समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 11 अगस्त 2023
*********************************
मुख्यमंत्री ने दिया लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर अमूल्य उपहार – विधायक श्री सिसोदिया
आज जिले की 2 लाख 56 हजार लाड़ली बहनो के खातों में मुख्यमंत्री ने 25 करोड़ 64 लाख की राशि का भुगतान किया
मंदसौर 10 अगस्त 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा से प्रदेश के साथ-साथ मंदसौर जिले
की 2 लाख 56 हजार 428 लाड़ली बहनों के खातों में 25 करोड़ 64 लाख 28 हजार रुपए की राशि का भुगतान
किया । रीवा से प्रसारित लाइव प्रसारण कार्यक्रम को जिले के सभी 955 ग्राम एवं 190 वार्डों में देखा और सुना
गया। सभी स्थानों पर देखने के लिए लाइव एलईडी की व्यवस्था भी की गई।
विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ग्राम भावगढ़ से लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन के अवसर
पर लाड़ली बहनों को अमूल्य उपहार दिया है । मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सिर्फ मध्यप्रदेश में ही नहीं बल्कि
पूरे भारत में मील का पत्थर साबित हो रही है। लाड़ली बहना सेना का गठन हर गांव किया गया है । इस योजना
में अब 21 से 23 वर्ष की बहने एवं जिनके पास ट्रैक्टर है वे भी फार्म भर सकती हैं। फार्म भरने का काम लगातार
चल रहा है। उनको भी योजना का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत श्री वर्मा, डीपीओ श्री
चौहान, अन्य अधिकारी, कर्मचारी, लाड़ली बहने एवं ग्रामीण जन, पत्रकार उपस्थित थे।
विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि सरकार ने जन्म से लेकर मृत्यु तक योजनाएं बनाई है। जिसमें पात्र
व्यक्तियों को लाभ मिल रहा है । मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि से किसानों को लाभ मिल रहा है। किसानों का
ब्याज माफ किया जा रहा है। किसान भाइयों के लिए मध्यप्रदेश पहला ऐसा प्रदेश है। जिसमें 1 साल में 12000
आएंगे। महिलाओं के लिए मातृंदना योजना, विवाह सहित अन्य योजनाएं है। खाद्यान्न पर्ची से लोगो को निःशुल्क
खाद्यान्न मिल रहा है। उन्होंने कहा की आयुष्मान कार्ड योजना के लाभ से हर पात्र व्यक्ति हर साल 5 लाख तक का
फ्री में इलाज करवा सकता है। इसके अलावा संबंल योजना भी हितकारी योजना है। जिसका लाभ पात्र हितग्राही
को मिल रहा हैं।
=============================
मंदसौर। माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमान एस0एस0 जमरा सा0 द्वारा आरोपीगण 01) उमेष पिता ओंकारलाल जायसवाल उम्र 45साल नि0ग्रा0 पावटी जिला मंदसौर 2) गोपालसिंह पिता देवीसिंह राजपूत उम्र 30साल नि0गा्र0 डेलाखेडी जिला झालावाड राजस्थान 03) घनष्याम पिता मांगीलाल जोषी उम्र 47साल नि0 माताजी चौकी शामगढ जिला मंदसौर को अवैध शराब का परिवहन करने के अपराध में दोषी पाते हुये 3-3 वर्ष के कठोर कारावास और 25000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 20.10.2016 को दौरान कस्बा गस्त के गांधीसागर नंबर 3 बस स्टैण्ड पर पंहुचा मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन व्यक्ति एक सफेद रंग की जीप से गांधीसागर नंबर 8 की तरफ से अवैध रूप से बीयर परिवहन करने वाले हैं तत्काल नाकाबंदी की जावे तो सफलता मिल सकती है उक्त सूचना पर विष्वास कर कार्यवाही करते हुए मय फोर्स व पंचान के मुखबिर द्वारा बताये स्थान साईकृपा भोजनालय के सामने पंहुचा और नाकाबंदी की थोडी देर बाद गांधीसागर नंबर 8 तरफ से एक सफेद रंग की जीप बहुत तेज रफतार से गांधीसागर नंबर 3 तरफ आम रोड पर आते दिखी जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर रोका तो जीप में से तीन व्यक्ति उतरकर जंगल तरफ भागने लगे जिसमें से एक व्यक्ति को हमराह व पंचानों की मदद से पकडा उसने अपना नाम उमेष पिता ओंकारलाल जायसवाल 38साल निग्रा0 पावटी गरोठ का होना बताया तथा दो