25 नवम्बर को सीतामऊ में होगा , मुख्यमंत्री कप खेलों का 06 खेलों का आयोजन

********”****************
मंदसौर । “मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन विकासखण्ड और जिलास्तर पर 06 खेलों एथलेटिक्स, कुश्ती, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्ड़ी, खो-खो खेलों का आयोजन होगा। विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का होगा। आयोजन 25 नवम्बर को सीतामऊ, 28 नवम्बर को मल्हारगढ़, 30 नवम्बर को मन्दसौर विकासखंड में आयोजित होगी। जो खिलाड़ी चयनित होंगे वो आगामी जिला, संभाग और राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग, भोपाल से प्राप्त दिशानिर्देशोनुसार 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं का होगा, एक खिलाड़ी एक ही खेल/विद्या में भाग ले सकेगा। खिलाड़ियों को प्रतियोगिता दिनांक से पूर्व अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा, अधिक जानकारी के लिए खेल और युवा कल्याण विभाग, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास मन्दसौर पर कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें।