नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 30 जुलाई 2023

***************************

स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष, सुव्‍यवस्थित निर्वाचन के लिए त्रुटी रहित व शुद्ध मतदाता सूची जरूरी है-श्री जैन

शुद्ध व त्रुटी रहित मतदाता सूची बनाने के कार्य को गंभीरता से लें-कलेक्‍टर
कलेक्‍टर श्री जैन ने मनसा में बीएलओ और बीएलओ सुपरवाईजर्स के प्रशिक्षण में दिए निर्देश
नीमच 29 जुलाई 2023, स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष, सुव्‍यवस्थित निर्वाचन एवं शतप्रतिशत मतदानसुनिश्चित करने के लिए जरूरी है, कि मतदाता सूची त्रुटीरहित और शुद्ध हो। इस कार्य मेंबीएलओ और बीएलओ सुपरवाईजर की काफी महत्‍वपूर्ण भूमिका है। मतदाता सूची के पुनरीक्षणकार्य को गंभीरता से करें। यह बात कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन नेशा.क.उ.मा.विद्यालय मनासा के सभाकक्ष में शनिवार को आयोजित क्षेत्र के बीएलओ औरबीएमओ सुपरवाईजर के प्रशिक्षण को सम्‍बोधित करते हुए कही।
इस मौके पर एसडीएम श्री पवन बारिया, तहसीलदार श्री बीके मकवाना, मास्‍टर ट्रेनरडॉ.राजेश पाटीदार, सीईओ श्री डीएस मसराम, सीएमओ श्री केएल सूर्यवंशी व अन्‍य अधिकारी भीउपस्थित थे।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने इस प्रशिक्षण में आयोग के नवीन निर्देशों से अवगत कराते हुएकहा कि आगामी निर्वाचनमें क्षेत्र के 15-15 मतदान केंद्रों पर शतप्रतिशत मतदान करवाने काप्रयास किया जा रहा है। इसके लिए आवश्‍यक है, कि मतदाता सूची में किसी भी पात्र मतदाताका नाम जुडने से वंचित ना रहे और किसी भी अपात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल ना रहे।मतदाता सूची पूर्णत: शुद्ध व त्रु‍टीरहित हो। सभी बीएमओ इस पर विशेष ध्‍यान दे। साथ हीमतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक भी करें।
कलेक्‍टर ने कहा कि 3 से 10 अगस्‍त तक सभी सेक्‍टर अधिकारी मतदान केंद्रों परजाकर मतदाता सूची का वाचन करेंगे। मतदाता सूची से जो नाम डिलीट की प्रक्रिया में होंगे।उनका सत्‍यापन करेंगे। उन्‍होने कहा कि बीएलओ इस बात का ध्‍यान रखें कि एक ही परिवारके सभी सदस्‍य मतदाताओं के नाम एक ही मतदान केंद्र की सूची में दर्ज रहे।
कलेक्‍टर ने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि वे मतदाता सूची के पुनरीक्षण के तहतप्रतिदिन प्राप्‍त फार्मो को उसी दिन पोर्टल पर दर्ज करें। ई.पी.रेश्‍यों एवं जेण्‍डर रेश्‍यों कोसुधारने पर विशेष ध्‍यान दें। कलेक्‍टर ने कहा कि बीएलओ मतदाता सूची में दर्ज नाम कोहटाने में पूरी सावधानी बरते। सत्‍यापन के बगैर किसी का भी नाम डिलीट ना करें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजकुमार हलदर ने बीएलओ को मतदाता सूची केपुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्‍तार से जानकारी दी। मास्‍टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार ने बीएलओको उनके दायित्‍वों के निवर्हन एवं आयोग के निर्देशों के बारे में विस्‍तार से प्रशिक्षण दिया।

