रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्यप्रदेश 24 नवंबर 2022 गुरुवार

====================

गुरुवार को 701 मेट्रिक टन यूरिया किसानों को वितरित किया गया

रतलाम 24 नवंबर 2022/  रतलाम जिले में यूरिया सहित समस्त उर्वरकों की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। गुरुवार को जिले में किसानों को 701 मेट्रिक टन यूरिया वितरित किया गया। इसमें निजी क्षेत्र से 241 मेट्रिक टन तथा सहकारिता क्षेत्र से 460 मेट्रिक टन यूरिया का वितरण गुरुवार को हुआ।

कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देशन में किसानों को उर्वरक उपलब्धता की सहज आसान व्यवस्था की गई है। उर्वरक निर्माता नेशनल फर्टिलाइजर्स की एक रेक 23 नवंबर को धोंसवास रेक पॉइंट पर प्राप्त हुई जिससे जिले को 688 मेट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ। 24 नवंबर गुरुवार को जिले में कुल 1075 मेट्रिक टन उर्वरकों का वितरण किसानों को किया गया। इनमें 701 मेट्रिक टन यूरिया के अलावा 147 मेट्रिक टन डीएपी, 41 मेट्रिक टन पोटाश, 77 मेट्रिक टन एनपीके तथा 109 मेट्रिक टन एसएसपी का वितरण शामिल है। गुरुवार को भी उर्वरक निर्माता ईफको की एक रेक प्राप्त हुई।

जिले में सहकारिता क्षेत्र में 3871 मेट्रिक टन यूरिया तथा निजी क्षेत्र में 1564 मेट्रिक टन यूरिया, इस प्रकार कुल 5435 मेट्रिक टन यूरिया भंडारीत है। उर्वरक निरीक्षकों को सतत भ्रमण करने के निर्देश दिए गए हैं। नगद विक्रय केंद्रों पर भीड़ नहीं होने पाए, इसकी व्यवस्था की गई है।

==================

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने

बाजना शासकीय महाविद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण किया

रतलाम 24 नवंबर 2022/  प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव तथा सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल ने गुरुवार को जिले के बाजना में शासकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। 5 करोड़ 46 लाख 17 हजार रुपए लागत के महाविद्यालय भवन लोकार्पण अवसर पर श्री प्रदीप उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि श्री गोविंद डामर, श्री विप्लव जैन, श्री कीर्ति शरण सिंह, श्री प्रशांत अग्रवाल, एसडीएम श्री मनीष जैन, सीईओ जनपद पंचायत सुश्री अल्फिया खान, तहसीलदार सुश्री रूपाली जैन आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर वनाधिकार अधिनियम के तहत 222 हितग्राहियों को अधिकार पत्र  भी वितरित किए गए।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनजातीय समाज के व्यक्तियों को उच्च शिखर पर सम्मान दिया जा रहा है। राज्य में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी जनजातीय समाज के व्यक्तियों को उच्च सम्मान दिलवाया जा रहा है। मंत्री डॉ. यादव ने नवीन शिक्षा नीति का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अब मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि की पढ़ाई मातृभाषा हिंदी में भी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों में पढ़ने वाले स्टूडेंट दूर से आते हैं तो स्टूडेंट को लाने ले जाने के लिए किराए की बस भी हायर की जा सकती है।

सांसद श्री डामोर ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र शासन तथा राज्य शासन द्वारा जनजातीय समाज को पक्के मकान उपलब्ध कराए जा रहे हैं। शासन ने कोरोना काल में अच्छा कार्य किया है। नि:शुल्क वैक्सीनेशन उपलब्ध कराया है, नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रूपए तक के नि:शुल्क उपचार सुविधा मुहैया कराई जा रही है। जनजातीय बच्चों को छात्रवृत्ति, फीस, उच्च शिक्षा इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। श्री डामोर ने टंट्या मामा गौरव यात्रा आयोजन की जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य में लागू किए गए पेसा एक्ट पर विस्तृत जानकारी सांसद द्वारा दी गई। सांसद प्रतिनिधि श्री गोविंद डामर, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल द्वारा भी संबोधित किया गया।

====================

वित्तीय अनियमितता पर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच तथा सचिव को

कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया

रतलाम 24 नवंबर 2022/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले की जनपद पंचायत बाजना की ग्राम पंचायत घटालिया के पूर्व सरपंच श्री अमरसिंह गरवाल तथा सचिव श्री रणवीर देवड़ा को वित्तीय अनियमितता करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

