राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, नीमच में पूर्व मंत्री वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने की आतिशबाजी
***************************
नीमच। सुप्रीम कोर्ट की ओर से राहुल गांधी जी की 2 साल की सजा पर रोक लगाए जाने से कांग्रेस नेताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से दी गई राहत से खुश होकर शहर के कलेक्टर चौराहे पर जश्न मनाया। पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के नेतृत्व में राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कांग्रेस नेताओं ने जमकर आतिशबाजी की। वहीं विधायक व पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय पर खुशी जाहिर की।
शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर नीमच पहुंचे सज्जनसिंह वर्मा का जगह जगह जोरदार स्वागत हुआ। जब वे मिडवे आंजना जी के ऑफिस पर स्वागत सत्कार चल रहा था तो वहां पूर्व मंत्री को राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से सजा पर रोक लगाने की जानकारी मिली तो सभी कॉंग्रेसजन सज्जनसिंह वर्मा के नेतृत्व में मिडवे से पैदल कलेक्टर चौराहे पहुंचे जहां पर जमकर आतिशबाजी की गई एवं राहुल गांधी जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाये गये। इस अवसर पर उमरावसिंह गुर्जर, जिला कॉंग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओम दीवान, राजकुमार अहीर, मंदसौर जिलाध्यक्ष विपिन जैन, अशोक खींची, श्यामलाल जोकचंद, राकेश पाटीदार, परशुराम सिसोदिया, मनीष चान्दना, मुकेश पोरवाल, मनोहर गुर्जर, सुरेश मोडी, जग्गा पुनर सहित बड़ी संख्या में कॉंग्रेसजन उपस्थित रहे।