
500 छात्र-छात्राओं के बीच पौधा का किया गया वितरण
प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए की गई पहल
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
अभी के समय में हर जगह आ रही प्राकृतिक आपदा के कारण मनुष्य को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए पौधारोपण करना बहुत जरूरी हो गया है। इसे ध्यान में रखते हुए कोईरी बिगहा गांव स्थित जिज्ञासा कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर गुप्तेश्वर कुमार ने अपने संस्थान के छठें स्थापना दिवस एवं जन्मदिन के अवसर पर 500 छात्र-छात्राओं के बीच पौधा का वितरण किया। इस दौरान डायरेक्टर गुप्तेश्वर कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं से पौधा को सही जगह पर लगाने और उसकी अच्छे से देखभाल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज हमारे द्वारा लगाया गया पौधा कुछ सालों बाद पेड़ का रूप धारण कर लेगा जिसका लाभ हमें और हमारी अगली पीढ़ी को मिलेगा। प्राकृतिक संरक्षण के लिए पौधारोपण किया पहल शुरू की गई है जो अब निरंतर जारी रहेगा। कहा कि अभी बरसात का मौसम है और इस समय पौधे लगाने से उसकी वृद्धि काफी तेजी से होती है। इस मौके पर शिक्षक राजू कुमार, जितेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।