****************************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
समीपस्थ ग्राम पंचायत बिसलखेडा के अंतर्गत वाले ग्राम चारनखेडी के गांव मुख्य मार्ग पर नाला बना हुआ है नाले पर बड़ा सा गड्ढा हो रहा है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ग्रामीण गोपाल सिंह चौहान, कैलाश नट, महेंद्र सिंह चौहान, सुरेश सिंह सिसोदिया, आदि ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य मार्ग पर नाला बना हुआ है नाले पर बड़ा सा गड्ढा हो रहा है पर कई ग्राम पंचायत के जवाबदारो को बता दिया गया है कि गांव के मुख्य मार्ग पर बड़ा सा गड्ढा हो रहा है पर जवाबदारो का इस ओर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है इस मार्ग से प्राथमिक विद्यालय के लगभग में 40 विद्यार्थी विद्यालय जाते हैं , कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है इस ओर ग्राम पंचायत के जवाबदारो को ध्यान देखकर इस नाले के गड्ढे को सही करना चाहिए नहीं तो कभी भी बड़ी अनहोनी सकती है।
इनका कहना-
मेरा स्कूल इसी मार्ग से होकर आता है गांव के सभी विद्यार्थी इसी मार्ग से स्कूल जाते हैं कक्षा 1 से पांचवी तक 40 विद्यार्थी अध्ययनरत है उसको सही करना चाहिए
–निकिता चौहान एवं छात्राएं
प्राथमिक विद्यालय चारण खेड़ी
मुझे आज दिनांक तक किसी भी ग्रामीण ने जानकारी नहीं दी है मुझे आपके द्वारा जानकारी मिली है एक दो रोज में नाले को सही करवा दिया जाएगा।
– भरत चंद्रवंशी सहायक सचिव
ग्राम पंचायत बिसल खेड़ा