घटनामंदसौर जिलाशामगढ़

शामगढ़ में आधी रात पानी की टंकी अचानक फटी वाहन हुए क्षतिग्रस्त, प्रशासनिक अमले ने किया मौका मुआयना 

*********************

शामगढ़- नगर में मंगलवार बुधवार की लगभग 3 बजे आधी रात को वार्ड नंबर 4 स्थित माताजी चौक पर कचहरी की 28 वर्ष पुरानी टंकी अचानक फुट गई , पानी की टंकी फुटने से बहाव इतना तेज था कि नपं वालमेन कर्मचारी कैलाश लगभग 100 फीट तक बहकर रुका कर्मचारी को खेर मामुली चोटे आई, टंकी फटने से टंकी का मलबा आसपास के घर एवं वाहनों पर जा गिरा , गनीमत है कि घटना आधी रात्रि को हुई जिससे कोई जनहानि नही हुई ,

घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार प्रतिभा भाबर , मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेश यादव , नप उपाध्यक्ष गोपाल जोशी , पार्षद प्रतिनिधि पवन पांडे पार्षद प्रतिनधि गोपाल खाती पटेल, जल सभापति बंटी वधवा, एव अंकित यादव ने सुबह में मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का मौका मुआयना किया। जलसभापति बंटी अश्क ने सुबह मौके पर ही जल व्यवस्था सुचारू के निर्देश दिए। इधर नगर वासियों ने घटना को लेकर कहा कि टंकी फटने से पानी का बहाव माताजी मंदिर क्षेत्र तक पहुंच गया माताजी ने रक्षा की यदि यह घटना दिन में होती तो कुछ भी हो सकता था।

उल्लेखनीय है कि उक्त टंकी का निर्माण 1998 में 25 वर्ष पूर्व हुआ था। नगर परिषद द्वारा जीर्ण शीर्ण भवनों निर्माणों को चिन्हित कर नष्ट किया जाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}