कृषि दर्शनमंदसौर जिलासीतामऊ

8 लाइन कम्पनी के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही -8 लाईन से लगे तालाब कि पाल को तोड़ देने से खेतों में पानी का सैलाब आ गया 

*********************

सीतामऊ। क्षेत्र में 8 लाइन बनाने वाली कंपनी MKC की एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आ रही है, कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से सगोर के ग्रामीणों की सांसें फूल गई है।
सीतामऊ क्षेत्र में 08 लाइन से सटे गांव रतनपुरा व सैगोर के पास स्थित एक तालाब को 08 लाइन बनाने वाली MKC कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा जेसीबी से तोड़ दिया गया है, जिसकी वजह से गांव में सैलाब आ गया, ग्रामीणों के मुताबिक इस सैलाब में उनके कई संसाधन बकरियां, पशु व मोटरसाइकिलें भी पानी में बह गई है। वही किसानों के खेतों में पानी भर गया है, खेत तालाब जैसे बन गए, जिससे किसानों की फसलें भी नष्ट होने की आशंका है।

प्रशासनिक अमला पहुंचा मौके पर 
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर प्रशानिक अधिकारियों के साथ सीतामऊ तहसीलदार नीलेश पटेल, थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति के साथ पटवारीयो का एक दल लेकर मोके पर पहुचे जो नुकसानी का आंकलन किया। वही घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने MKC कम्पनी की एक वाहन भी फोड़ दिया है, जिसको सीतामऊ थाने पर ले जाया गया है,।

जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ पाटीदार ने एफआईआर कि तो कर्मवीर सिंह भाटी बैठे धरने पर 

मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय पाटीदार, ने कंपनी के कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज करने कि बात कही वहीं कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत सदस्य कर्मवीर सिंह भाटी, कांग्रेस नेता विनय राजोरिया सहित अपने समर्थकों के साथ 8 लाईन पर धरने पर बैठ कर किसानों के हुए नुकसान के भरपाई कि मांग कि।इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा महामंत्री जितेंद्र बामनिया सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद रहे।

वरिष्ठ नेता ओम सिंह भाटी ने तत्काल मुआवजा देने कि बात कही –

मौके पर जिला पंचायत पूर्व सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री ओम सिंह भाटी ने मौके का मुआयना किया और वहां उपस्थित किसानों से चर्चा कर नुकसानी का जायजा लिया इस दौरान श्री भाटी ने तहसीलदार श्री नीलेश पटेल से किसानों के हुए नुकसानी का तत्काल आंकलन कर मुआवजा देने कि बात कही।

प्रशासन कि बिना अनुमति के तालाब कैसे फोड़ा गया 

8 लाईन सड़क किनारे बने तालाब को लेकर सवाल यह उठता है कि MKC के लापरवाह कर्मचारियों ने किसी को बिना प्रशासन व ग्रामीणों को सूचना दिए बरसो पुराने तालाब को कैसे तोड़ दिया, अगर तालाब टूटने से आये सैलाब से किसी की व्यक्ति की जान जाती या कोई अप्रिय बड़ी घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होता, लापरवाही करने वालो पर कार्यवाही जरूर होनी चाहिए।

किसानों ने मुआवजा देने का लिया शपथ पत्र 

,पांच घण्टे तक प्रशासन और कम्पनी से बहस के कम्पनी के अधिकारियों द्वारा नुकसानी का मुवावजा देने का लिखित शपथ पत्र लेकर माने किसान,,कम्पनी के ऊपर किसानों के ओर से होगी एफआईआर, जिले में पहली बार सड़क कम्पनी द्वारा 10 दिनों के अंदर समस्त मुवावजा देने का लिखित में दिया शपथ पत्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}