-=========================

यादव समाजजनो ने दिखाई एकता, देवेंद्र यादव निर्विरोध बने यादव महासभा अध्यक्ष
नीमच। यादव समाज नीमच कैंट के समाज जनों ने एक बैठक कर सर्वसम्मति से निर्विरोध देवेंद्र यादव बरई को यादव महासभा अध्यक्ष चुना गया।
यादव समाज जनों की महत्वपूर्ण बैठक बीते 26 जुलाई की शाम यादव मंडी श्री सत्यनारायण मंदिर परिसर में संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में हर उम्र के यादव समाज जन एकत्रित हुए, पूर्व में चले आ रहे हल्के-फुल्के मतभेदों को भूलकर समाज के सभी वर्ग, पूर्व अध्यक्ष गण एक जाजम पर बैठे और आगामी त्योहारों को एकता और हर्षोल्लास से साथ मनाने का संकल्प लिया,  जिसके पश्चात त्योहारों के मद्देनजर पूर्व अध्यक्षों और समाज जनों ने सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष के लिए नाम आमंत्रित किए इस हेतु एकमात्र नाम देवेंद्र यादव बरई आया, जिनके समक्ष किसी ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत नहीं की, पश्चात वरिष्ठों ने देवेंद्र यादव को महासभा का अध्यक्ष घोषित किया ।
=============================
केंद्र सरकार देश का व्यापार खत्म करने पर तुली हुई है -कमल मित्तल
जीएसटी में money-laundering एक्ट जोड देने से व्यापारी परेशान ➖ देश का व्यापारी पहले ही जीएसटी की जटिलताओं से परेशान है ऐसे में उसमें एक कानून और जोड़ देना क्या व्यापार जगत को समाप्त करने जैसा नहीं है GST की गड़बड़ी और गलती पर सख्ती तो ठीक है लेकिन सिर्फ व्यापारियों में ही सरकार को चोर और अपराधी दिख रहे हैं। जिला कांग्रेस उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कमल मित्तल ने आरोप लगाते हुए बताया कि सरकार के  ताजा बदलावों से यह बात साबित हो रही है कि व्यापार करना सरकार की नजर में सबसे बड़ा अपराध बन गया है। जीएसटी नेटवर्क को अब प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट (PMLA) से जोड़ दिया गया है। ED को अधिकार दे दिया गया है कि वह GST के डाटा के आधार पर कार्रवाई करे।
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने PML ACT-2002 में संशोधन कर GST नेटवर्क शब्द को शामिल कर लिया है। PML ACT तो अब तक देशद्रोह, अपराधों, ड्रग्स और अवैध आपराधिक तरीकों से धन कमाने के मामले में लगता रहा है।स्पष्ट है कि सरकार ऐसे गंभीर अपराधियों और देशद्रोहियों के तराजू में व्यापारियों को तोल रही है। हम केंद्र सरकार द्वारा उठाए इस कदम की न केवल निंदा बल्कि विरोध करते हैं। GST को किसी भी तरीके से PML Act में शामिल नहीं किया जाना चाहिये। सरकार इस निर्णय को वापस ले। यूं भी यह धारणा बनती रही है कि ED जैसी एजेंसी का उपयोग राजनीतिक प्रतिशोध के लिए किया जाता रहा है।व्यापार करना और GST की गलतियां आपराधिक कृत्य नहीं मानी जा सकती। सरकार के हर ऐसे कदम का व्यापारी जगत विरोध करता है।
मप्र कांग्रेस उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ इस निर्णय को वापस लेने की मांग करता है। जबकि GST एक्ट में कार्रवाई के अधिकार और पर्याप्त शक्तियां विभाग के पास मौजूद है तो इसे ED को व्यवसाय की गतिविधियों में शामिल कर व्यापार जगत को भयग्रस्त करना अनुचित ही नहीं अन्यायपूर्ण कृत्य है।इस निर्णय को वापस नहीं लिया जाता तो प्रदेश और देश स्तर पर उग्र विरोध किया जाएगा।
====================

