समाचार मंदसौर मध्यप्रदेश 24 नवंबर 2022 गुरुवार
==============
भानपुरा। माननीय अति. विषेष न्यायाधीष एनडीपीएस एक्ट श्री जितेन्द्र कुमार पाराषर सा0 भानपुरा द्वारा आरोपी करनेल सिंह पिता भगत सिंह पंजाबी 51 साल नि0ग्रा0 गमीरपुर जिला रोपड पंजाब को डोडाचूरा तस्करी करने का दोषी पाते हुए 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1 लाख रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सहायक शोएब खान द्वारा बताया कि दिनांक 03.07.2018 को थाना भानपुरा पर पदस्थ सउनि गेंदालाल पलासिया को मुखबिर सूचना मिली कि अभियुक्त करनेलसिंह ट्रक क्र. पी.बी. 11 बीयू 4728 से प्याज के कटटों के मध्य अवैध रूप से मादक पदार्थ डोडाचूरा गरोठ की तरफ से लाने वाला है यदि तत्काल नाकाबंदी की जावे तो उसे पकडा जा सकता है उक्त सूचना पर विष्वास कर कार्यवाही करते हुए मय फोर्स व पंचान के मुखबिर द्वारा बताये स्थान सुनामी तिराहा आमरोड पर पंहुचे कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बताये अनुसार ट्रक गरोठ बाबुल्दा तरफ से आता दिखा उक्त वाहन को रोका ट्रक में बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछते उसने अपना नाम करनेलसिंह पिता भगत सिंह पंजाबी 51 साल नि0ग्रा0 गमीरपुर जिला रोपड पंजाब का होना बताया जिसे मुखबिर सूचना से अवगत कराया व विधिवत तलाषी ली। करनेलंिसह के कब्जे वाले ट्रक से 1 क्विंटल 45 किलोग्राम मादक पदार्थ डोडाचूरा पाया गया। आरोपी से डोडाचूरा परिवहन के परमिट आदि का पूछते नही होना बताया। आरोपी का कृत्य धारा 8/15 एनडीपीएस के तहत दंडनीय होने से मौके की संपूर्ण कार्यवाही पश्चात मय जप्तषुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर थाने पर बापसी उपरांत आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया व संपूर्ण अनुसंधान उपरांत संबंधित न्यायालय में चालानी कार्यवाही आरोपी के विरूद्ध की गई।
प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन विषेष लोक अभियोजक/सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सतीष वर्मा सा0 द्वारा किया गया।
================
महाविद्यालय की छात्रा युवा उत्सव में राज्य स्तर पर चयनित
मंदसौर। युवा उत्सव 2022–23 के अंतर्गत राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 19 व 20 नवंबर 2022 को विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में आयोजित प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय की कु. राधिका कुमावत (एकल गायन – पाश्चात्य) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । छात्रा राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन का प्रतिनिधित्व करेगी।
इसके साथ ही समूह नृत्य में माधवी योगी, नेहा राठौर, निशा जैन, वंदना सोलंकी, राधिका कुमावत, पायल दमामी, रितिका शर्मा, हेमलता कुमावत ने द्वितीय स्थान, समूह गायन (पाश्चात्य) में राधिका कुमावत, वंदना सोलंकी, आनंद कुमावत व रितिका शर्मा ने द्वितीय स्थान, समूह गायन (भारतीय) में राधिका कुमावत, पायल दमामी, यशवंत भावसार, वंदना सोलंकी, यतेंद्र भाटी व अर्जुन बामनिया ने तृतीय स्थान, पोस्टर निर्माण में भूमिका सोनी ने तृतीय स्थान व एकल वादन (नान परकुशन) में वैभव असवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दल प्रभारी के रूप में डॉ. प्रीति श्रीवास्तव व डॉ. रीतिबाला भोर प्रतिभागियों के साथ विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में उपस्थित रहीं।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा, युवा उत्सव प्रभारी डॉ. विनीता कुलश्रेष्ठ एवं महाविद्यालय परिवार ने प्रतिभागियों को बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
