दलौदामंदसौर जिला

भोलेनाथ निकले नगर भ्रमण पर,पंजाब के महाकाल, हनुमान जी और अगोरी की टीम रही आकर्षण का केंद्र

************************

दलोदा (राजकुमार जैन) श्रवण के छठा सोमवार को लगातार द्वितीय वर्ष पर भगवान भोलेनाथ की शाही सवारी नगर में निकालीं गई।सावन माह के पावन पर्व पर श्री खेड़ापति बालाजी सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से शाही सवारी प्रारंभ होकर दलौदा के प्रमुख मार्गों सीतामऊ रोड, रेलवे क्रॉसिंग, प्रगति चौराहा, फोरलेन मार्ग, राजेंद्र सुरीजी मार्गं, मंडी चौराया होते हुए खेड़ापति बालाजी पर शाही सवारी का समापन हुआ ।

शाही सवारी का जगह जगह पर भव्य स्वागत किया गया कहीं फूल बरसा कर तो कहीं खिचड़ी बांट कर और कहीं केले बैठकर कहीं खीर बांट कर जगह-जगह धर्म प्रेमी नागरिकों का भव्य स्वागत किया गया। शाही सवारी में आकर्षण का केंद्र रहें उज्जैन के नगाड़े, दलोदा नगर के बैंड, डीजे, ढोल, भोपाल की झांकिया, पंजाब के महाकाल जी, हनुमान जी और अगोरी की पुरी टीम इस शाही सवारी में आकर्षण का केंद्र रहें।
धार्मिक भजनों पर युवा युवतियां महिलाएं नृत्य करते हुए शाही सवारी में चल रहे थे। शाही सवारी में क्षेत्रीय विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया भी सम्मिलित हुए।
आज सुबह से ही पूरा नगर का माहौल धर्ममय हो गया।फोर लाइन पर भगवा ध्वज लहराते हुए दिखे। स्वागत ग्राम पंचायत ,दलोदा मंडी व्यापारी संघ, भाजपा दलोदा, देवीलाल धनगर मित्र मंडल ,सेन समाज, राजमाता माता सिंधिया व्यापारी संघ, अल्पसंख्यक मोर्चा ,पोरवाल समाज, नगर कांग्रेस कमेटी, पिछड़ा मोर्चा, श्याम मित्र मंडल ,दीपक चौधरी मित्र मंडल आदि संस्थाओं द्वारा मंच लगाकर भव्य स्वागत किया।शाही सवारी में महिलाएं और पुरुष नृत्य करते हुए चल रहे थे।
दलोदा थाना प्रभारी संजय सिंह परिहार अपनी पूरी टीम के साथ व्यवस्था बनाए हुए चल रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}