जिले में रक्‍तदान महोत्‍सव में रक्‍तदान के प्रति अपार उत्‍साह-

9547 रक्‍तदानदाताओं ने रक्‍तदान करने के लिए करवाया पंजीयन

कलेक्‍टर ने रक्‍तदान महोत्‍सव में सभी से सक्रीय भागीदारी निभाने की अपील की
नीमच 29 जुलाई 2023, जिले में आजादी के अमृत महोत्‍सव एवं नीमच जिले की 25वींवर्षगाठ के अवसर पर कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में आयोजित किए जा रहेरक्‍तदान महोत्‍सव के प्रति नागरिकों, रक्‍तदानदाताओं ने अपार उत्‍साह दिखाया है।रक्‍तदान करने के लिए अबतक 9547 रक्‍तदान दाताओं ने रक्‍तदान करने के लिए अपनापंजीयन करवाकर रक्‍तदान करने की सहमति प्रदान की है। उपखण्‍ड नीमच में 5239, मनासा
उपखण्‍ड में 2247 एवं जावद उपखण्‍ड में 2061 रक्‍तदान दाताओं ने अपना पंजीयन करवायाहै। पंजीयन का कार्य निरंतर जारी है। यह जानकारी कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन की अध्‍यक्षता मेंशनिवार को उपखण्‍ड मनासा में रक्‍तदान महोत्‍सव के तहत स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं, सामाजिककार्यकर्ताओं, विभिन्‍न समाजों के प्रतिनिधियों की रक्‍तदान महोत्‍सव में अधिकाधिक भागीदारीके संबंध में आयोजित बैठक में दी गई है।
बैठक में एसडीएम श्री पवन बारिया, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती किरण आंजना, राजकुमारहलदर, डॉ.राजेश पाटीदार, तहसीलदार श्री बीके मकवाना, सीएमओ श्री केएल सूर्यवंशी सहितअन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में नारायण सेवा संस्‍थान व्‍दारा मनासा में 12 अगस्‍त को रक्‍तदान शिविर मेंरक्‍तदान करने वाले रक्‍तदान दाताओं के लिए स्‍वल्‍पाहार एवं लायंस क्‍लब की ओर सेकाफी की व्‍यवस्‍था करने की सहमति दी गई। बैठक में मनासा क्षेत्र की स्‍वंयसेवी संस्‍थाओंप्रतिनिधियों और समाज के प्रतिनिधियों ने विश्‍वास दिलया कि मनासा क्षेत्र से 12 अगस्‍त कोरक्‍तदान महाअभियान के तहत आयोजित शिविर में एक दिन में ही 5500 यूनिट रक्‍तदानका लक्ष्‍य प्राप्‍त कर लिया जावेगा।
बैठक में कलेक्‍टर ने कहा कि सभी धर्मो में दान पुण्‍य की परम्‍परा है। सावन में दानपुण्‍य का अलग ही महत्‍व है। ऐसे में रक्‍तदान अभियान लोगों का जीवन बचाने का अभियानहै। उन्‍होने कहा कि सभी रक्‍तदान करें, नये मतदाता भी रक्‍तदान के लिए आगे आए। जोरक्‍तदान नहीं करते है वे रक्‍तदान अभियान में अन्‍य कार्यो में सहयोग करें। अन्‍य लोगोंको रक्‍तदान रक्‍तदान के लिए प्रेरित कर रक्‍तदान करवाये। कलेक्‍टर ने कहा कि रक्‍तदानकरने वाले रक्‍तदाताओं की डायरेक्‍ट्री भी प्रकाशित की जायेगी। इस मौके पर एसडीएम पवनबारिया, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती किरण आंजना, व श्री सत्‍येन्‍द्र राठौर ने भी अपने विचारव्‍यक्‍त करते हुए रक्‍तदान महोत्‍सव में भागीदारी निभाने का आव्‍हान किया।

====================

जिला उपभोक्‍त आयोग ने बीमीत दुकान में हानि होन पर बीमा कंपनी को दिया 52 लाख रूपये की बीमा राशि अदा करने का आदेश

