कारगिल विजय दिवस मंडल अध्यक्ष श्री सुराणा ने कहा आज भारत की सेना विश्व में एक ताकतवर सेना के रूप में है
**********************
हमेशा तिरंगे और देश के सभी सिपाहियों का सम्मान करना चाहिए – योग प्रशिक्षक श्री महेश कुमावत
दलौदा रेल सरस्वती शिशु मंदिर परिवार ने कारगिल युद्ध में हुए जवानों को श्रद्धांजलि दि भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी महेश कुमावत,भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष विकास सुराना उपस्थित रहे। विकास सुराना ने कहा कि यह दिन भारतवर्ष के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आज हम उन अमर जवानों को कैसे भूल सकते हैं जो लगातार करीब तीन महीने तक अपनी जान की परवाह न करते हुए हमारे देश की आन बान शान के लिए लड़ते रहे व देश को सुरक्षित रखा,सुराना ने कहा भारत सरकार ने सेना के क्षेत्र में कई कार्य किए हे आज भारत की सेना विश्व में एक ताकतवर सेना के रूप में है,हमें हमेशा राष्ट्र भावना रखना चाहिए और राष्ट्र के लिए कार्य करना चाहिए,।
योग प्रशिक्षक महेश कुमावत ने बताया कि 26 जुलाई भारतीय सेना की वीरता उन शहिद हुए जवानों की बहादुरी,शौर्य पराक्रम का प्रतीक है। आज हम कारगिल युद्ध में शहीद हुए उन बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए यह संकल्प भी लें कि हम अब आगे से बीमार नहीं पड़ेंगे क्योंकि हम भारत की जनसंख्या का हिस्सा है अगर हम बीमार पड़े तो यह देश बीमार पड़ता है। बच्चों हमेशा तिरंगे का सम्मान करो और देश के सभी सिपाहियों का सम्मान करें वर्दी का सम्मान करो क्योंकि यह वर्दी ही एकमात्र ऐसी है जो इमानदारी से कार्य करती जिस वजह से हम अपने कार्यों का जिम्मेदारियों का प्रामाणिकता के साथ निर्वाहन कर पाते हैं कुमावत ने कहा प्रतिदिन योग करें स्वस्थ रहे राष्ट्र के लिए उपयोगी बने।
श्रद्धांजलि के अवसर पर प्राचार्य कल्पना दुबे, भाजपा मंडल महामंत्री विनोद मालवीय ,दलौदा थाने से सुनील कुमावत,बलदेव माली, कन्हैयालाल पाटीदार अध्यापक राधेश्याम शर्मा अध्यापिका दीपमाला कुमावत, कविता उपाध्याय,काजल चौहान आदि स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।