=============
मुख्यमंत्री कप खेलों का 06 खेलों में होगा आयोजन
मंदसौर 24 नवम्बर 22/ “मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन विकासखण्ड और जिलास्तर पर 06 खेलों एथलेटिक्स, कुश्ती, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्ड़ी, खो-खो खेलों का आयोजन होगा। विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का होगा। आयोजन 25 नवम्बर को सीतामऊ, 28 नवम्बर को मल्हारगढ़, 30 नवम्बर को मन्दसौर विकासखंड में आयोजित होगी। जो खिलाड़ी चयनित होंगे वो आगामी जिला, संभाग और राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग, भोपाल से प्राप्त दिशानिर्देशोनुसार 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं का होगा, एक खिलाड़ी एक ही खेल/विद्या में भाग ले सकेगा। खिलाड़ियों को प्रतियोगिता दिनांक से पूर्व अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा, अधिक जानकारी के लिए खेल और युवा कल्याण विभाग, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास मन्दसौर पर कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें।
===================
नगर गौरव दिवस के अंतर्गत हॉकी प्रतियोगिता 26 एवं 27 नवम्बर को
मंदसौर 24 नवम्बर 22/ नगर पालिका सीएमओ द्वारा बताया गया कि मंदसौर नगर गौरव दिवस पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रम के अंतर्गत हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । हॉकी प्रतियोगिमा 26 एवं 27 नवम्बर को हॉकी स्टेडियम में सायं 4 बजे से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिये संयोजक अधिकारी श्री विजेन्द्र देवड़ा जिला खेल अधिकारी मंदसौर मों. 7898631987 पर सम्पर्क कर सकते है।
================
नगर गौरव दिवस के अंतर्गत आओ नृत्य करें कार्यक्रम आज
मंदसौर 24 नवम्बर 22/ नगर पालिका सीएमओ द्वारा बताया गया कि मंदसौर नगर गौरव दिवस पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रम के अंतर्गत 25 नवम्बर 2022 को आओ नृत्य करें कार्यक्रम सायं 6 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिये संयोजक अधिकारी सुश्री उषा अग्रवाल, प्राचार्य संगीत महाविद्यालय मंदसौर के मो. 9425108512 पर सम्पर्क कर सकते है।
===============
नगर गौरव दिवस के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता आज
मंदसौर 24 नवम्बर 22/ नगर पालिका सीएमओ द्वारा बताया गया कि मंदसौर नगर गौरव दिवस पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रम के अंतर्गत 25 नवम्बर 2022 को पर्यावरण, शिक्षा, तकनीकी, एवं आर्थिक विकास की दृष्टी से 2047 का मंदसौर विषय पर स्कूल स्तर एवं महाविद्यालयीन स्तर पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई है। निबंध प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल स्तर की प्रतियोगिता उत्कृष्ट स्कूल, मंदसौर एवं कॉलेज स्तर की प्रतियोगिता शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में दोपहर 11 बजे से 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिये संयोजक अधिकारी डॉ. प्रेरणा मित्रा प्राध्यापक, शा. महाविद्यालय मंदसौर मों. 9424077755 एवं श्री धारीवाल उपसंचालक, उद्यानिकी मंदसौर के मों. 9826331734 पर सम्पर्क कर सकते है।
================
अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु करें आवेदन
