नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्य प्रदेश नीमच 29 जुलाई 2023

*******************************

छात्र-छात्राएं लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने के लिए भरपूर प्रयास करें मंत्री श्री सखलेचा

मंत्री श्री सखलेचा द्वारा विकास पर्व तहत कोज्या
में सीसी सड़क एवं आंगनवाड़ी केंद्र भवन का भूमिपूजन

नीमच 28 जुलाई 2023, सभी छात्र छात्राएं अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने के लिएज्ञान अर्जित करें और आत्मनिर्भरता के लिए हर संभव प्रयास करें। इस कार्य में आर्टिफिशियलइंटेलिजेंस एनिमेशन और इंग्लिश स्पीकिंग स्कूल फर्निशिंग की ऑनलाइन कक्षाएं उनके लिएकाफी मददगार साबित होगी। यह बात प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा नेशुक्रवार को नीमच जिले के जावद क्षेत्र के जनजाति बाहुल्य ग्राम कोज्या के शासकीय उच्चतरमाध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं, शिक्षकगणों और अभिभावकों से संवाद करते हुए कही।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीशंभूलाल धाकड़, श्री गोपाल धाकड़, नगर परिषद सिंगोली के अध्यक्ष श्री सुरेश जैन भाया,जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राधेश्याम, श्री विक्रम सोनी, श्री पारस जैन सहित अन्यजनप्रतिनिधि क्षेत्र के सरपंचगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
मंत्री श्री सखलेचा ने विकास पर्व के तहत ग्राम कोज्या में 6.30 लाख रूपये की लागत कीसीसी सड़क एवं रामपुरिया में 8.39 लाख के आंगनबाड़ी केंद्र भवन का भूमिपूजन किया। मंत्री श्रीसखलेचा ने ग्राम पंचायत परलाई  के  नयागांव में विकास पर्व के तहत आयोजित कार्यक्रम मेंनाला निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं सीसी रोड सुदूर सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन भीकिया। उन्‍होने कोज्‍या की शाला परिसर में अतिथियों के साथ पौधारोपण भी किया।
मंत्री श्री सखलेचा ने कोज्या के स्कूल परिसर में टीनशेड, डोम निर्माण के लिए 3 लाख रुपएस्वीकृति की घोषणा की। उन्होंने स्कूटी योजना के तहत लाभान्वित विद्यालय की तीन छात्राओंको प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी भेंट कर, सम्मानित किया। साथ ही 75% से अधिक अंक लाने वाले 2विद्यार्थियों  को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
एमएसएमई मंत्री ने विद्यालय में छात्र संख्या को ध्यान में रखते हुए दो अतिरिक्त स्मार्टबोर्ड प्रदान करने की स्वीकृति भी दी। उन्होंने कहा,कि विद्यालय के 25 बच्चों को निशुल्कलैपटॉप प्रदान किए जाएंगे। श्री सखलेचा ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से आर्टिफिशियलइंटेलिजेंस की ऑनलाइन कक्षाओं में अब तक अर्जित ज्ञान के बारे में भी बातचीत की। छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एनिमेशन एवं फिनिशिंगस्कूल इंग्लिश स्पीकिंग कक्षाओं को काफी उपयोगी बताया।

छात्र छात्राओं ने अंग्रेजी में एमएसएमई मंत्री से वार्तालाप कर उन्हें अपने लक्ष्य के बारे मेंअवगत कराया। कार्यक्रम को श्री अशोक सोनी व अन्य उपस्थित अतिथियों ने भी संबोधितकिया। प्राचार्य श्री यशवंत शर्मा ने अपने स्वागत उदबोधन में विद्यालय की विभिन्न मांगों औरउपलब्धियों के बारे में अवगत कराया।सरपंच प्रतिनिधि एवं स्कूल स्टाफ ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। प्रारंभ में मंत्रीश्री सखलेचा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर, कन्याओं कापूजन किया। इस मौके पर पंचायत पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक क्षेत्र केग्रामीणजन एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