नीमच 29 जुलाई 2023, जिला उपभोक्‍ता प्रतितोषण आयोग नीमच के अध्‍यक्ष श्री वीरेंद्रप्रतापसिह एवं सदस्‍य श्रीमती संगीता जारोली व्‍दारा दी न्‍यू इंडिया एंश्‍योरेंस कंपनी लिलिटेटशाखा नीमच के विरूद्ध पारित आदेश में बीमा कंपनी को आदेश दिनांक से एक माह के अंदरआवेदिका श्रीमती किरण पत्नि कर्फ्यूराज सोनी को बावन लाख रूपये बीमा की राशि अदा करने,दुर्घटना दिनांक 4 जनवरी 2019 से उक्‍त राशि पर 6 प्रतिशत वार्षिक साधारण ब्‍याज काभुगतान करने, दावा व्‍यय राशि दस हजार रूपये अदान करने का आदेश पारित किया है।
जिला उपभोक्‍ता विवाद प्रतितोषण आयोग के जिला पीठासीन व्‍दारा 28 जुलाई को एकप्रकरण में आदेश पारित किया गया है।
प्रकरण इस प्रकार है- परिवादिया का धनीराम काम्‍पलेक्‍स गायत्री मंदिर रोड नीमच मेंसतबा साडीज के नाम से शोरूम था, परिवादी श्रीमती किरण पत्नि कर्फ्यूराज सोनी ने अपनीदुकान का हर प्रकार की हानि, सामान, सम्‍पूर्ण फर्नीचर, एसी, पंखा, लाईट, माल नगदी व दुकानमें स्थित सभी वस्‍तुओं, माल साडियों, सरवाल सूट आदि का 56 लाख रूपये का बीमा दी न्‍यूइंडिया एंश्‍योरेंस कंपनी लि.मि. नीमच से करवाया था और दस हजार तीन सौ सत्‍तासी रूपयेकी नगद, प्रीमीयम भी अदायगी कर दुकान का बीमा 27 दिसम्‍बर 2018 से 26 दिसम्‍बर2019 तक की अवधि के लिए शाप कीपर्स इंश्‍योरेंस पालिसी के तहत करवाया था। पालिसीजारी होने के नवे दिन दिनांक 3-4 जनवरी 2019 की मध्‍य रात्रि में रूतबा नामक दुकान मेंआग लगने की सूचना 4 जनवरी 2019 को दी गई थी। संबंधित बीमा कंपनी व्‍दारा अनावेदकको बीमा राशि अदा ना करनी पडे, इसलिए दुघर्टना दिनांक को दुकान बीमीत होने के बावजूद
बीमा कंपनी ने 20 मार्च 2020 को बीमा क्‍लेम को निरस्‍त करने की सूचना दी गई थी।उक्‍त प्रकरण में जिला उपभोक्‍ता आयोग के अध्‍यक्ष श्री वीरेंद्र प्रताप सिह व्‍दारा पारितआदेश में आवेदक को बीमा कंपनी व्‍दारा बीमीत धन छप्‍पन लाख रूपये अदा नहीं कर, सेवामें त्रुटी करना आंशिक रूपये प्रमाणित पाये जाने पर बीमा कंपनी को आदेश दिनांक से एक माहके अंदर आवेदिका को बावन लाख रूपये की बीमा की राशि अदा करने का आदेश जारी किया है।

=================================

किसानो से सर्वोत्तम कृषक पुरुस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

