आध्यात्ममंदसौरमंदसौर जिला

जो ईश्वर की भक्ति करता है, उसे बिन मांगे परमात्मा सब कुछ  देता है- पं. विष्णु शर्मा

The one who worships God, God gives him everything without asking.

*****************************

मन्दसौर। भक्ति ऐसी हो जिसमे भगवान से कुछ मांगना न पड़े, जो सच्चे मन से ईश्वर की भक्ति करता है उसे बिन मांगे परमात्मा सब कुछ देता है। भगवान से मांगो तो केवल भक्ति मांगो। भक्ति भक्त प्रह्लाद जैसी होनी चाहिए। कभी संत मिल जाए किसी रूप में परमात्मा मिल जाए तो यही भाव मन में रखना की आप हमारे थे, आप हमारे हो और आप हमारे ही रहना, आपकी कृपा हम पर सदैव बनी रहे।
उक्त विचार श्री सनातन यात्रा सेवा समिति के तत्वावधान में संजय गांधी उद्यान स्थित पं. मदनलाल जोशी सभागार में चल रही श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव महापुराण कथा में कथा के पांचवे दिन पं. विष्णु शर्मा ने व्यक्त किए। चौथे ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर की कथा सुनाते हुए पण्डित विष्णु जी शर्मा ने कहा की विंध्य पर्वत को नारद जी का श्राप था, विंध्य पर्वत ने प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग की स्थापना कर पूजन किया, भगवान शिव प्रकट हुए और हमेशा के लिए वहां बस गए और अम्लेश्वर  ज्योतिर्लिंग के नाम से विख्यात है।
पांचवे दिवस की कथा के अवसर पर पोथी पूजन सर्वश्री हिम्मत डांगी, अर्जुन डाबर, राजेश सोनी ऐरावाला, संजय नीमा, दिव्या अनूप माहेश्वरी, दशरथ दानगढ़, जगदीश पोरवाल, राजू भाई ऐरावाला, नरेंद्र उदिया, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश भावसार, ललित भाटी, गोटी ठाकुर आदि शर्मा, नर्मदेश्वर महिला मंडल बनिया चौक मंदसौर, टेलर दर्जी एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, पालीवाल समाज के पदाधिकारीगण, कुमावत समाज के पदाधिकारीगण, पोरवाल समाज के पदाधिकारीगण ने पौथी पूजन कर व्यास पीठ पर विराजित पंडित विष्णु शर्मा का सम्मान किया।
अतिथियों का स्वागत कैलाश पालीवाल, शैलेंद्र गोस्वामी, वर्दीचंद कुमावत, प्रकाश पालीवाल, कमलेश सोनी, अंबालाल चौहान, रोहित सोलंकी, अंकित मांदलिया, विकास दशोरा, दिलीप मौर्य आदि ने किया। संचालन नरेन्द्र धनोतिया ने लिया और आभार आशीष पालीवाल ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}