जनशिक्षा केंद्र सीतामऊ के शिक्षकों का बिदाई समारोह संपन्न

**************************
सीतामऊ – जनशिक्षा केंद्र शासकीय सरस कुंवर कन्या उ. मा. वि. सीतामऊ के शिक्षक – शिक्षिकाओं के सेवानिवृत्त होने पर बिदाई समारोह शासकीय एकीकृत मा. वि . सुरखेड़ा में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक श्री भगवान लाल डिंडोरिया, श्री रघुराज चतुर्वेदी, श्री विक्रमसिंह सिसोदिया , श्री सलीम मोहम्मद पटेल एवं श्रीमती नारायणकुंवर राठौर तथा प्रतिनियुक्ति से स्थानांतरित हुए जनशिक्षक श्री राधेश्याम बसेर का सम्मान शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री नागुलाल मालवीय तथा जनपद शिक्षा केंद्र अधिकारी श्री राकेश आचार्य उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य महोदया श्रीमती प्रतिभा रुणवाल ने की। विशेष अतिथि के रूप में बीएसी श्री कोमल राठौड़ , बीएसी श्री अशोक चौहान ,
बीएसी श्री बलवंत लोहार , जन शिक्षक श्री दिलीप द्विवेदी , जनशिक्षक श्री पवन जैन , MRC श्री ललित पालीवाल, सरपंच प्रतिनिधि श्री श्यामलाल धनगर उपस्थित थे।
सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । सरस्वती वंदना शासकीय एकीकृत मा. वि. सूरखेड़ा की छात्राओं मुस्कान,कविता तथा अनुराधा द्वारा प्रस्तुत की गई । तत्पश्चात सभी अतिथियों एवं बिदाई लेने वाले शिक्षक – शिक्षिकाओं का स्वागत सम्मान किया गया। स्वागत भाषण श्री भूपेन्द्र कुमार त्रिवेदी द्वारा दिया गया ।
सभी अतिथियों व बिदाई लेने वालों ने उद्बोधन मैं अपने – अपने विचार व्यक्त किए एवं सेवाकाल के अनुभव को साझा किया ।
जनशिक्षा केंद्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को पर्यावरण,नवाचार,ऑनलाइन कार्य, स्वच्छता तथा अन्य श्रेणियों में पुरस्कृत कर अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । इस अवसर पर जनशिक्षा केंद्र के अंतर्गत सभी शालाओं के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।कार्यक्रम के सूत्रधार श्री राधेश्याम लोहार (जनशिक्षक) द्वारा बेहद प्रभावी संचालन किया गया ।
आभार प्रदर्शन श्री सुरेश जोशी द्वारा किया गया । कार्यक्रम स्थल के शाला प्रभारी श्री भूपेन्द्रसिंह शक्तावत का कार्यक्रम हेतु स्थान उपलब्ध कराने व शानदार व्यवस्था के लिए सभी ने आभार व्यक्त किया।