भागे हुए व्यक्तियों के बारे में पूछते उसने बताया जो गाडी चला रहा था उसका नाम गोपालसिंह नि0 भैसानी व दूसरे का नाम घनष्याम जोषी नि0 शामगढ का होना बताया। उसे मुखबिर सूचना से अवगत कराया व तलाषी ली। तलाषी के दौरान थार जीप में 16 पेटी बीयर लेमॉंट कंपनी की प्रत्येक पेटी में 12 बीयर सील बंद कुल 124.8 लीटर किमती 19200/- रूपये की होना मिली। आरोपी से उक्त शराब परिवहन के परमिट आदि का पूछते उसके द्वारा नही होना बताया। आरोपीगण का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधि0 के तहत दंडनीय होने से मौके की संपूर्ण कार्यवाही पश्चात मय जप्तषुदा अवैध शराब जप्त कर थाने पर वापसी उपरांत आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया व संपूर्ण अनुसंधान उपरांत माननीय न्यायालय में आरोपीगण के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होकर आरोपीगण को दोषसिद्ध किया।
======================
मासिक सहायता राशि अंतरित होने पर लाड़ली बहन श्रीमती मंजू ने दिया धन्यवाद
मंदसौर 10 अगस्त 23/ जिले की लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 1 हजार
रूपए की राशि बैंक खातों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा जमा करवाए जाने पर खुशी व्यक्त की है। जिले के
गांव नारायणगढ़ की श्रीमती मंजू बताती है कि लाड़ली बहना योजना और उनके खातों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज
सिंह द्वारा तीसरे माह की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि अंतरित करने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह
चौहान को हृदय से धन्यवाद दिया है।
==========================
तीसरे माह की एक हजार की राशि प्राप्त होने से लाड़ली बहनों में है अपार उत्साह
राशि मिलने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान को भारती ने दिया धन्यवाद
मंदसौर 10 अगस्त 23/ सरकार ने महिलाओं की समस्याओं को समझा और उनके उत्थान के लिये नई
योजना लाड़ली बहना योजना का नाम दिया। यह योजना लाड़ली बहना योजना के नाम से प्रारंभ हुई, इस
योजना में लाड़ली बहनों को 1000 रूपये प्रतिमाह मिलेगें। तीसरे माह की राशि मिलने पर गांव पिपलिया की
निवासी श्रीमती भारती का कहना है, भैया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के बारे में सोचकर
लाड़ली बहना योजना बनाई है। जिससे महिलाओं घर खर्च चलाने में आसानी होगी और बच्चों के पालन पोषण में
आर्थिक मदद मिलेंगी। इसके लिए वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को बहुत-बहुत धन्यवाद दे रही है।
=======================
15 अगस्त को रहेगा शुष्क दिवस
मंदसौर 10 अगस्त 23/ स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) शुष्क दिवस घोषित किया गया है। स्वतंत्रता
दिवस पर जिले की सभी समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें/मदिरा गोदाम/एफएल-2 बार/एफएल-3 बार,
वाईन शॉप एवं मद्य भण्डार बंद रखे जायेंगे। इस शुष्क दिवस पर संपूर्ण जिले में मदिरा का क्रय विक्रय पूर्णत:
प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने इस आशय के आदेश जारी कर आबकारी विभाग के
मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इस आदेश का कढाई से पालन सुनिश्चित करें।
मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग के सदस्य सचिव श्री जैन 17 अगस्त को आएंगे मंदसौर
मंदसौर 10 अगस्त 23/ अपर कलेक्टर मंदसौर द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग
के सदस्य सचिव श्री शोभित जैन (भा.प्र.से.) 17 अगस्त 2023 को मंदसौर आएंगे। मंदसौर में फोटो
निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्य की समीक्षा करेंगे।
========================
वाहन किराये पर लागने के लिए निविदा 30 अगस्त तक आमंत्रित
मंदसौर 10 अगस्त 23/ जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मंदसौर के महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि
कार्यालय में वाहन किराये पर लगाने के लिए निविदा 30 अगस्त 2023 को 2 बजे तक आमंत्रित की गई है।
निविदा 30 अगस्त को शाम 4 बजे खोली जावेगी। अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र
मंदसौर में संपर्क कर सकते है।
============================
राज्य स्तरीय टोल फ्री नंबर 180023301950 पर कॉल कर मतदाता निर्वाचन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
मंदसौर 10 अगस्त 23/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनपुम राजन ने बताया कि
मतदाताओं की सुविधा के लिए राज्य स्तरीय कॉल सेंटर स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री नंबर
180023301950 है। श्री राजन ने बताया कि निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार जानकारी, सहायता एवं
शिकायत के लिए मतदाता कार्यालयीन समय पर टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। यह पूरी तरह से
नि:शुल्क है। टोल फ्री नंबर के माध्यम से मतदाताओं की समस्या का त्वरित निदान किया जाएगा।
श्री राजन ने बताया कि राज्य स्तरीय टोल फ्री नंबर के साथ ही प्रदेश के सभी 52 जिलों में 1950 के
कॉल सेंटर स्थापित किए गए हैं। मतदाता 1950 पर कॉल कर निर्वाचन से जुड़ी कोई भी जानकारी, शिकायत
जिले में ही दर्ज करा सकते हैं। जिला स्तर पर ही उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा। एक जिले से यदि
कोई मतदाता दूसरे जिले के कॉल सेंटर पर फोन करते हैं तो उन्हें 1950 के आगे संबंधित जिले का एसटीडी
कोड लगाना होगा। श्री राजन ने बताया कि जिले में स्थापित किए गए कॉल सेंटरों की मुख्यालय स्तर से
निगरानी भी की जा रही है।
============================
शा. कन्या प्राथमिक विद्यालय बालागुड़ा में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हुआ स्कूल ड्रेस वितरण
मन्दसौर। शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय बालागुड़ा में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 10 अगस्त को ड्रेस वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। शालेय शिक्षिका श्रीमती अल्पना पाटीदार द्वारा अपने 32 वर्ष सेवा पूर्ण पर कक्षा 1 से 5 तक छात्रोंओ को स्कूल ड्रेस वितरण की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य कमलेश पाटीदार, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती मंजू -प्रकाश पाटीदार, पूर्व जनपद सदस्य नंदकिशोर पाटीदार,सचिव लाल सिंह शक्तावत,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालागुड़ा प्रभारी संकुल प्राचार्य दिनेश सोलंकी द्वारा मां सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया द्य उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा बालिकाओं को पुष्पमाला पहनाकर मिठाई खिलाकर ड्रेस वितरण की गईं
जनपद सदस्य कमलेश पाटीदार ने अपने उद्बोधन में बच्चों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की एवं नियमित ड्रेस पहनकर शाला आने के लिए कहा,अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अच्छे पद पर पहुंचें।
प्रभारी प्राचार्य श्री सोलंकी ने बच्चों से नियमित शाला एवं घर पर पढ़ाई करने एवं जीवन में अच्छे पद पर पहुंचकर अपने परिवार शाला,गांव एवं प्रदेश का नाम रोशन करे। ड्रेस वितरण कार्यक्रम में कमल कुमार राठौर कन्या प्राथमिक विद्यालय बालागुड़ा द्वारा समस्त पधारे हुए अतिथियो का पुष्प मालाओं से स्वागत कर आभार व्यक्त किया। ग्राम पंचायत सचिव श्री शक्तावत ने बालिकाओं के लिए शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे विस्तार से बताया। गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि रमेशचंद्र पाटीदार पूर्व सांसद प्रतिनिधि,पत्रकार नीलेश शुक्ला,शीतल पंडित,दिनेश पाटीदार , फकीरचंद पोरवाल, संतोष पाटीदार, निर्मल पोरवाल, आशीष सोलंकी, महेश पोरवाल,नीरज पाटीदार,पंकज सोनी, इसी क्रम संकुल से शिक्षक गण दिनेश सोलंकी,मनोहर सोनी, राजाराम कुमावत,कमलेश पाटीदार, राजेंद्र आर्य,वीरेन पाटीदार, रामगोपाल मालवी, श्रीमती सुधा तिवारी, जयंत पाटीदार, जन शिक्षक दिलखुश पाटीदार, कंवरलाल हाड़ा,शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय बालिकाएं- पालक,ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