नीमच 29 जुलाई 2023, मध्यप्रदेश किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा कृषिविस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा के अंतर्गत वर्ष 2022-23 के लिए सर्वोत्तम कृषक पुरुस्कार एवंसर्वोत्तम कृषक समूह पुरुस्कार दिये जाना है। इसके तहत जिले के सभी 3 विकासखण्डों के पांचपांच सर्वोत्तम किसान (विभिन्न इंटरप्राइजेज कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं कृषिअभियांत्रिकी प्रत्येक का 1) को 10 हजार रुपये का पुरुस्कार प्रदान किया जावेगा।
जिला स्तरीय पुरुस्कार के पांच सर्वोत्तम किसान (विभिन्न इंटरप्राइजेज कृषि, उद्यानिकी,पशुपालन, मत्स्य पालन एवं कृषि अभियांत्रिकी प्रत्येक का 1) को 25 हजार रुपये का पुरुस्कारदिया जायेगा। जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक समूह पुरुस्कार के तहत जिले के पांच सर्वश्रेष्टकृषक समूह (विभिन्न इंटरप्राइजेज कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं कृषिअभियांत्रिकी प्रत्येक का 1) को 20 हजार रुपये की राशि‍ प्रदान की जायेगी।विकास खण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय कृषक समूह पुरुस्कार के लिए 31 अगस्त 2023 तकप्रविष्टिया आमंत्रित की गई है। किसान भाई प्रत्येक विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारीटेक्नोलाजी मैनेजर (बी.टी.एम.) कार्यालय तथा कृषि विभाग के कार्यालय में उपलब्ध आवेदन पत्रप्राप्‍त कर, पूर्ण रूप से भरे आवेदन बंद लिफाफे में 31 अगस्त 2023 तक प्रस्तुत कर सकतेहै।

===========================

श्री कोठारी होंगे 31 जुलाई को सेवानिवृत्‍त

नीमच 29 जुलाई 2023, श्री भेरूसिह कोठारी 31 जुलाई 2023 को सेवानिवृत्‍त हो रहे है। श्रीकोठारी ने अपनी सेवाएं सन 1995 से प्रारंभ कर, जलकल शाखा, लोकनिर्माण शाखा,नगरपालिका, राजस्‍व शाखा, नीमच तहसील निर्वाचन शाखा, आवक-जावक शाखा, राशन कार्डशाखा एवं वृहद परियोजना शाखा सहित विभिन्‍न शाखाओं में अपनी सफलतम सेवाएं दी है। वे31 जुलाई 2023 को सेवानिवृत्‍त हो रहे है। सेवानिवृत्ति पर विभागीय अधिकारी, कर्मचारी बंधुओंने उनके स्‍वस्‍थ एवं दीर्घआयु जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है।

====================
दो शस्‍त्र लायसेंस निलंबित

नीमच 29 जुलाई 2023, कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी नीमच श्री दिनेश जैन व्‍दारा शस्‍त्रलायसेंसी तहसील मनासा के नलखेडा निवासी श्री शम्‍भूदयाल पिता प्रभुलाल शर्मा को प्रदत्‍तएक टोपीदार एक नाल बंदूक का लायसेंस क्रमांक 24/04 मनासा तत्‍काल प्रभाव से निलम्बितकर दिया गया है।
इसी तरह तहसील नीमच के सेमार्डा निवासी लायसेंसी श्री भगवान लाल पिता लालजी रावतको प्रदत्‍त शस्‍त्र लायसेंस क्रमांक 23/2003 को भी तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। उक्‍त दोनो लायसेंसियों के विरूद्ध अपराधपंजीबद्ध होने के कारण शस्‍त्र लायसेंस निलंबित किए गए है।

=======================

वाहन किराये पर लगाने सम्‍पर्क करें

नीमच 29 जुलाई 2023, कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं विकास में वित्‍तीय वर्ष2023-24 के लिए मासिक दर पर टेक्‍सी परमिट में पंजीयन वाले किराये के वाहन कीआवश्‍यकता है। इच्‍छुक आवेदक, ट्रेवल एजेंसी कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवंबाल विकास के कलेक्‍टोरेट स्थित कक्ष क्रमांक 56 नीमच में विस्‍तृत जानकारी हेतु 7अगस्‍त 2023 को सायं 6 बजे तक सम्‍पर्क कर सकते है।