बताया गया है कि मनरेगा अभिसरण से ग्राम पंचायत में आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 के लिए आंगनवाड़ी भवन में बाउंड्रीवाल निर्माण राशि 9 लाख 50 हजार रूपए स्वीकृत किया गया था, इसमें महिला बाल विकास विभाग की अंशदान राशि 4 लाख 50 हजार रूपए तथा मनरेगा मद अंतर्गत अनुदान राशि 5 लाख रूपए शामिल थी। आंगनवाड़ी भवन निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत की जांच कराई गई। प्रतिवेदन में ग्राम पंचायत के खाते से उक्त कार्य की राशि 3 लाख 98 हजार रूपए आहरित होना पाई गई किंतु कार्य में गति कम होने तथा पहले से ही राशि अग्रिम ठेकेदार को दी जाकर वित्तीय प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया तथा महिला एवं बाल विकास की राशि का ही उपयोग होना पाया गया। मनरेगा अभिसरण की राशि का उपयोग नहीं किया गया। अतः कार्य में वित्तीय अनियमितता,  लापरवाही, स्वेच्छाचारिता कदाचरण के कारण पूर्व सरपंच सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

========================

साई बाबा कहते थे कि सबसे प्रेम करो सबकी सेवा करों किसी को भी अपने से अलग मत समझो – विनोद भट्ट
श्री सत्यसाई समिति ने धुमधाम से मनाया बाबा का 97 वां जन्म दिवस
प्रतिदिन सेवा एवं अध्यात्मिक आयोजनों का हुआ साई सप्ताह में आयोजन

