मंदसौरमंदसौर जिला

12 अगस्त को श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मण्डल सामूहिक 84 पार्थिक शिवलिंग निर्माण, पूजन किर्तन

*****************************
14 को पिकनिक का आयोजन
श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मण्डल की बैठक में लिया निर्णय

मन्दसौर। श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल की बैठक पोरवाल छात्रावास रामटेकरी पर सम्पन्न हुई । जिसमें श्रावण के पवित्र महिने के साथ पुरुषोत्तम मास(अधिक मास) में तीर्थ यात्रा,दान,  देव पूजन, व्रत,भजन-कीर्तन का विशेष महत्व है इसी महत्व को देखते हुए 12 अगस्त  अधिक मास की परम एकादशी के दिन सामूहिक 84 पार्थिव शिवलिंग निर्माण, पूजन, कीर्तन व विसर्जन का आयोजन रखने का निर्णय हुआ । साथ ही प्रकृति के सानिध्य में एक दिन व्यतीत करने के उद्देश्य से समाज की महिलाओं का वनविहार व पिकनिक का आयोजन 13 अगस्त रविवार को झरनेश्वर महादेव पर रखना तय हुआ ।
इस अवसर पर अध्यक्ष कुसुम सेठिया ने कहा की शिव ही सृष्टि रचयिता व संहारक हैं ।प्रलयकाल में सृष्टि शिव में ही विलय होती है ।इसीलिए शिव को महाकाल और देवादिदेव महादेव कहा गया है ।श्रावण मास में शिव आराधना और गंगाजल से जलाभिषेक विशेष फलदायी होता है ।मान्यता है कि इन दिनों प्रत्येक शिवलिंग में शिव का अंश हर समय उपस्थित रहता है ।
सचिव प्रमिला संघवी ने कहा कि आज की भाग दौड़ भरी जिन्दगी में कुछ पल प्रकृति के सानिध्य में बिताया जाए तो जीवन को नई शक्ति व ऊर्जा मिलती है । इसलिए महिलाओं का वनविहार व पिकनिक का आयोजन रखा गया है
कोषाध्यक्ष रेखा उदिया ने कहा कि जंगल समाप्त होते जा रहे हैं ।आज के बदलते पर्यावरण में प्रकृति को हरा-भरा करना अनिवार्य है ।अतः जंगल में सीड्स बॉल का रोपण करना चाहिए ।वन विहार पर चलते वक्त सभी सदस्य सीड्स बॉल बनाकर लाएं,जिसे जंगल में रोपित किया जाएगा ।
इस बैठक में मार्गदर्शक मंडल पुष्पा मरच्या, गीता धनोतिया, मीडिया प्रभारी प्रिया फरक्या, मनीषा पोरवाल, सुमित्रा सेठिया, सरिता गुप्ता,सुजाता सेठिया, शकुन्तला मोदी, माला मोदी, शिल्पा सेठिया, कौशल्या गुप्ता, उमा गुप्ता, सुशीला मोदी, सुधा फरक्या, निर्मला सेठिया, रानी रत्नावत, सरोज रत्नावत, विद्या गुप्ता, माला मोदी, हेमलता दानगढ़, सुशीला घाटिया, सीमा उदिया, गुणमाला धनोतिया उपस्थित थे । समाज की समस्त महिलाओं से आग्रह है कि इन दोनों कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेवें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}