महाकाल मुक्तिधाम के प्रभु मिलन वाटिका में समाज सेवकों ने किया अशोक के पौधों का कतार बद्ध पौधरोपण
**********************””””******
सीतामऊ।पर्यावरण संरक्षण के संकल्प अभियान के अंतर्गत महाकाल मुक्तिधाम के प्रभु मिलन वाटिका में समाजसेवी एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चंद्र बिहारी चौहान श्री रमेश चंद्र बिलोदिया के कर कमलों द्वारा अशोक के पौधों का कतार बद्ध पौधरोपण किया गया इस अवसर पर समिति संरक्षक हेमंत जैन अध्यक्ष मुकेश चौरड़िया उपाध्यक्ष अंशुल कोठारी कोषाध्यक्ष मनोज माली सचिव संजय चौहान महामंत्री लक्ष्मीनारायण मादलिया सह सचिव प्रदीप चौरडिया मितांशु सोनी पत्रकार श्यामलाल ग्वाला गुप्ता बंसीलाल चौरड़िया सेवक मुन्नालाल टेलर तेजराम कहार आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री चंद्र बिहारी चौहान एवं श्री रमेशचन्द्र बिलोदिया ने समिति द्वारा श्री शक्ति वाटिका में किए गए पौधारोपण का अवलोकन कर कहा कि पौधा लगाना आसान है पर उनको पेड़ बना लेना बहुत बड़ी मेहनत का काम है। एक दो या दस पौधे लगाना और उन्हें चलाना भी कठिन है पर समिति द्वारा 1000 से भी अधिक पौधे लगाकर पेड़ जैसे बना दिए सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। हमसे समिति को जो भी समय-समय पर आवश्यकता होगी हम देंगे। श्री चौहान ने कहा कि मेरी और से समिति जितने सीताफल के पौधे लगाए वो उपलब्ध कराए जाएंगे।