रतलाम । सत्यसाईं बाबा का मानना था कि हर व्यक्ति का कर्तव्य यह सुनिश्चित कराना है कि हर किसी को आजीविका के लिए मूल रूप से जरूरी साधन मिले। सत्यसांई सभी धर्म के लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत रहे। सत्यसाईं बाबा ने 178 देशों में धर्म प्रचार के केंद्र बनाए हैं। उन्होंने अपने जीवन के 85 वर्ष तक शांतिपूर्ण जीवन बिताने वाले सत्य साईं ने 24 अप्रैल 2011 को अपनी देह त्याग कर महाप्रयाण किया। सत्य साईं बाबा ने विश्व को संदेश दिया कि आपस में सब प्रेम करो, सबकी सहायता करो और किसी का बुरा मत करो। उक्त प्रेरक उदबोधन श्री सत्यसाई बाबा के 97 वें जन्मोत्सव के अवसर पर श्री सत्यसाई सेवा समिति के संयोजक  विनोद भट्ट ने स्थानीय रेल्वे कालोनी स्थित सत्यसाई मंदिर में बडी संख्या में  उपस्थित साई भक्तों को संबोधित करते हुए कहीं ।
श्री भट्ट ने कहा कि श्री सत्यसाई बाबा ने प्रेम को ही परमात्मा का स्वरूप बताते हुए कहा कि श्री सत्यसाईं के विषय में कहा जाता है कि वे अपने शिष्यों की पुकार तत्परता से सुनते थे। सच्चे मन से उन्हें याद करने पर उनकी फोटो से अपने आप ही भभूत निकलने लगती है। उन्हें शिर्डी के सांईबाबा का अवतार माना जाता है। सत्यसाईं बाबा आध्यात्मिक गुरु थे, जिनके संदेश और आशीर्वाद ने पूरी दुनिया के लाखों लोगों को सही नैतिक मूल्यों के साथ सही जीवन जीने की प्रेरणा दी थी। सत्यसाईं बाबा ने सदा अपने भक्तों की मदद की एवं उन्हें अच्छे आदर्श मानने की, अच्छा आचरण करने और मन में अच्छा सेवाभाव बनाए रखने का उपदेश दिया। मैं शिव-शक्ति स्वरूप, शिर्डी के साईं का अवतार हूं। सत्य साईं बाबा ने अपने जीवन काल में बहुत-सी शिक्षण संस्थाओं, अस्पतालों व अन्य मानवसेवा के कार्यों के निर्माण में अपना योगदान दिया। प्रशांति निलयम में बाबा का विश्वस्तरीय अस्पताल और रिसर्च सेंटर करीब 200 एकड़ में फैला हुआ है। पुट्टपर्ती में स्थित इस अस्पताल में 220 बिस्तरों में निःशुल्क सर्जिकल और मेडिकल केयर की सुविधाएं दी जाती हैं। श्री सत्य साईं इंस्टीट्यूट ऑफ हायर मेडिकल साइंस बेंगलुरू में 333 बिस्तर गरीबों के लिए बनाए गए हैं। साई बाबा कहते थे कि सबसे प्रेम करो सबकी सेवा करों किसी को भी अपने से अलग मत समझो । ऐसा भाव विकसित करो कि वह और तुम एक हो। समस्त मानव समाज एक है। इस संसार में जो तुम देखते हो वह केवल प्रतिक्रिया, प्रतिबिम्ब और प्रतिध्वनि उस सत्य की हैं जो केवल एक हैं, जब तुम सत्य को समझ लोगो तब तुम्हें शान्ति मिल जायेगी।श्री भट्ट ने कहा कि श्री सत्य साई बाबा अक्सर कहा करते थे समुद्र का स्वाद चखने के लिए सारे समुद्र को पीने की आवश्यकता नहीं यानी सुखी व शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत करने के लिए मनुष्य को सभी वेदों इत्यादि को पढऩे की आवश्यकता नहीं। इसके लिए किसी एक आध्यात्मिक शिक्षा को जीवन में आत्मसात करना ही काफी है। बाबा कहते थे-आत्मा हमारा गुरु एवं मार्गदर्शक है। अगर हम अपनी आत्मा की आवाज सुनेंगे तो हम अच्छे इंसान बन सकते हैं। इसके लिए व्यक्ति में दृढ़ संकल्प होना आवश्यक है । ईश्वर पर विश्वास करें, क्योंकि मानव जाति के लिए ईश्वर एक है, बेशक उसे अनेक नामों से पुकारा जाता हो सभी धर्मों का आदर करें क्योंकि कोई भी धर्म बुरी बात नहीं सिखाता। साई बाबा कहते थे कि हृदय को स्वच्छ रखें तो चरित्र अपने आप सुंदर होगा। अगर चरित्र सुंदर है तो घर समृद्ध होगा, देश खुशहाल बनेगा, विश्व में शांति होगी। दिन का प्रारंभ करो प्रेम से दिन पूर्ण करो प्रेम से दिन को विराम दो प्रेम से। आप सदैव आभार तो प्रकट नहीं कर सकते मगर नम्रता से बोल तो सकते हैं। न हम मस्तिष्क हैं और न हम शरीर हैं, हमारे भीतर एक आत्मा है जिसने हमारे शरीर को अस्थायी रूप से बनाया है और हम जब अपनी आत्मा की प्रशंसा करते हैं तो जो हमारे भीतर भगवान है उसे जान सकते हैं। आज हमे सभी बाबा का 97 वां जन्मोत्सव मना रहे है और आज ही 17 से 23 नवम्बर तक चलने वाले सत्यसाई सप्ताह का समापन भी हो रहा है।
श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा श्री सत्यसाई बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर रेल्वे कालोनी स्थित श्री सत्यधाम से प्रातः 5 बजे ओंकारम् सुप्रभातम का आयोजन किया तथा तत्पश्चात नगर संकीर्तन रखा गया । प्रातः9 बजे से सैलाना बस स्टेंड स्थित बालगृह के बच्चों को समिति द्वारा गर्म स्वेटर्स प्रदान किये गये । इसके बाद श्री सत्यसाई विद्याविहार में बच्चों के बीच नाम संकीर्तन आयोजित किया तथा स्कूल के बच्चों से आध्यात्मिक विषयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।
समिति के संदीप दलवी ने जानकारी देते हुए बताया कि सायंकाल 6 बजे से  रेल्वे कालोनी स्थित सत्यधाम पर वेद पाठ के बाद सर्वधर्म नाम संकीर्तन का संगीतमय आयोजन हुआ । इस अवसर पर ’’मेरा जीवन ही मेरा संदेश’ विषय पर विनोद भट्ट का उदबोधन हुआ । समिति के बाल विकास के बच्चों द्वारा आध्यात्मिक सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई । डा. आरती द्वारा साई प्रशांति मंदिर तेरा’’ भजन की संगीतमय प्रस्तुति दी गई । श्रीमती शिखा नायडू ने इस अवसर पर श्री सत्यसाई बाबा के जीवन वृत पर संगीतमय प्रस्तुति दी । इस अवसरपर श्रीमती ज्योति भट्ट ने साई बाबा पर संक्षिप्त उदबोधन दिया। महा मंगल आरती समिति संयोजक विनोद भट्ट ने की । तत्पश्चात सभी साई भक्तों को प्रसादी का वितरण किया गया । सात दिन तक चले साई सप्ताह में प्रतिदिन हर धर्म के विद्वानों के प्रेरक उदबोधन काभी समिति सदस्यों ने लाभ उठाया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}