========================
लोजपा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष आरीफ शेख मंदसौर आये
मंदसौर विधानसभा से वकील बजारा करेंगे दावेदारी
मन्दसौर। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष आरीफ शेख 10 अगस्त, गुरूवार को मंदसौर दौरे पर आये। मंदसौर में लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष वकील बंजारा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर आरीफ शेख का स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष वकील बंजारा ने मंदसौर जिले की राजनीतिक चर्चा आरीफ बेग से की तथा उन्हें बताया कि मंदसौर विधाानसभा में भाजपा और कांग्रेस की नीतियों से सभी परेशान है। अगर यहां से लोकजन शक्ति पार्टी का उम्मीदवार खड़ा किया जाएगा तो निश्चित ही विजय होगी।
आरीफ शेख ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आदेश अनुसार केन्द्र के गठबंधन के अनुसार मंदसौर विधानसभा 224 नंबर सीट पर लोजपा चुनाव लड़ेगी नया चेहरा लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष वकील बंजारा दावेदारी करेगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी मुकेश भाना के द्वारा दी गई।
================================
एलिमको संस्था के चिकित्सकों एवं जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञों से जिले के पांचों विकासखण्ड में आयोजित होंगे दिव्यांग चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर आज से
भानपुरा, गरोठ, सीतामऊ, मल्हारगढ़ व मंदसौर में लगेगे शिविर
जिला शिक्षा केन्द्र के सहायक परियोजना समन्वयक रामलाल लोदवार ने बताया कि यह चिकित्सा शिविर दिनांक 11 अगस्त को भानपुरा, 12 अगस्त को गरोठ, 17 अगस्त को सीतामऊ, 18 अगस्त को मल्हारगढ़ एवं 19 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे से मंदसौर जनपद शिक्षा केन्द्र मुख्यालय पर आयोजित होंगे। शिविर में एलिमको संस्था के चार विशेषज्ञ, गोमाबाई नेत्रालय के दो नेत्र विशेषज्ञ तथा शासकीय जिला चिकित्सालय के अस्थि रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक, छात्रों का चिकित्सकीय परीक्षण करने के लिये उपस्थित रहेंगे। परीक्षण पश्चात् शिविर स्तर पर ही छात्रों को मेडिकल बोर्ड से प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे। जिला मेडिकल बोर्ड की सेवाएं भी इन शिविरों में ली जाएगी।
परियोजना अधिकारी लोकेन्द्र डाबी ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशन एवं जिला कलेक्टर के मागदर्शन में बच्चों की दिव्यांगता शिविर आयोजित किये जा रहे है। उक्त शिविर में जो बच्चे कृत्रिम उपकरण के पात्र पाये जायेंगे उन्हें राज्य शिक्षा केन्द्र की तरफ से एलिमको द्वारा कृत्रिम अंग निर्मित कराकर बाद में एक शिविर आयोजित कर उन्हें उपकरण वितरित किये जायेंगे। उक्त शिविर में बच्चों को आने जाने हेतु मार्ग व्यय एवं भोजन की व्यवस्था भी रहेगी।
=========================
वात्सल्य धाम में रहने वाली वरदीबाई का मुक्तिधाम में परिजन और श्री बंसल ने किया अंतिम संस्कार
मंदसौर।वात्सल्य धाम में रहने वाली वरदीबाई पति आसाराम शर्मा जाति सुथार उम्र 82 साल की मृत्यु 9 अगस्त की रात्रि जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान हो गई।
