=============================
असम – लचित दिवस के उपलक्ष पे चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन असम समिति ने एक रचना लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसमें असम से सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया था इस प्रतियोगिता का विषय लचित जीके जीवन के ऊपर लिखना था । एक बयान में फाउंडेशन के असम समिति के महासचिव कुशल बारई ने बताया कि फाउंडेशन के राष्ट्रीय समिति के सदस्यों द्वारा प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया गया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया कामरूप मेट्रो जिला से बीतोपन राजबंशी, कछाड़ जिला से पल्लवी तिवारी, तथा हैलाकांदी जिला से सुदीपिका कोइरी , सहित आंचल रॉय ने, द्वितीय स्थान लाभ किया हैलाकांदी जिला के जयदीप कोइरी ने तथा तीसरा स्थान लाभ किया हैलाकांदी जिला के दीप्ति कोइरी, मनीषा कोइरी, सुजल चासा, तथा निहारिका दास ने प्राप्त किया फाउंडेशन के असम समिति के अध्यक्ष नितिन कुमार ने असम राज्य समिति की तरफ से सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दिया ।