मंदसौरमध्यप्रदेश

 समाचार मध्य प्रदेश मंदसौर 14 अगस्त 2023

***********************

स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल हुई

मंदसौर 13 अगस्त 23/ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी शासकीयमहाविद्यालय मन्दसौर के क्रीड़ा परिसर में 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे से जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवससमारोह आयोजित किया जायेगा। इसके लिये कई दिनों से चल रही परेड की आज सुबह 9 बजे से कॉलेजग्राउण्ड में फाइनल रिहर्सल हुई। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया,अपर कलेक्टर, एडिशनल एसपी ने संयुक्त रूप से इस फाइनल रिर्हसल का अवलोकन किया। सबसे पहलेविशेष सशस्त्र बल, जिला बल पुरुष, जिला बल महिला, होमगार्ड, सीनियर एनसीसी डिवीजन दो प्लाटून,जूनियर डिवीजन बॉय सेंट थॉमस, जूनियर डिवीजन गर्ल्स उत्कृष्ट विद्यालय, जूनियर डिवीजन बॉय उत्कृष्टविद्यालय, जूनियर डिवीजन हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 2, उत्कृष्ट विद्यालय स्काउट गाइड, महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय गाइड, जूनियर रेड क्रॉस गवर्नमेंट गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल बालागंज प्लाटून का प्रदर्शन देखागया। कार्यक्रम का संचालन श्री जे.के. जैन व श्री सुदीप दास द्वारा किया। इस मौके पर अन्य जिलाधिकारी व पत्रकार मौजूद थे।

==========================

मतदाता जागरूकता रथ को कलेक्टर ने कॉलेज ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


मंदसौर 13 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधिक्षक श्री अुनराजसुनानिया ने मतदाता जागरूकता रथ को कॉलेज ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आगामीविधानसभा निर्वाचन के मददेनजर मतदान करने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ एक वोट कामहत्व भी मतदाताओं को बताया जा रहा है। इसी कड़ी में रोज गतिविधियां आयोजित की जा रही है। मतदानके प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के उदेश्य से मतदाता जागरूतकता रैली निकाली जा रही हैं। मतदाताजागरूकता रैली में सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो मेरा वोट मेरा भविष्य है के नारे भी लगाएं जारहा हैं। यह रथ स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित किया जा रहाहै।

======================

हर घर तिरंगा’’ अभियान से जिले के हर नागरिक जुड़े – कलेक्टर

हर घर तिरंगा’’ अभियान के अंतर्गत आज पुलिस विभाग ने तिरंगा बाइक रैली निकाली
मंदसौर 13 अगस्त 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने कहा है कि जिले में आज से 15 अगस्त तकसंचालित होने वाले "हर घर तिरंगा’’ अभियान से जिले के हर नागरिक जुड़े। उन्होंने कहा कि जिले के हर घरमें राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए। हर घर तिरंगा अभियान लोगों में राष्ट्रीय ध्वज केप्रति सार्वभौमिक स्नेह और सम्मान को प्रदर्शित करेगा। सभी लोग राष्ट्रीय ध्वज फहराकर न सिर्फ देश कीस्वतंत्रता की गरिमा को बढ़ायें, बल्कि स्वतंत्रता को प्राप्त करने के लिए उन महान वीर, क्रांतिकारी, महापुरूषोंके बलिदानों के प्रति सच्ची निष्ठा भी व्यक्त करेंगे। जिले में 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान में प्रत्येक घरऔर संस्थान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। कलेक्टर ने जिले वासियों को हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने और सभी को अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की है। 15 अगस्त कोसमस्त कार्यालयों, हर घर तिरंगा उत्सव, समस्त ग्राम पंचायत, वार्ड, शासकीय प्रतिष्ठानों में परंपरानुसारकार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि लोगों के घरों में पिछले वर्ष फहराया गया तिरंगा सुरक्षित औरमानक रूप से रखा गया हो। वे नागरिक उसी राष्ट्रीय ध्वज को फहरा सकते हैं। हर घर तिरंगा अभियान केलिए कोई भी नागरिक पोस्ट ऑफिस से भी निर्धारित दर पर राष्ट्रीय ध्वज प्राप्त कर सकते हैं।

====================

मतदाताओं को मतदान का महत्व बताते हुए कॉलेज ग्राउंड में हजारों मतदाताओं द्वारा शपथ ली गई

