======================
सुवासरा- पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.) के द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कर कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर एवं SDOP सीतामऊ सुश्री निकितासिंह के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सुवासरा उनि शिवांशु मालवीय के कुशल नेतृत्व मे दिये गये दिशा निर्देशो से थाना सुवासरा के सउनि हेमन्त शर्मा द्वारा एवं टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 24.11.22 को धीरज रेस्टोरेन्ट कोल्ड्रींक के सामने गंगधार चोमहला रोड सुवासरा पर नाकाबंदी कर मोटर सायकल मेहरुन रंग की बिना नम्बर की यामहा आर.एक्स. 100 से तस्करी करते हुये आरोपी हसनेन पिता हबीब अजमेरी उम्र 19 वर्ष निवासी माल्या खेडी थाना वाय डी नगर मन्दसौर से 1 किलो 500 ग्राम अफीम कीमती 200000 रूपए का व एक मोटर सायकल यामहा बिना नम्बर को जप्त किया गया व आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरूद्व अपराध क्र0 387/22 धारा 8/18 NDPS ACT का पंजीबद्ध किया गया है । आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त कर अफीम के स्त्रोतो के संबंध मे पूछताछ की जावेगी
जप्त मश्रुकाः- 01 अवैध मादक पदार्थ अफिम 01 किलो 500 ग्राम किमती 200000 रुपये
02. एक यामहा कम्पनी की मोटरसायकल बिना नम्बर किमती 20000 रुपये
गिरफ्तार आरोपीः-.हसनेन पिता हबीब अजमेरी उम्र 19 साल निवासी माल्याखेड़ी थाना वायडी नगर जिला मंदसौर (म.प्र.)
सराहनिय कार्यः– उनि शिवांशु मालवीय, सउनि हेमन्त शर्मा, कार्य़ प्रआर. 108 राजेश पुरोहित, आर. 839 मनीष पाटीदार, आर. 779 योगेश शर्मा, आर. 407 घनश्याम नागदा, आर. 479 जुझारसिंह, आर. 327 मनीष सांवलिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।