मंदसौर 24 नवम्बर 22/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग जिला मंदसौर द्वारा बताया गया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के समस्त महाविद्यालयीन विद्यार्थियों एवं जिले में संचालित समस्त शासकीय तथा अशासकीय महाविद्यालयों को सूचित किया जाता है कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत एमपीटीएएएस पोर्टल पर वर्ष 2022-23 में अध्ययनरत द्वितीय वर्ष के छात्रों के आवेदन प्रारंभ हो चुके है। प्रथम वर्ष के ऐसे छात्र जिन्होंने एमपीटीएएएस पोर्टल पर आवेदन किया हुआ हैं एवं आवेदन नोडल स्तर से वेरीफाई हो चुका हैं परन्तु छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हुई है। ऐसे छात्र अपनी बैंक में बैंक खाते को भारत सरकार के एपीसीआई डेटाबेस में जुडवाएं ताकि उन्हें छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा सके। आवास सहायता योजना अंतर्गत 2021-22 में आवेदन नहीं किया ऐसे विद्यार्थी आवास योजना के तहत आवेदन करें। स्कालरशिप पोर्टल 2.0 पर नवीनीकरण छात्रवृत्ति के आवेदन करने वाले ऐसे छात्र जिन्हें केन्द्र शासन से प्राप्त होने वाली 60 प्रतिशत छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हुई वे छात्र जनजातिय कार्य विभाग में सम्पर्क कर अपने बैंक खाते को अपडेट करवाएं ।
==============
वरिष्ठ सचिव समिति का पुनर्गठन
मंदसौर 24 नवम्बर 22/ राज्य शासन ने अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अजीत केसरी को वरिष्ठ सचिव समिति का सदस्य मनोनीत किया है। यह मनोनयन अपर मुख्य सचिव श्री मनोज गोविल के स्थान पर किया गया है। श्री गोविल की पदस्थापना केन्द्र सरकार के कारपोरेट कार्य मंत्रालय नई दिल्ली में सचिव पद पर हुई है। राज्य शासन द्वारा विभिन्न विभागों के विधायी प्रस्तावों का परीक्षण करने के लिये मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 8 सदस्यीय वरिष्ठ सचिव समिति गठित है।
====================
बिजली उपभोक्ताओं को अब व्हाट्सएप पर मिलेंगे बिजली बिल
मंदसौर 24 नवम्बर 22/ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। अब बिजली उपभोक्ताओं को कंपनी द्वारा रीडिंग लेने के पश्चात बिल जनरेट होने के तुरंत बाद ही मोबाइल पर एस.एम.एस. के साथ व्हाट्सएप पर भी बिजली बिल प्राप्त होंगे। कंपनी द्वारा व्हाट्सएप पर बिजली बिल भेजने की सुविधा चालू माह से उपलब्ध करा दी गई है और अभी तक लगभग छः लाख से अधिक उपभोक्ताओं को व्हाट्सएप पर बिजली बिल उपलब्ध कराये गये हैं।
यह व्यवस्था कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर और चंबल संभाग के 16 जिलों के सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए लागू की गई है। बिजली उपभोक्ताओं के लिए कंपनी द्वारा अनेक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। उनके बिजली बिल ईमेल, एस.एस.एस., upay एप, कंपनी पोर्टल portal.mpcz.in के अलावा अब व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध हैं। कंपनी के प्रबंध संचालक श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र में आईटी के अनुप्रयोग लागू करने के साथ कई नवाचारों में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है, जिससे कंपनी की कार्यक्षमता बढ़ने के साथ उपभोक्ताओं के संतोष में भी वृद्धि हुई है। प्रबंध संचालक श्री मिश्रा ने बिजली उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएँ देने के लिए कृत-संकल्पित है और उपभोक्ताओं की सुविधाओं के विस्तार के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।
==============
उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए अनुपस्थित अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर
