नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्य प्रदेश नीमच 05 अगस्त 2023

=======================

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 7 अगस्त को मनासा में रोड शो
विधायक श्री मारू ने कलेक्‍टर व एसपी के साथ रोड शो मार्ग का जायजा लिया
नीमच 4 अगस्त 2023, नीमच जिले के उपखंड मुख्यालय मनासा में 7 अगस्त 2023 कोमुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन की तैयारियों के संबंध में विधायक श्री अनिरूत्रमारू, कलेक्टर श्री दिनेश जैन एसपी श्री अमित कुमार तोलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीना ने गांवबर्डिया केंट  के समीप बनाए जा रहे, हेलीपैड स्थल का जायजा लिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान 7अगस्त को मनासा में मंदसौर नाका, आरएलबी नीमच नाका, दशहरा मैदान तक रोड शो करेगें।विधायक श्री मारू, कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानीएवं एडीएम सुश्री नेहा मीना ने अधिकारियों के साथ शुक्रवार को हेलीपैड से सभा स्थल तक रोडशो वाले मार्ग का निरीक्षण कर, जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यकव्यवस्थाओं के निर्देश दिए। कलेक्‍टर एवं एसपी ने मुख्‍यमंत्री जी के रोड शो के लिए तैयारकरवाए गए जनदर्शन रथ का भी अवलोकन किया।  इस मौके पर श्री पवन पाटीदार, श्री राजेश
लढ़ा व अन्‍य जनप्रतिनिधि, सरपंचगण, तथा विभिन्‍न विभागों के अधिकारी मौजुद थे।

======================

पूर्व मंत्री व विधायक सज्जनसिंह वर्मा की चल्दू फंटे पर ओमदीवान मित्र मण्डल ने की अगवानी,

वाहनों के काफिले के साथ नीमच में किया प्रवेश
नीमच। पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक सज्जनसिंह वर्मा शुक्रवार को अल्प प्रवास पर नीमच पहुंचे। नीमच में कई जगह स्वागत सम्मान हुआ वहीं वे कांग्रेस नेता के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।
इससे पूर्व चल्दू फंटे पर जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष ओम दीवान के नेतृत्व में मित्र मण्डल द्वारा पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा की भव्य अगवानी की गई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री को पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया व काँग्रेस पार्टी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, सज्जन भैया जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाये। इस अवसर पर वन टू वन कार्यकर्ताओं से मिले और चर्चा की। उन्होंने चल्दू फंटे से कॉग्रेस नेता ओम दीवान को अपने वाहन में साथ बिठाया और विस्तार से चर्चा की। और नीमच में प्रवेश किया।

========================

जादुगर ढोंढूराम ने दिया स्वच्छता का संदेष
नीमच 4 अगस्त 2023। स्वस्थ भारत अभियान अन्तर्गत जादूगर ढोंढूराम (नि. तारापुर) ने समीपस्थ ग्राम पंचायत नीलियां कार्यालय एवं सरस्वती षिषु मंदिर नीलियां में ग्रामीणों, विद्यार्थियों एवं आमजन को स्वच्छता, साक्षरता एवं रूढिवादी अंधविष्वास को खत्म करने का प्रभावी संदेष कार्यक्रम में प्रस्तुत किया। जादूगर ढोंढूराम ने कार्यक्रम में ग्रामीणों से अपने घरों के आसपास कचरा नहीं डालने, साबुन से हाथ धोने, स्वच्छता से रहने सहित अनेक ज्ञानवर्द्धक जानकारी से परिचय कराया। साथ ही उन्होंने अपने बच्चों को संस्कार देने पर बल दिया।
इस अवसर पर सरपंच अर्जुन जाट पटेल, सचिव विजय षर्मा, पटवारी सहायक सुखलाल परिहार, हरिओम पाटीदार, हरिप्रसाद पाटीदार, कालू षर्मा, ईष्वरलाल पाटीदार, सूरजमल कछावा, विक्रम कछावा, अरूणी षर्मा, श्रीमती अनिता पाटीदार, रानू षर्मा, षालू कुंवर, माया गौड, श्रीमती ग्यारसीदेवी पाटीदार सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन व विद्यार्थी उपस्थित थे।

=======================

एसडीएम डॉ.खेडे ने मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
नीमच विधानसभा क्षेत्र के गांव का भ्रमण करेगा मतदाता जागरूकता रथ

नीमच 4 अगस्‍त 2023, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले में मतदाताजागरूकता के लिए विभिन्‍न ग‍तिविधियां संचालित की जा रही है। इसी क्रम में मतदाताजागरूकता रथ के व्‍दारा भी मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहाहै। कलेक्‍टोरेट परिसर नीमच से शुक्रवार को मतदाता जागरूकता वाहन को एसडीएम
डॉ.ममता खेडे ने हरी झंडी दिखाकर नीमच विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के लिए रवाना किया।इस मौके पर मास्‍टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार, निर्वाचन सुपरवाईजर श्री अजय शुक्‍लाव निर्वाचन के कर्मचारी उपस्थित थे। मतदाता जागरूकता वाहन जिलें की तीनों विधानसभाक्षेत्रों में प्रत्येक मतदान केंद्रों के साथ भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, हाट-बाज़ार, स्कूल एवं कॉलेजआदि में जाकर मतदाताओं को जागरूक करेंगे। सभी जागरूकता वाहनों पर एलईडी वॉललगाई गई है, जिस पर मतदाता जागरूकता संबंधी अनेक फिल्मों का प्रदर्शन, मतदाताओं कोमतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक कर, अपने मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित कियाजायेगा। इसी के साथ जागरूकता वाहनों पर ईवीएम एवं वीवीपेट का भी प्रदर्शन करमतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया सुलभ रूप से दी जायेगी।