18 वर्ष की उम्र पार करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए अपील भी की गई
मंदसौर 13 अगस्त 23/ स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता को लगातार जागरूक करने का कामकिया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज कॉलेज ग्राउंड परिसर में मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। शपथ लेते हुएसभी ने कहा कि, मैं भारत की/का नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेती/लेता हूंकि मैं, अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखूंगी/रखूंगा तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवंशांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा
अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 में अपने मताधिकार काप्रयोग करूंगी/करूंगा। शपथ की साथ ही ऐसे युवा मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तथा उनकानाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है। ऐसे युवा मतदाता से अपील की गई कि वह फार्म 6 भर कर अपना नाममतदाता सूची में जुड़वाए।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को ईवीएमवीवीपैट की प्रक्रिया की जानकारी के साथ ही मतदान केंद्र जाकर हर मतदाता को अपने मताधिकार काआवश्यक रूप से प्रयोग सुनिश्चित किए जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। हर मतदाता को मतदान करनानैतिक जिम्मेदारी है इसकी जागरूकता हम स्वीप गतिविधियों के माध्यम से कर रहे हैं। स्वीप गतिविधियों केसंपादन मे जिन विभागों तथा अधिकारियों को दायित्व दिया गया है वह पूरी जिम्मेदारियां से मतदाता
जागरूकता की गतिविधियां आयोजित कर रहे हैं। स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान कामहत्व बताते समय ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी भी दी जा रही हैं। मतदाताओं को किसी भी प्रकार कासंशय अगर होता है तो उसका समाधान तुरंत किया जा रहा हैं। ग्रामीण हाट बाजारों में स्वीप गतिविधियां कीजा रही है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी जा रही सुविधाओं का प्रचार-प्रसारकिया जा रहा। महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने हेतु हर विधानसभा क्षेत्र मे महिलाओं को भी मतदान का
महत्व बताया जा रहा। समस्त मतदान केन्द्रों मे न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित हो इसके लिए भी करनेहेतु लगातार आवश्यकतानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

=======================

वित्‍त मंत्री श्री देवड़ा स्वतंत्रता दिवस पर कॉलेज ग्राउंड में प्रातः 9 बजे करेंगे ध्वजारोहण

मंदसौर 13 अगस्त 23/ स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना, आर्थिक एवंसांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्‍त 2023 के अवसर पर राजीव गांधी शासकीयमहाविद्यालय क्रीड़ा परिसर में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। तय कार्यक्रम अनुसार प्रातः 9 बजे मुख्यअतिथि का आगमन होगा तथा मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे। प्रातः 9:10 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड कानिरीक्षण किया जाएगा। इसके पश्चात प्रातः 9:20 बजे मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के संदेश का वाचन होगा।
प्रातः 9:50 बजे परेड द्वारा हर्ष फायर होगी। प्रातः 9:55 बजे परेड द्वारा मार्च फास्ट होगा। प्रातः 10.10 बजेसांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे तथा प्रातः 10:30 बजे पुरुस्कार वितरण होगा।

===========================

स्वतंत्रता दिवस मिनट टू मिनट कार्यक्रम

मंदसौर 13 अगस्त 23/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने बतया कि स्वतंत्रता दिवस का जिलास्तरीय कार्यक्रम शासकीय पीजी कॉलेज ग्राउंड मंदसौर में आयोजित होगा । तय कार्यक्रम अनुसार प्रातः 9 बजेमुख्य अतिथि का आगमन होगा तथा मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे। प्रातः 9:10 बजे मुख्य अतिथि द्वारापरेड का निरीक्षण किया जाएगा। इसके पश्चात प्रातः 9:20 बजे मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के संदेश कावाचन होगा। प्रातः 9:50 बजे परेड द्वारा हर्ष फायर होगी। प्रातः 9:55 बजे परेड द्वारा मार्च फास्ट होगा।
प्रातः 10.10 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे तथा प्रातः 10:30 बजे पुरुस्कार वितरण होगा।

