भाई बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का पर्व रक्षाबंधन- श्रीमती धनोतिया
****************-
बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए राखी मेकिंग वर्कशॉप
शामगढ़। भाई बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का पर्व रक्षाबंधन उक्त विचार श्रीमती वीणा धनोतिया ने महिलाओं एवं बालिकाओं को राखी बनाओ वर्कशॉप में रखे सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई लगभग 80 बालिकाओं एवं महिलाओं ने राखी बनाओ (मेकिंग वर्कशॉप) में हिस्सा लिया महिलाओं एवं बच्चों में कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह था पोरवाल मांगलिक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने बड़ी तन्मयता के साथ राखी बनाने का कार्य किया महिलाओं बच्चों ने बहुत ही सुंदर राखियां बनाई भारत विकास परिषद की महिला विंग एवं चार्वी क्रिएशन आर्ट एवं क्राफ्ट क्लासेस शामगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर एक दिवसीय राखी मेकिंग वर्कशॉप (कार्यशाला) का आयोजन किया गया ।
इस कार्यशाला में 10 वर्ष से अधिक की बालिकाएं एवं महिलाओ ने हिस्सा लिया आभार सीमा मादलिया ने माना।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद शामगढ़ की महिला प्रमुख वीणा धनोतिया सीमा मांदलिया रुचि उदीया मधु जैन दुर्गा सिसोदिया पूनम मुजावदिया बिना जैन श्वेता धनोतिया माधुरी काला एवं कई महिलाओं एवं बच्चियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।