एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर में बाल कैबिनेट का गठन
***************
कैलाशपुर।एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर में शासन के निर्देशानुसार संस्था प्रभारी पंकज कुमार गुप्ता और बाल कैबिनेट प्रभारी श्रीमती साधना सोनी मैडम श्री राजेंद्र जी सोनी और सुरेश जी कछावा के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा बच्चों के लिए बच्चों की संसद बाल कैबिनेट का गठन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री कुमारी चाहत कक्षा आठवीं, उप प्रधानमंत्री सचिन कक्षा छठी, शिक्षा मंत्री कुमारी जया आठवीं ,शिक्षा सहमंत्री रघुवीर कक्षा छठी ,जल एवं स्वच्छता मंत्री कुमारी जन्नत कक्षा छठी ,सह मंत्री अरविंद आठवीं, राजेश सातवी, स्वास्थ्य मंत्री कुमारी वर्षा मालवीय स्वास्थ्य सह मंत्री कक्षा आठवीं, कुमारी संजना छठी सांस्कृतिक मंत्री कुमारी भावना सातवी ,सांस्कृतिक सह मंत्री श्याम सुमन छठी, रहनुमा सातवीं पर्यावरण मंत्री कुमारी शिल्पी आठवीं, पर्यावरण सह मंत्री कुमारी भावना आठवीं, ममता छठी ,लक्ष्मी पांचवीं ,बालसभा प्रभारी कुमारी नेहा सातवीं कुमारी नेहा सातवीं निधि छठी लक्ष्मी पांचवी सर्वानुमति से विद्यार्थियों द्वारा चुना गया।
बाल कैबिनेट एक ऐसा मंच है जिसके द्वारा बच्चों में अनुशासन विकसित होता है। साथ ही बच्चे स्वयं के लिए स्वयं द्वारा बाल कैबिनेट का गठन करते हैं ।वर्ष भर शाला की विभिन्न गतिविधियों व्यवस्थाओं के संचालन में सहयोग देते हैं। बाल कैबिनेट बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास करती है साथ ही बच्चों में अनुशासन का निर्माण बाल कैबिनेट द्वारा होता है ।बच्चे एक दूसरे को परस्पर सहयोग करते हैं। मिलकर काम करते हैं। जिससे टीम भावना का विकास होता है। शाला की अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में जवाबदारी का एहसास कराया जाना बाल कैबिनेट का मुख्य उद्देश्य है। बच्चे शिक्षा के साथ-साथ में अपना सर्वांगीण विकास करने हेतु भी बाल कैबिनेट के माध्यम से नित नए प्रयास करते रहते हैं। इस अवसर पर संस्था प्रधान पंकज कुमार गुप्ता , शिक्षक श्रीमती साधना सोनी, श्री पंकज कुमार पंवार ,श्री राजेंद्र सोनी, श्री संजय कुमार सोनी, श्री सुरेश कछावा उपस्थित रहे।
अंत में सभी विद्यार्थियों ने बालकेबिनेट के सदस्यों को गुलाल लगाकर बधाई दी।