=====================

अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना ने डिजिटल क्रॉप सर्वे का जायजा लिया

नीमच 28 जुलाई 2023, डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए नीमच जिले को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप मेंचयनित किया गया है। अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना ने शुक्रवार को कनावटी में युवा कृषकद्वारा किए सर्वे कार्य का निरीक्षण कर, जायजा लिया। उन्‍होने स्‍वयं भी डिजीटल क्राप सर्वेकिया।

=========================

मंत्री श्री सखलेचा व्‍दारा बावल एवं आकली में
विभिन्‍न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन सम्‍पन्‍न

आंगनवाडी केंद्र का किया निरीक्षण

नीमच- प्रदेश के एम.एस.एम.ई.मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुरूवार को जावदक्षेत्र के गांव- बावल एवं आकली में विकास पर्व के तहत विभिन्‍न विकास कार्यो का लोकार्पणऔर भूमिपूजन किया। मंत्री श्री सखलेचा ने बावल की आंगनवाडी का अवलोकन कर आंगनवाडीमें किए जा रहे नवाचारों की जानकारी ली और बच्‍चों के लिए उपलब्‍ध करवाई गई सामग्री कीजानकारी ली। उन्‍होने आंगनवाडी केंद्र में उपलब्‍ध खिलौने, बच्‍चों की चेयर, खेल सामग्री,टी.वी.आदि का अवलोकन किया। इस मौके पर श्री श्‍याम काबरा, श्री अर्जुन माली व अन्‍यजनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन उपस्थित थे।

