सीएम योगी ने रातो रात किया ऐलान, प्रदेश के सभी स्कूलों में मोहर्रम की छुट्टी रद्द
सीएम योगी ने रातो रात किया ऐलान, प्रदेश के सभी स्कूलों में मोहर्रम की छुट्टी रद्द
लखनऊ:– उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के 12वीं तक के स्कूलों में आज शनिवार (29 जुलाई) को होने वाली मोहर्रम की छुट्टी रद्द कर दी गई है। इसके लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय लखनऊ प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी किए गए पत्र के अनुसार बताया गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तृतीय वर्षगांठ के शुभ अवसर पर 29 जुलाई 2023 को नई दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम के लिए समस्त विद्यालय खोले जाने तथा विद्यालयों में कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिया है।
महानिदेशक शिक्षा विजय किरन आनंद की तरफ से जारी हुए आदेश में बताया गया है कि पीएम द्वारा अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का लाइव स्ट्रीमिंग वेबकास्ट के माध्यम से विद्यालय स्तर तक होगा। इसके प्रसारण कराये जाने के लिये भी निर्देशित किया गया है। वहीं उन्होंने इस लेटर में बताया कि उद्घाटन सत्र में विद्यालय स्तर पर शामिल होने वाले सभी लोगों की जानकारी शाम तक शिक्षा मंत्रालय को भेजने की बात कही गई है।
दो दिन स्कूल बंद रहने का था आदेश
इससे पहले यूपी के सरकारी और प्राइवेट स्कूल दो दिनों के लिए बंद रहने का आदेश आया था। जिसमें बच्चों से लेकर टीचर्स तक दो दिन की छुट्टी यानि शनिवार और रविवार की मनाने वाले थे. हालांकि अब यह छुट्टी रद कर दी गई है।