अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान के अंतर्गत प्रतियोगिता 1 अगस्त से
***************************
नए भारत के लिए डिजिटल इंडिया पर आयोजित होगी प्रतियोगिता
मंदसौर-अधीक्षक डाकघर मंदसौर संभाग द्वारा बताया गया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान वर्ष 2023-24 के तहत पत्र लेखन प्रतियोगिता काआयोजन 1 अगस्त 23 से 31 अक्टूबर 2023 तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता का विषय नए भारत केलिए डिजिटल इंडिया निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लिए रखी गई है। इन दो श्रेणियोंमें अंतर्देशीय पत्र (अधिकतम 500 शब्दों में ) एवं लिफाफा (अधिकतम 1000 शब्दों में) की दो उपश्रेणियांरखी गई है। हस्त लिखित पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी में अधीक्षक डाकघर मंदसौर संभाग मंदसौर – 458001 के कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट, साधारण डाक के माध्यम से भेज सकते है। पत्र में प्रतिभागीको उम्र के सम्बन्ध में स्वहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र देना होगा। जिसमें 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम या अधिक आयु हो। परिमंडल से प्रत्येक उपश्रेणी के सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को पुरस्कार दिया जायेगा। चयनित प्रविष्टियों को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु महानिदेशालय नई दिल्ली भेजा जाएगा। पत्र लैटर बॉक्स में पोस्ट करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 रखी गई है। अधिक जानकारी के लिए पोस्ट ऑफिस मंदसौर में सम्पर्क कर सकते है।