====================

आज निकलेगी भव्य और ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा
अखंड भारत तिरंगा समिति सात वर्षो से निकाल रही यात्रा
मंदसौर। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य और ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा आज निकाली जायेगी।
मंदसौर शहर में अखंड तिरंगा यात्रा समिति द्वारा पिछले सात सालों से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इस तिरंगा यात्रा में सभी धर्मो के लोग शामिल होते हैं। एक बार फिर तिरंगा यात्रा आज सोमवार 14 अगस्त को निकाली जाएगी। यात्रा के समापन के बाद भारत माता चौराहा पर भारत माता की आरती उतारी जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अखंड भारत तिरंगा यात्रा समिति के संयोजक गौरव अग्रवाल ने बताया कि पिछले सात सालों से तिरंगा यात्रा शहर में निकाली जा रही है। इसमें सभी धर्मो के लोग शामिल होते हैं। हर साल बड़ी संख्या में महिलाएं भी इस यात्रा में सहभागिता करती है। तिरंगा यात्रा को लेकर लंबे समय से तैयारी की जा रही थी। इसको लेकर लगातार समिति के पदाधिकारियों द्वारा बैठकें ली गई। उम्मीद है कि हजारों की संख्या में इस बार भी तिरंगा यात्रा में हर धर्म के लोग सहभागिता करेंगे। श्री अग्रवाल ने बताया कि तिरंगा यात्रा सोमवार को दोपहर तीन बजे आजाद चौक से प्रारंभ होगी। इसके बाद सदर बाजार होते हुए मंडी गेट, खानपुरा, वीर सावरकर ब्रिज, शुक्ला चौक, नयापुरा रोड, महाराणा प्रताप चौराहा, श्री कोल्ड, महारानी लक्ष्मीबाई चौराहा, बंटी चौराहा, गुप्ता कचौरी चौराहा, बीपीपीएल चौराहा, गांधी चौराहा होते हुए भारत माता चौराहा पर पहुंचेगी। यहां भारत माता की आरती उतारी जाएगी। समिति के संयोजक गौरव अग्रवाल ने शहर की माताओं बहनों, युवाओं और हर वर्ग धर्म के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में यात्रा में शामिल होने की अपील की है।

=======================

भारत विकास परिषद मंदसौर ने आयोजित की एक शाम शहीदों के नाम
भरत लखवानी ने ऐसा देश है मेरा गीत गाकर माहौल को देश प्रेम से जोड़ा

मन्दसौर- स्वतंत्रता दिवस के पूर्व भारत विकास परिषद मंदसौर द्वारा देश भक्ति गीतों की एक शाम आयोजित की गई। मंदसौर के स्थानीय कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री राजकुमार डोसी,प्रांतीय महामंत्री श्री घनश्याम पोरवाल, जनभागीदारी समिति लता मंगेशकर संगीत महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी,ए एम म्यूजिक एकेडमी के डायरेक्टर श्री आशीष मराठा,परिषद ,मनोज जी मित्तल,अध्यक्ष श्री अजय शर्मा थे।
भरत लखवानी ने ऐसा देश है मेरा गीत गाकर माहौल को देश प्रेम से जोड़ा,तो वही नन्ही गुड़िया हार्दिका दुबे ने प्यारी सी राष्ट्र प्रेम से परिपूर्ण प्रस्तुति देकर सभी को अचंभित भी किया और गुनगुनाने के लिए भी प्रेरित किया  श्रीमती स्वाती मनीष रिछावरा ने ए मेरे वतन के लोगों और वंदे मातरम् प्रस्तुत किया।
बाल कवि ध्रुव तारा ने अपनी ओजस्वी वाणी में काव्य पाठ किया और देश प्रेम से ओत प्रोत शेर पढ़े।
आशीष  मराठा ने वंदे मातरम, लोकेंद्र  पांडे ने मेरा रंग दे बसंती चोला चेतन व्यास ने दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए डॉ कमल संगतानी ने ए मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे बिछड़े चमन.. पियानो पर बेहद सुंदर प्रस्तुति म्यूजिक एकेडमी के होनहार छात्र अंशुल विजयवर्गीय ऐ मेरे वतन के लोगों और दिल दिया है जान भी देंगे पर गानों पर अपनी उंगलियों का जादू बिखेरा, संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं।  योगेश गोविंदानी की बहुत शानदार प्रस्तुति रही। इस अवसर पर अतिथियों ने विवेकानंद जी,भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया। सभी कलाकारों को भारत विकास परिषद की और से स्वागत कर प्रतीक चिन्ह भेंट किये। इस अवसर पर सुभाष गुप्ता,नवीन चौधरी,रूपचंद सेठिया,दिलीप सेठिया, मनीष रिछावरा, ज्योत्सना तिवारी,अजय तिवारी,प्रतीक तिवारी,वंदना त्रिवेदी, येक्षित आदि उपस्थित थे