मंदसौर 24 नवम्बर 22/ उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए दस्तावेज सत्यापन कराने के लिए अनुपस्थित अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर दिया जा रहा है। आयुक्त लोक शिक्षण श्री अभय वर्मा ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा दस्तावेज सत्यापन नहीं कराया गया है, उन्हें अंतिम अवसर दिया जा रहा है। अभ्यर्थी 25 नवम्बर 2022 को उनके लिए निर्धारित केन्द्र पर उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन करा सकते हैं। 25 नवम्बर को दस्तावेज सत्यापन नहीं कराने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता मान्य नहीं होगी।
=======================
गौरव महोत्सव चल समारोह की तैयारीयो को लेकर महिलाओ की वृहद बैठक आयोजित
मंदसौर। नगर पालिका परिषद मंदसौर के द्वारा गौरव महोत्सव का आयोजन कियाजा रहा है। दिनांक 8 दिसम्बर को मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री श्रीशिवराजसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य मे नगर परिषद मंदसौर के द्वारा निर्मितसम्राट यशोधर्मन की आदमकद प्रतिभा का अनावरण होगा। इस उपलक्ष्य मेंदिनांक 8 दिसम्बर को विशाल चल समारोह का आयोजन होने जा रहा है। इस चलसमारोह की तैयारीयो को लेकर कल गुरूवार को नपा सभाग्रह में महिलाओं की एकवृहद बैठक समाजसेविका अनिता दीदी के मुख्य आतिथ्य व नपाध्यक्ष श्रीमतीरमादेवी बंशीलाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक दिनांक 8दिसम्बर को आयोजित हो चल समारोह को भव्यतम कैसे बनाया जाये इस परविस्तार से चर्चा की गयी इस बैठक में नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रताप्रितेश चावला, गौरव महोत्सव समिति सभापति भारती धीरज पाटीदार पूर्व जिलापंचायत सदस्य समिति किरण मावर, विघा उपाध्याय, निशा पाटीदार, लोकेन्द्रकुमावत, पार्षद श्रीमती पिकी विनय दुबेला, सहित कई महिलाये उपस्थित थी।बैठक में महिलाओं ने गौरव दिवस चल समारोह को भव्यतम रूप से कैसे आयोजितकिया जाये इस संबंध मे ंअपने सुझावो से नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर को अवगतकराया ।
बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि हम सभी कोगौरव दिवस के महत्सव से नगर वासियो को अवगत कराना है। दिनांक 8 दिसम्बरको आयोजित चल समारोह भव्यतम हो इसमें महिलाओ की उपस्थिति हर कार्यक्रमोंमें जो होती आई है उसमें अधिक हो। महिला वर्ग को गौरव दिवस की तैयारीयोको अवगत करना घर घर तक जाना है तथा गौरव दिवस की महत्ता से नगरवासियों कोअवगत करना ।
समाजसेविका अनिता दीदी ने कहा कि मंदसौर नगर का गौरव दिवस ऐतेहासिक होतथा इसमें महिलाओं बडचढकर भाग ले दिनांक 8 दिसम्बर की तैयारीयो मेंमहिलाये अभी से जुट जाये।
नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला ने कहा कि गौरव दिवसकार्यक्रम भले ही मंदसौर में पहली बार हो रहा है लेकिन हमें इस गौरव दिवसको इतना भव्यतम मनाना है कि उसकी स्मृति कई वर्षो तक बनी रहे।
गौरव महोत्सव समिति सभापति भारती धीरज पाटीदार ने कहा कि गौरव महोत्सवके अंतर्गत अन्य कार्यक्रम जो भी समय समय पर हो रहे है उनमें भी हमभागीदारी करना है।
====================
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने बैठक की
मंदसौर। गौरव महोत्सव की तैयारीयो को लेकर नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवीबंशीलाल गुर्जर, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला, गौरवमहोत्सव समिति सभापति भारती धीरज पाटीदार व नपा के सभापतिगणो पार्षदगणोके साथ बैठक की इस बैठक में आगामी समय में आयोजित हो रहे कार्यक्रम मेंनपा सभापतिगणो व पार्षदगणो के दायित्व तय किये गये। इस बैठ में नपासभापतिगण निर्मला नरेश चंदवानी, दिपमाल रामेश्वर मकवाना, निलेश जैन,सत्यनारायण भांभी, पार्षदगण गरिमा भाटी, प्रतिमा भैरवे, भावना पमनानी,
