष रत्नावत बद्री नारायण मुकेश मांदलिया सुरेंद्र सेठिया अशोक मीणा अन्य वार्डवासी उपस्थित थे।