===================

अच्छी वर्षा की कामना को लेकर वार्ड नं. 26 में मनी उजमनी
मंदिरों में हवन, पूजा अर्चना कर प्रार्थना की

मन्दसौर। स्थानीय वार्ड नं. 26 में चंद्रपुरा सीतामऊ फाटक पर मंदसौर सहित अंचल में अच्छी बारिश की कामना को लेकर भगवान की पूजा अर्चना प्रार्थना की व क्षेत्रवासियों ने उजमनी मनाई।
रविवार को वार्ड नं. 26 के क्षेत्रवासी एकत्रित हुए व वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में  भगवान की पूजा अर्चना की और प्रार्थना कि हमारे क्षेत्र में अच्छी वर्षा हो। सभी ने क्षेत्र में स्थित हिंगलाज माता मंदिर चंद्रपुरा, पराक्रमी बालाजी सीतामऊ फाटक पर हवन पूजन का कार्यक्रम किया।
इस दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शैलेन्द्रगिरी गोस्वामी, सोहनसिंह भदोरिया, राम लक्ष्मण राठौड़ शिवनारायण माली, पटेल सुरेश माली, जगदीश सूर्यवंशी, केशवसिंह, कालूलाल माली, राजू माली, बद्रीलाल माली, राजू माली, गणपत माली, कांतिलाल माली, किशोर माली, रूपचंद माली, लक्ष्मीनारायण दमानी, गोपाल शर्मा, माधवलाल माली, नंदलाल धनोतिया, जितेंद्र माली, भुरालाल माली, पं. दिनेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

===================

15 अगस्त को रहेगा शुष्क दिवस

मंदसौर 13 अगस्‍त 23/ स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) शुष्क दिवस घोषित किया गया है। स्वतंत्रतादिवस पर जिले की सभी समस्‍त कम्‍पोजिट मदिरा दुकानें/मदिरा गोदाम/एफएल-2 बार/एफएल-3 बार,वाईन शॉप एवं मद्य भण्‍डार बंद रखे जायेंगे। इस शुष्क दिवस पर संपूर्ण जिले में मदिरा का क्रय विक्रय पूर्णत:प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने इस आशय के आदेश जारी कर आबकारी विभाग केमैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इस आदेश का कढाई से पालन सुनिश्चित करें।

======================

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के सात ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त

मन्दसौर। मंदसौर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष मो. युनुस मेव ने मंदसौर जिले के सात ब्लॉक अध्यक्ष पद पर नियुक्तियां की है।
श्री मेव ने मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष जमीर हुसैन अंसारी, दलौदा ब्लॉक अध्यक्ष मुख्तियार मेव, कयामपुर ब्लॉक अध्यक्ष शाही मोहम्मद मंसूरी, शामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल हमीद मंसूरी, मेलखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष आशिक मंसूरी, गरोठ ब्लॉक अध्यक्ष खलील मंसूरी, भानपुरा ब्लॉक अध्यक्ष मेहमूद पठान को नियुक्त किया है।
श्री मेव ने यह नियुक्तियां अ.भा. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी, प्रदेश प्रभारी महेन्द्रसिंह वोहरा, प्रदेश अध्यक्ष श्री शेख अलीम एवं मंदसौर संसदीय क्षेत्र की पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन के मार्गदर्शन मंे की गई है।
श्री मेव ने नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को बधाई देते हुए उनसे आशा व्यक्त की है कि आप क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को और अधिक मजबूत करने का प्रयास करेंगे।