नरेश चंदवानी, नरेन्द्र बंधवार भी उपस्थित थे।
नपा परिषद द्वारा 30 को स्वच्छ सर्वेक्षण- 2023 हेतु जिंगल, फिल्म, पोस्टर/ ड्राईंग, भित्ति चित्र, नुक्कड नाटक प्रतियोगिता का आयोजन होगा
मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्षश्री मती नम्रता प्रितेश चावला, स्वास्थ्य समिति सभापति श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री प्रेम कुमारसुमन ने बताया कि मंदसौर नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 हेतु जिंगल, फिल्म, पोस्टर/ ड्राईंग, भित्ति चित्र, नुक्कड नाटकप्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। नगर के सभी नागरिेकों को उक्तप्रतियोगिता में प्रतिभागी होकर प्रमाण-पत्र/पुरूष्कार प्राप्त कर सकतेहै। आयोजित होने वाली जिंगल, शार्ट विडियों, पोस्टर ड्राइ्ंग, नुक्कडनाटक, म्यूरल(वाल आर्ट) की प्रति (ड्राइ्रंग शीट पर रंगीन) कीप्रविष्टिया निकाय की गूगल लिंक https://forms.gle/qCwjUiTeLsYy
नागरिक सुझावात्मक विषयों पर अपनी प्रविष्टियां तैयार कर सकते है जैसे-कचरा मुक्त शहर, शौचालय की उपयोगिता, होम कंपोस्टिंग का महत्व,प्लास्टिक प्रदुषण को कम करने हेतु 3-आर की महत्वता आदि। प्रतिभागीद्वारा बनाये गये जिंगल, शार्ट विडीयों, नुक्कड नाटक, म्यूरल(वाल आर्ट)निकाय द्वारा उपयोग किया जावेगा, जिसका निकाय द्वारा किसी भी तरह काभुगतान प्रतिभागियों को नही किया जावेगा। निकाय द्वारा प्रतियोगिता मेंविजेताओं के चयन हेतु समिति का गठन किया जावेगा जिसका निर्णय अंतिम माना
जावेगा। उक्त प्रतियोगिता दिनांक 30 नवंबर 2022 को प्रात: 11 बजे नगरपालिका सभाकक्ष में आयोजित कि जावेगी। प्रतियोगिता के संबंध में जानकारीहेतु स्वास्थ्य शाखा न.पा. कार्यालय मंदसौर से संपर्क कर सकते है।
नपा परिषद द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण- 2023 हेतु सिटीजन फिडबैक के अंतर्गत स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी चैलेंज का आयोजन होगा।
मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्षश्री मती नम्रता प्रितेश चावला, स्वास्थ्य समिति सभापति श्रीमती
दीपमाला रामेश्वर मकवाना, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री प्रेम कुमारसुमन ने बताया कि मंदसौर नगर पालिका परिषद द्वार स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 हेतु सिटीजन फिडबैक के अंतर्गत स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजीचैलेंज का आयोजन किया जा रहा है। नगर के सभी नागरिेकों को उक्त चैलेंजमें प्रतिभागी होकर प्रमाण-पत्र/पुरूष्कार प्राप्त कर सकते है। आयोजितहोने वाली स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी चैलेंज में कोई टेक्नोलॉजी यासुझाव प्रविष्टियां निकाय की ई-मेल आई डी cmomandsaur@mpurban.gov.in परदिनांक 29.11.2022 तक भेजी जा सकती है। नागरिको द्वारा स्वच्छ इनोवेटिवटेक्नोलॉजी चैलेंज में कोई टेक्नोलॉजी या सुझाव प्रविष्टियां तैयार कर
सकते है जैसे- कचरा मुक्त शहर(गीले एवं सूखे) कचरे का प्रबंधन एवं उसकीनिगरानी हेतु टेक्नालॉजी या एप्प आदि। प्रतिभागी द्वारा टेक्नोलॉजीया सुझाव निकाय द्वारा उपयोग किया जावेगा, जिसका निकाय द्वारा किसी भीतरह का भुगतान प्रतिभागियों को नही किया जावेगा। निकाय द्वारा उक्तचैंलेज में विजेताओं के चयन हेतु समिति का गठन किया जावेगा जिसका निर्णयअंतिम माना जावेगा। उक्त प्रतियोगिता दिनांक 30 नवंबर 2022 को प्रात: 11बजे नगर पालिका सभाकक्ष में आयोजित कि जावेगी। प्रतियोगिता के संबंध में
जानकारी हेतु स्वा. शाखा न.पा. मंदसौर से संपर्क कर सकते है।