=================================

स्वयं सहायता समूह ने भोजन बंद करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री मोहन यादव को ज्ञापन सौंपा,
नीमच-प्रांतीय महिला स्व सहायता समूह महासंघ म.प्र. मध्याह्न भोजन, सांझा चूल्हा एवं रसोईया, जिला इकाई नीमच के तत्वाधान में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने गुरुवार को  स्वयं सहायता समूह की रसोई को बंद करने की मांग को लेकर  मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट शिक्षा मंत्री मोहन यादव को ज्ञापन को सौंपा।
हस्ताक्षरयुक्त  ज्ञापन में उल्लेख करते हुए बताया कि आंगनवाडीयो में महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से परोसा जाने वाला भोजन नाश्ता (सांझा चूल्हा योजना) के अंतर्गत प्रदेश के आंगनवाडीयों में पूरक पोषण शक्ति योजना के तहत मध्यान भोजन एवं नाश्ता सांझा चूल्हा योजना दोनों विभागों के (संयुक्त तत्वावधान में) तहत पकाकर खिलाने का काम स्थानीय महिला स्व सहायता समूहों द्वारा किया जाता है। विगत कुछ समय से इस योजनाओं में अनियमितताओं की शिकायत समूह संघ के माध्यम से सरकार से की जाती रही है लेकिन उक्त अनियमितताओं को दूर करने व समूह संघ द्वारा ज्ञापनो के माध्यम से उपलब्ध कराई गई मांगों का निराकरण करने में रुचि नहीं दिखाने पर समूह संघ ने पूरे प्रदेश में एक अगस्त से सांझा चूल्हा योजना बंद करने का निर्णय लिया है। पूरे प्रदेश में सांझा चूल्हा योजना बंद होने से कुपोषण मिटाने की सरकार की योजना पर विपरीत प्रभाव पड़ना तय है जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। प्रांतीय महिला स्व सहायता समूह महासंघ की मांगे निम्नानुसार  है। जिसमें शासन के आदेशानुसार आंगनवाडी केन्द्रों में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पूरक पूषण आहार एवं नाश्ता एवं पक्का भोजन का वितरण महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमे समूहों को प्रतिमाह 3000/- से 6000/- का भुगतान किया जाता है। किन्तु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शासन के निद्रानुसार समूह संचालको को भुगतान नहीं किया जा रहा है इस योजना में सुधार करवाया जावे एवं इस योजना का लाभ हितग्राहियों तक दिया जावे, जिससे आंगनवाडीयों का संचालन करने में समूहों को भारी आर्थिक समस्याओ का सामना नही करना पड़े।
आंगनवाडी केन्द्रों में छात्र,किशोरी गर्भवती धात्री माता ,भोजन दर 15 रु बढाई जाए एवं भोजन पकाने वाली रसोइया को 500 रुपए से बढ़ाकर 2000 रुपए किया जाए।
आंगनवाडी केन्द्रों में दर्ज छात्र संख्या के मान से खाद्यान्न एवं राशि समूह को मिले एवं प्रतिमान संख्या दर्ज अनुसार मिले जिससे भोजन संचालन व्यवस्था बाधित नहीं हो, वर्ष 2018 की व्यवस्था अनुरूप माह के प्रथम सप्ताह में आबंटन प्रदाय सुनिश्चित किया।
आंगनवाडीयों में भोजन पकाने हेतु ईंधन एवं परिवहन की राशि पूर्व की भाती पुनः  समूह संचालकों को मिले क्योंकि आगवाडीयों में भोजन पकाने के लिए अतिरिक्त गैस की व्यवस्था नहीं है।
वर्तमान में जो पीओएस मशीन में फिंगर से स्व सहायता समूह को खाद्यान्न प्राप्त होता है, जिसमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कभी फिंगर ना लगना और कभी पीओएस मशीन बंद हो जाती है। कभी सर्वर डाउन हो जाता है, जिसके कारण बार-बार उचित मूल्य दुकान में जाना पड़ रहा है साथ ही आवंटन जारी होने के बाद समय से खाद्यान्न नहीं पहुंचता है। जिससे 60प्रतिशत स्व सहायता समूहों का खाद्यान्न लेफ्ट होने की भी समस्या उत्पन्न होती है। हमारी मांग है कि पूर्व की तरहा पत्रक के द्वारा खाद्यान्न प्राप्त होता था वह लागू किया जाए।योजना का लाभ देने के नाम पर आजीविका स्व सहायता समूह के अधिकारियों द्वारा कमीशन एवं भ्रष्टाचार किया जाता है उस पर पूर्णता रोक लगाई जाए एवं सभी बहनों को एक समान देखते हुए योजनाओं का लाभ दिया जाए।विभाग द्वारा नये नये आदेश निकाल कर स्व सहायता समूह की महिलाओं के परेशान किया जाता है इसको बंद किया जावे क्योंकि समूह की महिलाए इतनी पढ़ी लिखी नहीं है, प्रतिवर्ष समूहों का नवीन अनुबंध एवं ऑडिट हेतु परेशान किया जाता है जबकि समूह की महिलाएं द्वारा इतना हिसाब किताब नहीं रख पाती है। और बार बार अनुबंध कराने से आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ता है, इसे बंद किया जावे एवं जो नया समूह एवं समूह में परिवर्तन होने की स्थिति में ही नवीन अनुबंद की आवश्यकता की जावे।
उपरोक्त क्रमांक 1 से 7 तक की मांगे नहीं माने जाने पर 01 अगस्त 2023 प्रदेश से सभी आंगनवाडीयो में भोजन एवं नाश्ता बंद कर दिया जाएगा। और सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जाने को मजबूर होगी।ज्ञापन सौंपते समय  नीमच  प्रांतीय महिला स्वयं सहायता समूह महासंघ मध्यप्रदेश की नीमच तहसील ब्लॉक अध्यक्ष  आशा शर्मा व  सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थी ।

=====================

नगरपालिका द्वारा फिर से विवादित भूखंडों को निलामी के माध्यम से लोगों को ऐंंठने की तैयारी

मामला—योजना क्रमांक 36 बी के भूखंड क्रमांक 1051 से 1055 की आॅनलाईन नीलामी का, सीएमओ को शिकायत