===================

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम का हुआ शुभारंभ


मन्दसौर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम का मंदसौर जिले के सभी विकासखंड शुभारंभ हुआ।
मध्यप्रदेश जन अभियान द्वारा संचालित एमएसडब्ल्यू बीएसडब्ल्यू का नवीन सत्र मंदसौर जिले के मंदसौर विकासखंड जनपद सभागृह में मुख्य अतिथि मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, अतिथि क्षितिज पुरोहित की अध्यक्षता में हुआ। विधायक श्री सिसोदिया ने एमएसडब्ल्यू , बीएसडब्ल्यू के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से  बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू के छात्रों द्वारा शासन की हर योजना को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है छात्र सामाजिक सेवा क्षेत्र में अग्रणी कार्य कर रहे हैं कोरोना के समय हो ,लाडली बहना हो ,जल संरक्षण हो ,पर्यावरण संरक्षण हो ,हर क्षेत्र में विद्यार्थी द्वारा कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा है की आपने डिप्लोमा में डिग्री कोर्स के साथ-साथ समाज सेवा का जो क्षेत्र चुना है उसके लिए मैं आपको बहुत-बहुत बधाई देता हूं। श्री पुरोहित ने जन्म अभियान परिषद की कार्यों की समीक्षा की।
इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के लेखपाल अर्चना रामावत व नवांकुर संस्था के अध्यक्ष दिनेश सोलंकी, मंदसौर विकासखंड के सभी परामर्शदाता रुपदेव सिंह सिसोदिया, रघुवीर सिंह राठौड़, संदीप शर्मा, हरीश खिचावत, सृष्टि शर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर दशरथ जीनया, राजमल प्रजापत, एवं बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू के सभी छात्र-छात्राएं एवं नवांकुर संस्था की प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रूपदेवसिंह सिसोदिया ने किया एवं आभार दिनेश सोलंकी ने माना।

==================

कलेक्‍टोरेट सुशासन भवन में होगा ध्‍वजारोहण

मंदसौर 13 अगस्त 23/ स्‍वतंत्रता दिवस (15 अगस्‍त) पर कलेक्‍टोरेट सुशासन भवन में ध्‍वजारोहणकिया जाएगा । ध्‍वजारोहण कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा प्रात: 8 बजे ध्‍वजारोहण किया जाएगा।

======================

स्वतंत्रता दिवस पर शासकीय भवनों पर 14 एवं 15 अगस्त रात रौशनी करने के दिये निर्देश

मंदसौर 13 अगस्‍त 23/ स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रदेश में स्थित सभी मुख्य सार्वजनिकभवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की ईमारतों तथा सभी शासकीय भवनों पर 14 एवं 15 अगस्त की रात में रौशनीकरने की व्यवस्था की जाये। राज्य शासन इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों, कमिश्नर्स एवं कलेक्टर्स को निर्देशजारी कर दिये है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने शासन के निर्देश का पालन सुनिश्चित करने को कहा है।

==========================

साफ-सुथरा राष्ट्रीय ध्वज ही फहरायें

मंदसौर 13 अगस्‍त 23/ सभी जिलाधिकारी ध्वज संहिता का पालन करें। 15 अगस्‍त (स्‍वतंत्रतादिवस) के मौके पर फहराया जाने वाला राष्ट्रीय ध्वज साफ-सुथरा ही हो, कटा-फटा या रंग उड़ा हुआ याअत्यधिक पुराना न हो। जिलाधिकारी राष्ट्रध्वज फहराये जाने के संबंध में ध्वज संहिता का पूर्णरूपेण पालनकरें तथा अपने अधीनस्थ संस्थाओं/कार्यालयों के अधिकारियों/कर्मचारियों को भी इस बारे में आवश्यककार्यवाही के लिये निर्देशित करें। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सभी जिलाधिकारियों, एस.डी.एम.,तहसीलदार, जनपद के सी.ई.ओ. एवं नगर पालिका/परिषदो के सी.एम.ओ. को निर्देश जारी कर दिये हैं।

================================

लाडली बहना योजना के अंतर्गत ट्रैक्टर की छूट के मामले में आधार कार्ड एवं ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन में आ रही