=========================

धर्म संस्कार पचपन में नहीं बचपन में सिखाना चाहिए -आचार्य प्रसन्नचंद्र सागरजी ,
चातुर्मासिक मंगल सभा प्रवाहित,
नीमच 29जुलाई2023(केबीसीन्युज) धर्म संस्कार के माध्यम से जीवन के सभी कार्य सरलता से सफल हो सकते हैं। अर्थ को दान में और काम को वात्सल्य में बदल दो तो मोक्ष पुरुषार्थ साधना सरल हो जाएगी ।धर्म क्षेत्र में बैठकर कर्मों की निर्जरा की जा सकती है। पाप का फल कम किया जा सकता है ।धर्म संस्कार 55 वर्ष की आयु में नहीं बचपन में ही सिखाना चाहिए। बेटा बेटी यदि अन्य धर्म में प्रेम विवाह करने के लिए मरने की धमकी देते हैं तो यह है बेटे बेटी का दोष नहीं यह माता-पिता द्वारा बचपन से ही धार्मिक संस्कारों के प्रति अनुशासन नहीं रखने के कारण यह परिणाम आता है इसलिए बच्चों को बचपन से ही धार्मिक संस्कारों से जुड़े रखना चाहिए।धार्मिक प्रवचन में आने वाला बच्चा कभी भी अन्य धर्म में प्रेम विवाह का प्रयास तो दूर विचार भी नहीं करेगा यह बात चातुर्मास के लिए विराजित बंधु बेलडी पूज्य पूज्य आचार्य श्री जिनचंद्र सागर जी मसा के शिष्य रत्न नूतन आचार्य श्री प्रसन्नचंद्र सागर जी महाराज ने कही। वेश्री जैन श्वेतांबर भीड़ भंजन पार्शवनाथ मंदिर ट्रस्ट श्री संघ नीमच के तत्वावधान में मिडिल स्कूल मैदान के समीप जैन भवन पर आयोजित धर्म सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चे के लिए मां द्वारा दिया गया एक धार्मिक संस्कार 100 शिक्षकों के ज्ञान के समान होता है। क्योंकि बचपन में सीखा हुआ संस्कार बच्चा कभी नहीं भूलता है।55 वर्ष की उम्र में तो गृहस्थी से उदासीनता आना चाहिए ।सरकार ने सेवा कार्य मुक्त होने के लिए 60 वर्ष की आयु निर्धारित की है परंतु ग्रृहस्थ ने अपनी ग्रहस्थी के कार्य मुक्त होने की कोई तिथि या आयु निर्धारित नहीं की है। वस्तुओं की एक्सपायरी तिथि होती है परंतु मनुष्य के इंद्रिय विषयों की तिथि निश्चित नहीं । आयु के प्रारंभ से लेकर अंत तक इंद्रिय विषयों को भोगता रहता है ।