====================

एडीएम के लिए वाहन किराये पर लेने हेतु निविदा आमंत्रित

नीमच 4 अगस्‍त 2023, राजस्‍व विभाग में पदस्‍थ अपर कलेक्‍टर नीमच के लिए किराया का वाहनयथा ईनोवा क्रिस्‍टा नवीन मॉडल उपलब्‍ध कराने के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। इच्‍छुकव्‍यक्ति 10 अगस्‍त 2023 शाम 4 बजे तक निविदा कलेक्‍टोरट स्थित प्रभारी अधिकारी जिला नाजि़रकक्ष क्रमांक-10 में निविदा प्रस्‍तुत कर सकते है। निर्धारित अवधि पश्‍चात किसी भी निविदा पर विचारनही किया जावेगा। निविदा 11 अगस्त 2023 को शाम 4 बजे खोली जावेगी।विस्‍तृत जानकारी जिलानाजि़र कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।

==================

पेट्रोल डीजल का रिर्जव स्‍टॉक रखने का आदेश जारी

नीमच 4 अगस्‍त 2023,कलेक्‍टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा भारत निर्वाचन2023 को दृष्टिगत रखते हुए, जिले के सभी डीजल एंव पेट्रोल विक्रेताओं के प्रत्‍येक पम्‍पों पर डीजल3000 लीटर, तथा पेट्रोल 1500 लीटर(OUT OF PUMP)का रिजर्व स्‍टॉक प्रत्‍येक समय रखने का आदेशजारी किया गया है। रिर्जव स्‍टॉक का विक्रय संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व, तहसीलदार,अतिरिक्‍त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के निर्देशानुसार ही किया जायेगा। यह आदेश आगामीआगामी आदेश तक प्रभावशील होगा।

=====================

मंत्री श्री सखलेचा जावद आएंगे

नीमच 4 अगस्‍त 2023, प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्रीओमप्रकाश सखलेचा 4 अगस्‍त 2023 शुक्रवार को दोपहर 12 बजे भोपाल से प्रस्‍थान कर,शाम 6बजे जावद नक्षत्र वाटिका आएंगे। मंत्री श्री सखलेचा का शेष कार्यक्रम पृथक से जारी किया जावेगा।

=================

मतदाता जागरूकता रथ जावद क्षैत्र के भ्रमण के लिए रवाना

नीमच 4 अगस्‍त 2023, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता जागरूकता रथ शुक्रवार कोएसडीएम कार्यालय जावद से विधानसभा क्षैत्र जावद के विभिन्‍न गॉवों में भ्रमण के लिए एसडीएमश्री राजकुमार हलदर ने रवाना किया। यह रथ जावद क्षैत्र के विभिन्न गॉवों का भ्रमण कर, मतदाताओंको अपना मतदाधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करेगा। इस रथ में ईव्‍हीएम मशीन काप्रदर्शन भी किया जाकर, मतदाताओं को ईव्‍हीएम से मतदान करने की प्रक्रिया से अवगत करायाजावेगा।

======================

वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर में 110 वृद्धजन लाभान्वित

नीमच 4 अगस्त 2023, जिला चिकित्सालय नीमच द्वारा शुक्रवार को रेडक्रॉस सभागर में वृद्धजन
स्वास्थ्य शिविर  आयोजित किया गया।  इस शिविर में 110 वृद्धजनो ने स्वास्थ्य लाभ  लिया  वृद्धजनस्वस्थ्य देखभाल कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.मनीष यादव, मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ.सतीश चौधरी,मनोरोग विशेषज्ञ डॉ.स्वाति वधवा, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ.मेघा करवाणा, नेत्र  सहायक लाखनसिंह मौर्य,डॉ. संजय गायरी ने शिविर में आनेवाले मरीजो का परीक्षण कर,उपचार किया एवं नि:शुल्क  औषधीवितरित की।एनसीडी स्टाफ ने वृद्धजनो का ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच की और, पीला कार्ड बना कर,वृद्ध अवस्था से जुड़ी देखभाल के बारे में समझाया।

============

टंट़्या मामा आर्थिक कल्‍याण योजना का लाभ पाकर खुश है परसराम

खिलौना व्‍यवसाय कर, बढाई आमदनी

नीमच 4 अगस्त 2023, टंट्या मामा आर्थिक कल्‍याण योजना के तहत 90 हजार रूपये का ऋण प्राप्‍तकर,  खिलौना विक्रय का व्‍यवसार कर, भादवामाता निवासी परसराम भील की आमदनी में वृद्धि हो गईहै। पहले वह दूसरो की दुकान पर कार्य कर, अपना व परिवार का भरण पोषण कर रहा था।
परसराम को जब समाचार पत्रों के माध्‍यम टंट्यामामा आर्थिक कल्‍याण योजना के बारे में पताचला, तो उसने जिला अंत्‍यावसायी कार्यालय नीमच से सम्‍पर्क कर, उक्‍त योजना के तहत ऋणआवेदन किया। परसराम को यूको बैंक की सावन शाखा से टंट्यामामा आर्थिक कल्‍याण योजना केतहत 90 हजार रूपये का ऋण मिला। इससे उसने खिलौना सामग्री क्रय कर, खिलौना विक्रय की दुकानप्रारम्‍भ की। अब परसराम को प्रतिमाह 8 से 10 हजार रूपये की आमदनी हो रही है। वह अपने परिवार काभरण पोषण भी अच्‍छे से कर रही है। परसराम इसके लिए म.प्र.सरकार को धन्‍यवाद दे रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}