कठिनाई का हल किया जाएगा

मंदसौर 13 अगस्त 23/ लाडली बहना योजना के अंतर्गत जिन परिवार के पास ट्रैक्टर हैं तथा ट्रैक्टर केरजिस्ट्रेशन में उनका नाम तथा आधार कार्ड के नाम में मामूली अंतर आने की जो स्थिति बन रही हैं तथा उसकेकारण से पंजीयन नहीं हो पा रहे हैं। इस मामले का संज्ञान मिलने पर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदियाद्वारा कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव से चर्चा की गई। जिसमें यह सुधार किया जा रहा है कि आरटीओऑफिस में पृथक से एक काउंटर खोला जाएगा। जिसमें रजिस्ट्रेशन पंजीयन में आधार कार्ड के अनुसार नाम कासंशोधन कर दिया जाएगा।
विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि ग्राम गरोडा के श्री जवाहर लाल पाटीदार तथाग्राम आक्या उमाहेडा के श्री नंदकिशोर माली ने अवगत कराया कि आधार कार्ड एवं ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन मेंनाम में स्पेस के आधार पर लाडली बहना योजना में नाम दर्ज नहीं हो रहे हैं तथा पंजीयन में दिक्कत आ रहीहै। उन्होंने बताया कि उदाहरण के तौर पर ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन पंजीयन आरसी में जवाहर लाल पाटीदारनाम है, लेकिन आधार कार्ड में जवाहर और लाल में शब्दों में दूरी है तो वह पंजीयन नहीं हो पा रहा है तथाआधार कार्ड में यदि जवाहर लिखा है और ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन में पूरा नाम जवाहरलाल पाटीदार लिखा है तोभी वह पंजीयन नहीं हो पा रहा है।
कलेक्टर श्री यादव ने इस कठिनाई का हल करते हुए बताया कि आरटीओ कार्यालय मंदसौर में पृथक सेएक काउंटर खोला जाएगा जिसमें आधार कार्ड के अनुसार ट्रैक्टर के आरसी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में सुधारकर लिया जाएगा।

=====================

सीएम हाउस हेल्प डेस्क से लोगों को मिल रहा समस्याओं का समाधान

सीएम हाउस से प्रदेश की जनता को फोन लगा कर करते हैं उनकी समस्या का तुरंत समाधान
मंदसौर 13 अगस्त 23/ सिम हाउस द्वारा लोगों को उनकी समस्या के समाधान के लिए फोन लगायाजाता है। फोन लगाने पर ऐसे लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान होता है। मंदसौर जिले में भी इस तरहकई लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ है। सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के गांव ढोढर के रहने वाले रामचंद्र शर्मा ने बिजली की समस्या के लिए शिकायत की थी। सीएम हाउस द्वारा उनकी समस्याओं को सुना गया तथाफोन से संपर्क भी किया गया। रामचंद्र ने अपनी समस्या के बारे में और विस्तार से बताया। बिजली कटौती,बिजली समय पर न आना जैसी समस्या बताई गई। अब इनकी समस्याओं का समाधान हो चुका है। अबबिजली कटौती नहीं होती है और बिजली भी पर्याप्त आती है।
मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के गांव धतुरिया के निवासी धनराज गुर्जर द्वारा शिकायत की गई थी किइनके यहां वार्ड क्रमांक 9 में विगत कुछ दिनों से पानी नहीं आ रहा था। उक्त समस्या को सीएम हाउस केमाध्यम से देखा गया। सीएम हाउस से धनराज गुर्जर को फोन लगाया। आज सीएम हाउस से फोन लगाने केपश्चात इनकी समस्या का समाधान हो चुका है। इनके यहां वार्ड क्रमांक 9 में पर्याप्त पानी आता है। साथ मेंइनके द्वारा बिजली की समस्या भी बताई गई थी। वह भी अब समाप्त हो चुकी है। इनके यहां पर भी अबपर्याप्त मात्रा में बिजली आ रही है। गरोठ विधानसभा क्षेत्र के गांव कुर्लासी के रहने वाले जगदीश खाती कोसीएम हाउस द्वारा फोन लगाया गया तथा उनकी शिकायत के बारे में जानकारी ली। जगदीश द्वारा बतायागया कि मेरे द्वारा गांव में बिजली के ट्रांसफार्मर खराब होने तथा लंबे समय पश्चात भी ट्रांसफार्मर न लगने केसंबंध में शिकायत की गई। जिस पर सीएम हाउस द्वारा संज्ञान लिया गया तथा गांव में जो ट्रांसफार्मर खराब था। उसके लगने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई।

============================

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर ड्राइविंग लायसेंस बनवाने के लिये छात्राओं में दिखा उत्साह
लायंस डायनेमिक एवं शासन के सहयोग से आयोजित शिविर में 250 लायसेंस बने