धर्म के द्वारा इंद्रियां और मन पर नियंत्रण कर जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया जा सकता है। एक प्रश्न के उत्तर में महाराज श्री ने बताया कि यदि जीवन में जीव हत्या के पाप से बचना है तो पानी को सदैव कपड़े से छानकर ही पीना चाहिए। जीव हिंसा रुकेगी और हमारी आत्मा का कल्याण हो सकेगा। एक श्रद्धालु भक्त के प्रश्न के उत्तर में महाराज श्री ने बताया कि विवाह मांगलिक कार्यक्रमों में 10 से 12 प्रकार के भोजन सामग्री का ही निर्माण करना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो गरीब वर्ग के घर में जब मांगलिक विवाह का कार्यक्रम होगा तो वह मजबूरी में समाज की परंपरा का निर्वहन करने के लिए कर्ज लेकर अधिक भोजन सामग्री का निर्माण करेगा जो कि धर्म अध्यात्म की दृष्टि से अनुचित है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बताया कि परिवार में बच्चे के जन्म पर सभी परिवार जन 27 दिन तक मंदिर में पूजा अर्चना नहीं करें लेकिन वह 27 दिन बाद मंदिर में प्रवेश द्वार के बाहर से प्रतिमा के दर्शन तो कर सकते हैं। संसार में रहते हुए यदि मनुष्य के मन में संसार से हटने की भावना प्रबल हो तो पाप से भी मुक्ति मिल सकती है और संयम जीवन का पालन हो सकता है। छोटे दोष बड़े लगने लगे अपने दोष बड़े लगने लगे सामने वाले के गुण छोटे लगने लगे तो हमारे अंदर धर्म आ गया है। बुराई में भी अच्छाई देखना चाहिए सभी परिस्थिति में समान भाव से रहना ही सामायिकता का लक्षण होता है। चाणक्य के जन्म के समय उसके मुंह में दो दांत थे तब उनके पिता ने ज्योतिष से पूछा कि उनका बेटा बड़ा होकर क्या करेगा तब ज्योतिष ने कहा कि वह राजा बनेगा। पिता ने सोचा कि यदि राजा बनेगा तो पाप कर्म भी भूल वस होंगे ही। उनके पिता ने दृढ़ निश्चय कर दोनों दांत निकालकर तोड़ दिए।उनके पिता ने ज्योतिषाचार्य से पूछा कि अब उनका बच्चा क्या बनेगा तब ज्योतिष आचार्य ने कहा कि अब उनका बच्चा ऐसा बुद्धिमान व्यक्ति बनेगा कि राजा भी उनसे पूछ कर पानी पिएगा। श्री संघ अध्यक्ष अनिल नागौरी ने बताया कि धर्मसभा में तपस्वी मुनिराज श्री पावनचंद्र सागरजी मसा एवं पूज्य साध्वीजी श्री चंद्रकला श्रीजी मसा की शिष्या श्री भद्रपूर्णा श्रीजी मसा आदि ठाणा 4 का भी चातुर्मासिक सानिध्य मिला।पूज्य आचार्य भगवंत का आचार्य पदवी के बाद प्रथम चातुर्मास नीमच में हो रहा है। आयम्बिल उपवास, एकासना, बियासना, तेला, आदि तपस्या के ठाठ लग रहे है। धर्मसभा में जावद ,जीरन, मनासा, नयागांव, जमुनिया,जावी, आदि क्षेत्रों से श्रद्धालु भक्त सहभागी बने।
धर्मसभा का संचालन सचिव मनीष कोठारी ने किया।

