90 दिन हो गए नपा में पीआईसी की बैठक नहीं हुई, कैसे होंगे 45 दिनों में नामांतरण – श्री बंसल

******************************
मंदसौर। पार्षद सुनील बंसल ने एक वक्तव्य में बताया कि नपा परिषद की पीआईसी की बैठक 90 दिन में भी नहीं हुई। पिछले दिनों में नगर पालिका परिषद मंदसौर ने 700 से अधिक नामांतरण एक साथ कर मंदसौर के जिन लोगों का नामांतरण हुए विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया के की मौजूदगी में कार्यक्रम कर नामांतरण कागजों का वितरण हितग्राही को किया था।
श्री बंसल ने कहा कि मेरे द्वारा जो मांग की गई थी कि 45 दिन में नामांतरण होना चाहिये। नगर पालिका परिषद को इस पर विचार कर समय सीमा निर्धारित करनी चाहिए। इसी कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता हुडको के डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर ने भी अपने सुझाव के दौरान कहा था कि नगरपालिका के कामों की प्रत्येक सप्ताह जिस प्रकार प्रशासन टीएल की मीटिंग होती है उसी तरह टीएल नगरपालिका के कामों की भी साप्ताहिक समीक्षा बैठक करेंगे ताकि कामों में कसावट आए परन्तु उनकी बात को भी नगर पालिका सीएमओ, भाजपा की परिषद होने के बाद भी भाजपा के विधायक और वरिष्ठ नेताओं के सुझाव को भी आज तक अमल में नहीं लाया गया। जनता को अनावश्यक रूप से भटकाने और वरिष्ठों की बात की धज्जियां उड़ाते हुए नगरपालिका के अध्यक्ष व सीएमओ ने 90 दिन हो गए पीआईसी की मीटिंग तक नहीं बुलाई तो जनता के नामांतरण 45 दिन में कैसे होंगे ?
श्री बंसल ने सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपालसिंह सिसोदिया एवं नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंसल से निवेदन किया है कि पी आई सी की मीटिंग सुनिश्चित करें ताकि जनता के काम जल्द से जल्द हो।