नीमच। शहर के बहुचर्चित योजना क्रमांक 36 बी के भूखंड क्रमांक 1051 से 1055 का मामला माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर में प्रचलित है, ऐसे में विवादित पांच भूखंडों को नगरपालिका नीलाम कर लोगों को उलझाना चाहती है, पूर्व में नगरपालिका अध्यक्ष स्वयं उक्त नीलामी को निरस्त कर चुकी है। जबकि नया संसोधन कुछ नहीं किया गया है। नगरपालिका लोगों को गुमराह कर फिर से फंसाने की फिराक में है।
इस संबंध में हाईकोर्ट में याचिका लगाने वाले मुकेश भेरूलाल भील ने गुरूवार को सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ को शिकायत पत्र प्रस्तुत कर बताया कि भूखंड विवादित है, पहले ही हाईकोर्ट में मामला चल रहा है, जब तक हाईकोर्ट का फैसला न आ जाए, तब तक योजना क्रमांक 36 बी के भूखंड क्रमांक 1051, 1052, 1053, 1054, 1055 की नीलामी न की जावे। वर्ष 2021 में योजना क्रमांक 36 बी के पांचों भूखंडों के संबंध में मुकेश भेरूलाल भील आदि ने हाईकोर्ट इंदौर में याचिका दायर की थी, जिसमें आरक्षण प्रक्रिया का नपा द्वारा पालन नहीं किए जाने के अलावा भूखंड से जुडे अन्य तथ्य रखे। हाईकोर्ट ने याचिका को गंभीरता से लिया और नगरपालिका से समूचा रिकार्ड मांगा है। यह मामला अभी अधर में ही लटका हुआ है, वहीं दूसरी और नगरपालिका ने फिर से इन भूखंडों के निलाम की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो कि भोले—भाले लोगों को झांसे में रखकर ठगने का ही प्रयास प्रतीत हो रहा है, क्योंकि निलामी में भाग लेने के लिए दस—दस लाख रूपए जमा करवाना अनिवार्य है, हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन है, ऐसे में लोगों के लाखों रूपए उलझ जाएंगे और अपनी राशि लेने के लिए नपा के चक्कर काटने पडेंगे। इन तमाम उलझने से बचने के लिए शिकायकर्ता ने नवागत सीएमओ को पूरी स्थिति से अवगत कराया और बताया कि आप जिन भूखंडों के निलाम करने की विज्ञप्ति निकाल रहे हो, इनका मामला तीन साल से न्यायालय में चल रहा है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में नपा ने 30 मार्च 2023 को नपा ने इन्हीं भूखंडों की निलामी प्रक्रिया उपरोक्त् कारणों से ही निरस्त की थी, उस समय गोपाल गर्ग जीजी (शहर के सबसे बडे कॉलोनाइजर) आदि व्यापारियों ने हिस्सा लिया था, जो अभी तक उलझे हुए है। इतने बडे व्यक्ति् के साथ ऐसा हो सकता है तो आम व्यापारी या जन मानस के साथ क्या होगा, यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

=====================

सायकल रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश

नीमच 27 जुलाई 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद  के मार्गदर्शन  में विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत स्‍वीप प्‍लान के तहत मतदाता जागरूकता
अभियान जिले में चलाया जा रहा है।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान थीम पर सीएम राइज स्कूल से सायकल रैली काशुभारंभ खेल युवा कल्‍याण समन्‍वयक प्रकाश राठौर द्वारा हरि झंडी बताकर रैली प्रारंभ की । रैली मेंमतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए नारे लगाए गए तथा रैली के वापस विघालय पहुंचने पर युवाओंको मतदान के विषय में जानकारी दी गई तथा मतदान करने की शपथ दिलाई गई । इस अवसर परसीएम राइज के प्राचार्य बीके कुमावत व अन्‍य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

==================================
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत जिले के एक लाख से अधिक किसानों के खाते में 20 करोड़ से अधिक की राशि अंतरित

जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ

नीमच 27 जुलाई 2023, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत गुरुवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी  द्वारा एक क्लिक के माध्यम से जिला सीकर राजस्थान से देश के लगभग 8.5 करोड कृषकपरिवारों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  की 14वीं किश्त का हस्तांतरण डी.बी.टी. के माध्यमसे सीधे किसानों के बैंक खातों में किया गया। उक्त किश्त में प्रदेश के लगभग 76 लाख एवं  नीमच जिलेके लगभग 1 लाख 2 हजार कृषक परिवार लाभांवित हुए। जिले के लगभग 1 लाख 2 हजार किसानों कोलगभग 20 करोड 43 लाख रुपयों का हस्तांतरण डी.बी.टी के माध्यम से हुआ है। नीमच जिले में भी https://pmevents.ncog.gov.in/ लिंक के माध्यम से अधिक से अधिक हितग्राहियों का पंजीयनकराकर हितग्राहियों की कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित की गई।  विधायक श्री दिलीप सिंह परिहारसहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ब्लॉक स्तर पर विधिवत आमंत्रित किया जाकर ब्लॉक स्तर परप्रोजेक्टर / बडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया गया।  नीमच जिले की की समस्त ग्रामपंचायतों में कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था कर कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में सुश्री नेहा मीनाअपर कलेक्टर, उपस्थित थी ।उपखण्ड मनासा केउपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम में  विधायक मनासा श्री अनिरुद्ध मारू एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)तथा तहसीलदार  मनासा  एवं उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम जावद में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सोहन लालमाली एवं अनुविभागीय अधिकारी जावद श्रीमती शिवानी गर्ग तथा तहसीलदार जावद उपस्थित थे ।

==========================

विकास पर्व विकास की अनेकों सौगातें लाया है – श्री सखलेचा

मंत्री श्री सखलेचा द्वारा सरवानिया महाराज में लगभग 6 करोड के निर्माण कार्यो का भूमि
पूजन एमएसएमई मंत्री द्वारा सरवानिया महाराज में डेढ करोड के कार्यो का लोकार्पण
नीमच- प्रदेश सरकार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिये संकल्‍प‍ित है । गांव – गांव शहर- शहर अनेकों‍ विकास एवं निर्माण कार्यो का विकास पर्व के तहत लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया जा रहा है ।
इसी क्रम में सरवानिया महाराज वासियों को भी आज 6 करोड से अधिक के विकास एवं निर्माण कार्यो की सौगात
मिलने जा रही है। इन कार्यो के पूरा हो जाने पर सरवानिया महाराज की तस्‍वीर बदल जायेगी और नागरिकों को
बेहतर सुविधायें मिलेगी ।यह बात प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुरूवार को नगर परिषद
सरवानिया महाराज द्वारा विकास पर्व के तहत आयेाजित समारोह में लगभग 6 करोड रूपये की लगात के
विभिन्‍न विकास एवं निर्माण कार्यो तथा डेढ करोड की लागत के विभि‍न्‍न वार्डो में सीसी सडक एवं नालियों के
निर्माण कार्यो का लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुये कही । इस मौके पर
नगरपरिषद अध्‍यक्ष श्री रूपेन्‍द्र जैन, उपाध्‍यक्ष श्री रामलाल राठौर, श्री श्‍याम काबरा एवं श्री अर्जुन माली सहित
अन्‍य जनप्रतिनिधि एवं पार्षदगण उपस्थित थे ।

मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि, मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना महिलाओं को आत्‍मनिर्भर बनाने की दि‍शा में सरकार का बडा कदम है । इस योजना के तहत धीरे – धीरे राशि बढाकर 3 हजाररूपये प्रति माह कर दी जायेगी । उन्‍होने 21 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी बहनों और ट्रेक्‍टर धारित परिवारों कीमहिलाओं से भी फार्म भरने का आग्रह किया ।