==========================

मन के विकारों को मिटाए बिना अंतर्मन के ज्ञान दर्शन नहीं होता है- स्वामी सत्यानंद सरस्वती महाराज,
चातुर्मास धर्म सभा प्रवाहित,
नीमच 29जुलाई 2023 (केबीसी न्यूज़) मन को पवित्र किए बिना अंतर्मन के ज्ञान का दर्शन नहीं होता है। शरीर को स्वस्थ करने के लिए स्नान करते हैं। आत्मा को पवित्र करने के लिए आत्म निरीक्षण आवश्यक है । आत्म निरीक्षण का ध्यान मन का स्नान है। ध्यान से आत्मा पवित्र होती है। जिसका मन बीमार है उसका शरीर भी बीमार ही रहेगा। और ऐसी स्थिति में विचार भी विकारों वाले ही आएंगे। और विकारों से विकास नहीं होगा पाप कर्म ही बढेंगे। जीवन में आत्मा का कल्याण करना है तो पवित्र विचारों को जीवन में आत्मसात करना होगा तभी हमारे जीवन का कल्याण हो सकता है।यह बात स्वामी सत्यानंद सरस्वती महाराज ने कही। वे ग्वालटोली श्री राधा कृष्ण मंदिर में चंद्रवंशी ग्वाला समाज के मार्गदर्शन में कथा श्रीमद् भागवत सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित चातुर्मास धर्म सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जीवन में यदि आगे बढ़ना है तो किसी दूसरों के गिरने पर उसका मजाक नहीं बनाये ।उसे संभालने के लिए सहारा प्रदान करें।संसार में आजकल अपने आसपास वालों से अधिक सावधान रहना चाहिए ये कभी भी अपने को हंसी का पात्र बना सकते हैं। यदि मन में क्रोध आता है तो अपमान होने पर यह कर्मों का दोष होता है।नकारात्मक सोच वाला व्यक्ति सदैव दुखी रहता है।घर में यदि एक व्यक्ति की सोच नकारात्मक होती है तो पूरा परिवार प्रभावित होता है इसलिए नकारात्मक सोच से सदैव बचना चाहिए। परिवार की खुशहाली को आगे बढ़ाना चाहिए।परिवार का एक व्यक्ति रोगी होता है तो पूरा परिवार प्रभावित होता है इसलिए सदैव स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध आहार पर ध्यान रखना चाहिए। समुद्र में ज्वार भाटा चंद्रमा की दशा और दिशा पर परिवर्तन होता है। प्रत्येक मनुष्य को सदैव पुण्य कर्म और अच्छे कार्य करना चाहिए नहीं तो पूरा परिवार प्रभावित होता है इस बात के धेयवाक्य को लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। शरीर के एक अंग के खराब होने से पूरा शरीर प्रभावित होता है उसी प्रकार हमारे देश में एक अंग के प्रभावित होने पर पूरे देश का प्रशासन प्रभावित होता है इसलिए हमें सदैव अच्छे कार्य करना चाहिए बुंरे कार्य से बचना चाहिए।यदि मन में तनाव होता है तो पूरा शरीर प्रभावित होता है इसलिए मन को तनावमुक्त रखना चाहिए। शरीर में तनाव चिंता के कारण बढ़ता है। कामवासना मन से आती है शरीर का रोम रोम प्रभावित होता है मानव शरीर एक दूसरे से जुड़े हैं।शराब व्यक्ति का शरीर पीता है लेकिन पागल और बेहोश उसका मन होता है। मनुष्य को क्रोध आता है तो धरती पर नर्क है और शांत रहता है तो धरती पर स्वर्ग है।भक्ति और आनंद के क्षण को बढ़ाना चाहिए। दुख अपने आप कम हो जाएगा। काम क्रोध और लोभ नरक के रास्ते हैं। नारद ऋषि 24 अवतारों में से एक अवतार थे।हम दुख के मार्ग पर चलेंगे तो शांति की मंजिल कैसे प्राप्त करेंगे। ।महाराज श्री ने क्रोध को नियंत्रण करने का एक अद्भुत तरीका बताया उन्होंने कहा कि कागज की एक पर्ची पर पेन से लिख कर रखें कि मुझे क्रोध आ रहा है और जब भी क्रोध आये उस पर्ची को निकालकर पढ़ें आपका क्रोध सदैव नियंत्रण में रहेगा। संसार में मनुष्य अजीब गलती करता है क्रोध कोई और करता है गलती दूसरे की होती है और क्रोध कर खुद को दुख देता है इसलिए क्रोध से सदैव बचना चाहिए दूसरों की गलती पर विनम्रता पूर्वक विचार करना चाहिए क्रोध नहीं करना चाहिए तभी हमारे जीवन से क्रोध दूर हटेगा।क्रोध कर व्यक्ति स्वयं का ज्यादा नुकसान करता है दूसरे का कम होता है इस बात पर सदैव ध्यान रखे तो क्रोध पर नियंत्रण प्राप्त कर सकता है। धर्म सभा में समाज के युवा पत्रकार विष्णु चंद्रवंशी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी सद्गति के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई।दिव्य सत्संग चातुर्मास धर्म सभा महाआरती में
पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष उमराव सिंह गुर्जर, ग्वाला समाज के धन्नालाल पटेल,श्यामलाल चौधरी,सत्संग समारोह के मुख्य संकल्प कर्ता पप्पू हलवाई,श्री मदभागवत उत्सव समिति के गोपाल हलवाई,अशोक सुराह,सुनील मंगवानी,अभय जैन,विनोद ग्वाला,गुड्डा हलवाई सहित अनेक गणमान्य,धर्म प्रेमी जन उपस्थित थे। सभा का संचालन समिति सदस्य हरगोविंद दीवान ने किया।महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

=============================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}