उक्त जानकारी वात्सल्य धाम प्रभारी प्रियंका राजौरा मैडम ने समाजसेवी व रेडक्रॉस संचालक पार्षद सुनील बंसल को दी। साथ ही मृतक के अंतिम संस्कार करने की भी बात कही। वात्सल्य धाम में रहने वाली वरदी बाई स्वयं अपनी इच्छा से दिनांक 5 अगस्त शनिवार को सीतामऊ फाटक पर आई और वहीं अपने घर पर रुक गई। मैं डॉक्टर को दिखा कर आऊंगी यह लिखकर वह यहां से गई थी। वरदी बाई को पुलिस जवान श्री सांखला ने अस्पताल में भर्ती कराया इस दौरान परिजनों को भी सूचना दी पर कोई मिलने नहीं आया। उनकी मृत्यु की सूचना रात को लगभग 10 बजे मिली। वात्सल्य धाम की प्रभारी प्रियंका राजोरा के पास फोन आया कि उक्त महिला की मृत्यु हो चुकी है प्रभारी मैडम ने उनके परिजनों को सूचना दे दी और श्री बंसल को बताया।
श्री बंसल ने आज सुबह वात्सल्यधाम से उसकी अंतिम यात्रा ढोल बाजे के साथ निकाली शिवना स्थित मुक्तिधाम पर लेकर आए एवं अंतिम संस्कार पूरे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया। मुखाग्नि परिजन एवं सुनील बंसल ने दी। प्रभारी राजौरा मैडम एवं वात्सल्य धाम में रहने वाले वृद्ध लोग भी साथ आए थे । उन्होंने मृतक वरदी बाई के पास में एक हजार एक सौ रुपए की राशि मिली थी वह राशि अन्नक्षेत्र न्यास कमेटी में जमा करा दी।
=============================
श्री पारसमुनिजी म.सा. की पावन निश्रा में विविध धार्मिक गतिविधियां होगी
इस 8 दिवसीय पर्युषण पर्व के अंतर्गत प्रतिदिन 8.30 से 10.30 बजे तक जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन शास्त्री कॉलोनी में श्री पारसमुनिजी म.सा. व अन्य संतगणों के प्रवचन होंगे। प्रवचन में शास्त्र वाचन भी होगा। सभी संतगण पर्युषण पर्व के दौरान जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में ही विराजेंगे। इन 8 दिवस की अवधि में नवकार महामंत्र के अखण्ड जाप होंगे। जाप के लिये महिलाओं का समय प्रातः 7 से सायं 6 बजे तक व पुरुषों का समय सायं 6 से प्रातः 7 बजे तक नियत रहेगा। सभी धर्मालुजन इस जाप में सहभागिता करेंगे।
पर्युषण पर्व में प्रतिदिन प्रतिक्रमण भी होंगे। प्रतिक्रमण के लिये महिलाओं का स्थान नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी रहेगा। पुरूष वर्ग जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन, जनकूपुरा स्थानक, जाम्बुवाला स्थानक, शहर क्षेत्र व खानपुरा स्थानक कहीं पर भी अपनी अनुकूलता अनुसार प्रतिक्रमण कर सकते है।
श्री साधुमार्गी शांतक्रांति जैन श्रावक संघ मंदसौर सभी धर्मालुजनों से निवेदन करता है कि वे पर्युषण महापर्व के 8 दिवस में धर्म आराधना की प्रत्येक गतिविधि में सहभागिता करे तथा पयुर्षण पर्व को तप-त्याग से मनाये।
———–
दूसरों के पापकर्म की अनुमोदना नहीं करे, अनुमोदना करना भी पाप कर्म के समान
रूपचांद आराधना भवन में साध्वी श्री अर्हताश्रीजी ने कहा
मन्दसौर । मनुष्य को इस संसार में बार बार जन्म मरण करना है या दुर्गति में जाने से बचना है तो सर्वप्रथम पाप कर्म करने से बचो। कई बार मनुष्य पापकर्म तो नहीं करता है लेकिन पापकर्म की अनुमोदना के कारण पापकर्म के फल का भागीदार बन जाता है। श्रावक श्राविकाओं को पापकर्म की अनुमोदना के जो भी कार्य है उनसे दूर रहना चाहिये। दूसरे के पापकर्म की अनुमोदना नहीं करे और स्वयं भी ऐसे मामलों में विवेक रखेंगे तो हम पापकर्म के फल से बचे रहेगे।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने गुरुवार को धर्मसभा में कहा कि कई बार हम किसी के मकान दुकान को देखने जाते है तो उसकी बहुत प्रशंसा करते है। मकान के दूसरे को रहना है मकान की तारीफ करके हम व्यर्थ के पापकर्म का बंध करते है। क्योंकि मकान दुकान बनाने में जिन असंख्य जीवों की हिंसा हुई आपने उसकी तारीफ करके पापकर्म की ही अनुमोदना की है। मनुष्य को ऐसे व्यर्थ के पापकर्म से बचना चाहिये। जब भी हम ऐसे स्थान पर जाये तो विवेक रखे तथा अनावश्यक बोलने से बचे और मकान, बंगले या दुकान की तारीफ नहीं करें क्योंकि मन, वचन से की गई हिंसा या उसकी अनुमोदना भी पापकर्म का बंध करती है। हमें ऐसे में विवेक रखना चाहिए।