मंदसौरमंदसौर जिला

नालछा माता से अच्छी बारिश की प्रार्थना करते हुए नगर में निकली भव्य ध्वजा यात्रा

Prayer for good rain from Nalcha Mata

***************************
मन्दसौर। श्री जंगली बालाजी धार्मिक उत्सव समिति (महिला भक्त मण्डल), मंदसौर के तत्वावधान में मंदसौर नगर सहित अंचल में अच्छी बारिश एवं सभी के सुख समृद्धि व शांति की कामना को लेकर भव्य ध्वजा यात्रा श्री जंगली बालाजी मंदिर परिसर से नालछा माता मंदिर तक निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरूष सम्मिलित हुए। ध्वजा यात्रा का मार्ग में अनेक जगह स्वागत हुआ। विनय दुबेला, दलपतसिंह पवार व विनोद रूनवाल द्वारा 51 किलो केले की प्रशादी वितरण इच्छापूर्ण बालाजी नालछा माता रोड पर वितरण किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए रवि ग्वाला ने बताया बारिश की लम्बी खेंच की वजह से किसान, व्यापारी, आम नागरिक सभी परेशान हैं। जिसको लेकर समिति द्वारा माताजी से अच्छी बारिश की प्रार्थना को लेकर यह ध्वजा यात्रा निकाली गई।
ध्वजा यात्रा में लीलाबाई ग्वाला, शांतिबाई ग्वाला, मुन्नीबाई सोलंकी, कोशल्याबाई जैन, सुनीता सुराह, लक्ष्मीबाई ग्वाला, विद्या ग्वाला, टीना सिसोदिया, माया नागदा, अंगुरबाला सोलंकी, अन्नू धूलिया, संगीता शर्मा, पायल तिवारी, रेशमबाई, मोना कहार, कृष्णा कुमार, मोना कुंवर, जूली दीदी नागदा, शशिकला बैरागी, धर्मेंद्रसिंह परिहार, विक्की धूलिया, ईश्वरसिंह चुंडावत, कपिल जोशी, महेंद्र जोशी, अजय सिसोदिया, पत्रकार उमेश सुहाना आदि बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}