पंच प्यारे समूह द्वारा मांगीलाल भाना का सम्मान
*************************
मल्हारगढ़ । पंच प्यारे समूह के प्रधान मांगीलाल भाना के अमरनाथ यात्रा से सब कुशल लौटने पर पंच प्यारे समूह द्वारा शाल व श्रीफल से सम्मान जेके लक्ष्मी सीमेंट के व्यावसायिक साझेदार पारस जैन के मुख्य आतिथ्य में किया गया अध्यक्षता समाजसेवी ओम प्रकाश बटवाल नेकी इस अवसर पर श्री जैन ने कहा कि सनातन संस्कृति में तीर्थ यात्रा का बड़ा महत्व है तीर्थ यात्रा व्यक्ति को सात्विक बनाती है मनुष्य का जीवन एक यात्रा है हमें अच्छे कार्यों से जीवन का अंतिम लक्ष्य प्राप्त करना चाहिए समाजसेवी बटवाल ने कहा कि कैलाश मानसरोवर व अमरनाथ सिद्ध क्षेत्र है वहा व्यक्ति अपनी मर्जी से नहीं जाता जब तक ईश्वर का आमंत्रण ना हो व्यक्ति वहां पहुंची नहीं सकता मांगीलाल भाना बधाई के पात्र हैं जिन्होंने बिना किसी बाधा से अपनी यात्रा पूर्णा की शिक्षाविद महेश विजयवर्गीय ने कहा कि जीवन की पूर्णता के लिए धर्म अर्थ काम और मोक्ष के साथ-साथ तीर्थ यात्रा भी आवश्यक है जो धर्म का अभिन्न हिस्सा है मांगीलाल भाना ने बताया कि अमरनाथ एक चमत्कारिक स्थान है वहां व्यक्ति को वैराग्य उत्पन्न होता है तथा कुछ ही पल में व्यक्ति ध्यान साधना में पहुंच जाता है वहां मांगी गई सभी प्रार्थनाएं स्वीकार होती है अमरनाथ यात्रा के बिना व्यक्ति का जीवन अधूरा कहा जा सकता है समारोह में बजरंग अखाड़े के उस्ताद रामेश्वर गोरी विधायक प्रतिनिधि रमेश चंद्र विजयवर्गीय पूर्व सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र गहलोत पूर्व सरपंच शिवलाल पाटीदार सरस्वती शिशु मंदिर के पर उपाध्यक्ष नाथूलाल साहू वरिष्ठ अभिभाषक प्रांगण राठौर प्रेस क्लब के संगठन मंत्री प्रकाश माली समरसता के संयोजक मनोहर भाटी शिक्षाविद सत्येंद्र पाटीदार ने हार फूल शाल व श्रीफल से श्री भाना का सम्मान किया ।