मन्दसौर। लायंस क्लब डायनेमिक द्वारा अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में प्रांतपाल लायन डॉ. संजीव जैन के सात सितारा कार्यक्रम के अंतर्गत ‘‘युवा सोच.. युवा जोश कार्यक्रम को चरितार्थ करते हुए महिलाओं और छात्राओं के निःशुल्क ड्राईविंग लायसेंस बनाने के लिए गर्ल्स कॉलेज परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके बढ़ी संख्या में कॉलेज की छात्राएं मौजूद रहीं। कॉलेज परिसर में ही निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस मिलने की सूचना पर छात्राओं में उत्साह देखने मिला। इस शिविर में करीब 250 महिलाओं व छात्राओं के लायसेंस बनाये गये।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर एस एन शर्मा ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन कर हम दुर्घटनाओं से बच सकते हैं। पालकों की जिम्मेदारी है कि 18 वर्ष से नीचे के बच्चों को वाहन चलाने के लिए नहीं दे तथा 18 वर्ष से ऊपर होने पर अपने लायसेंस अवश्य बनवाये। बिना लायसेंस वाहन चलाना कानूनन अपराध भी है।
इस अवसर पर प्रोफेसर श्रीमति उमा गंगरानी ,क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत,उपाध्यक्ष चित्रा मण्डलोई, पीआरओ डॉ. चंदा कोठारी, नीता सोलंकी, नीलम जैसवानी और तरंग शुक्ला उपस्थित थें। संचालन चित्रा मण्डलोई ने किया एवं आभार डॉ. चंदा कोठारी ने माना।

=================

5 प्रतिशत राहत देकर भी एरियर बचा रही सरकार, पेंशनरों में आक्रोश बरकरार
मन्दसौर। मध्यप्रदेश सरकार अपने नियमित कर्मचारियों को 42 प्रतिशत डीए प्रदान कर रही है। धारा 49 (6) का बहाना बनाकर छत्तीसगढ़ सरकार को प्रदेश के पेंशनरां को महंगाई राहत देने की सहमति हेतु पत्र भी लिखा किन्तु छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने पेंशनरों को 1 जुलाई 2023 से 38 प्रतिशत राहत प्रदान की। इस कारण म.प्र. ने भी 1 जुलाई 2023 से अपने पेंशनरों को 5 प्रतिशत राहत प्रदान करने के आदेश जारी किये। यहां उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के 42 प्रतिशत राहत की बात को नहीं माना।
यहां यह विशेष उल्लेखनीय बात है कि दोनों सरकारें धारा 49 (6) का मनमाना उपयोग कर पेंशनरों की राहत पर कटोत्री करती हैं अभी भी 1 जनवरी 2023 से राहत स्वीकृत करने के स्थान पर 1 जुलाई से 5 प्रतिशत राहत स्वीकृत कर 6 माह का एरियर नहीं देने की मानसिकता उजागर हुई।
प्रदेश सरकार के इस रवैये से पेंशनरों में आक्रोश हैं पेंशनर महासंघ के अध्यक्ष श्रवणकुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र चन्द्रे, जिला सचिव नंदकिशोर राठौर, नगर अध्यक्ष अशोक रामावत, नगर सचिव चन्द्रकांत शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह से मांग की है कि केन्द्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई राहत शीघ्र प्रदान करें।

—————————————
स्वतंत्रता दिवस पर पेंशनर महासंघ करेगा ध्वजारोहण
मन्दसौर। सेवानिवृत्त एवं पेंशनर नागरिक महासंघ प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने कार्यालय ‘‘वरिष्ठ नागरिक भवन’’ दयामंदिर रोड़ मंदसौर पर प्रातः 7.30 बजे एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृद्धजन सेवा केन्द्र पर प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण करेगा।
अध्यक्ष श्रवणकुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र चन्द्रे, जिला सचिव नन्दकिशोर राठौर, सहसचिव कन्हैयालाल सोनगरा, नगर अध्यक्ष अशोक रामावत, नगर सचिव चन्द्रकांत शर्मा, डे केअर सेंटर व्यवस्थापक प्रमोद अरवन्देकर, सह व्यवस्थापक ओमप्रकाश मिश्रा, समन्वयक डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, सचिव राजेन्द्र पोरवाल ने सभी पेंशनरों से अपील की है कि समय पूर्व उपस्थित होकर ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान में सहभागिता करें।
=======================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}