इसके पूर्व, मंत्री श्री सखलेचा ने मां सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण एवं दीप प्रज्‍वलित करतथा कन्‍याओं का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उन्‍होने वार्ड नंबर 11 में 12 लाख लागत के स्‍वागतद्वार , 15 लाख की लागत से महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्‍थापना के कार्य, 1 करोड की लागत से वार्ड नंबर 1, 2 व3 में नाला निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 1 व 3 उपरेडा रोड में 1 करोड की लागत से डामरीकृत सडक निर्माण, उपरेडारोड पर 25 लाख की लागत से शॉपिंग काम्‍प्‍लेक्‍स निर्माण, मुख्‍यमंत्री शहरी अधोसंरचना योजना के तहत 1करोड 50 लाख की लागत के विभिन्‍न विकास कार्यो, लार्इटिंग एवं सौदर्यीकरण कार्यो तथा वार्ड नंबर 6 मेकायाकल्‍प अभियान के तहत 75 लाख की लागत के सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शिलान्‍यासपटटीका का अनावरण किया । मंत्री श्री सखलेचा ने सरवानिया महाराज में 1 करोड 50 लाख की लागत सेविभिन्‍न वार्डो में सीसी सडक एवं नालियों के निर्माण कार्य का लोकार्पण भी किया । मंत्री श्री सखलेचा नेप्‍लास्‍टीक मुक्‍त अभियान के तहत नगर परिषद द्वारा स्‍थापित की जाने वाली नवीन क्‍लॉथ बैग वेंडिग मंशीनका शुभारंभ भी किया उन्‍होने इस मशीन में सिक्‍का डालकर कपडे का बैग प्राप्‍त किया ।नगर परिषद अध्‍यक्ष श्री रूपेन्‍द्र जैन ने स्‍वागत उदबोधन में नगर में अब तक हुये विकास कार्यो और
प्रस्‍तावित कार्यो के बारे में विस्‍तार से अवगत कराया । अंत में मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी श्री राजेश कुमार
गुप्‍ता ने आभार माना । इस मौके पर जन प्रतिनिधि गणमान्‍य नागरिक पंचायत पदाधिकारी, पार्षदगण एवं बडी
संख्‍या में महिलायें एवं नगरवासी उपस्थित थे।

=========================

टीबी मुक्त भारत अभियान के निर्देश  पंचायतों को जारी

नीमच 27 जुलाई 2023, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत क्षय रोग (TB) के खिलाफ देशकी लड़ाई में तेज़ी लाने और वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्‍त बनाने के अभियान में शासन कीमंशानुरुप प्रदेश को टीबी मुक्‍त किया जाना है । कलेक्टर श्री दिनेश जैन  के निर्देशानुसार एवं जिलापंचायत सीईओ श्री गुरु प्रसाद  के मार्गदर्शन   में प्रत्‍येक ग्राम पंचायत को टीबी मुक्‍त कैसे किया जाएइसके लिए त्रिस्तरीय पंचायती राज के निर्वाचित जनप्रतिनिधि को व्‍यक्तिगत पत्र जारी कर इसअभियान में सहभागिता करने की अपील की गई है एवं सचिवो को निर्देश जारी किए है।जिला पंचायत सीईओ श्री गुरु प्रसाद ने बताया  कि जिले की समस्‍त ग्राम पंचायतों को माहजनवरी 24 तक टीबी मुक्‍त किया जाना है इसके लिए ग्राम पंचायत टीबी मरीजो को चिन्‍हांकित करजानकारी एकत्रित कर संधारित करे, फिर जनभागीदारी से 06 माह तक प्रतिमाह शासन निर्देशानुसार डाईट04 कि.ग्रा. आटा, 01 कि.ग्रा. तुवर दाल, 01 कि.ग्रा. चना, 02 कि.ग्रा. मूंगफली प्रदाय की जाए, मरीज कोमास्‍क पहनने के लिए प्रेरित करे, स्‍वास्‍थ्‍य की सतत निगरानी रखकर चिन्‍हाकित मरीज केस्‍वस्‍थ्‍य होने पर ग्राम पंचायत टीबी मुक्‍त होने का प्रमाण-पत्र जारी करे ।

=========================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}