समाचार मध्यप्रदेश नीमच 23 जुलाई 2023
=====================
जिले में 26 व 27 जुलाई को वृहद स्तर पर पौधा रोपण के कार्यक्रम
प्रत्येक पंचायत व शहरी वार्डो में 100-100 पौधा रोपण का लक्ष्य
नीमच 22 जुलाई 2023, नीमच जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में 26 जुलाई को एवं नगरीय क्षेत्रों में 27जुलाई को प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक वृहद स्तर पर पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किएजा रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में पौधा रोपण के लिए जिला पंचायत सीईओ एवं शहरी क्षेत्रों के लिएपरियोजना अधिकारी शहरी विकास नीमच को नोडल अधिकारी बनाया गया है। पौधारोपण केसंबंध में सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया
है। जन अभियान परिषद के श्री वीरेन्द्र सिह ठाकुर कंट्रोल रूम के प्रभारी है। उनका मो.न.9425327280 है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन व्दारा 26 जुलाई को ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद स्तर पर पौधारोपणके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत को 100-100 पौधा रोपण, प्रत्येक विद्यालय के लिए 50 पौधारोपण, प्रत्येक एसएचसी, सीएचसी, पीएचसी के लिए बीस-बीस पौधा रापेण एवं प्रत्येकआंगनवाडी केंद्र भवन में 10-10 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। संबंधित ग्राम स्तरीयअधिकारी-कर्मचारी को इस का दात्यिव सौपा गया है। संबंधित विभाग के उपयंत्री, जनशिक्षक,मेडिकल आफिसर एवं सुपरवाईजर, सेक्टर नोडल अधिकारी बनाए गए है। संबंधित जनपदसीईओ, बीईओ, बीआरसी, बीएमओ एवं एसडीपीओ को विकासखण्ड स्तर पर नोडल अधिकारीनियुक्त किया गया है।
जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में नगरपालिका, नगरपरिषद के प्रत्येक वार्ड में 100-100 पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित कर वार्ड प्रभारी को दायित्व सौंपा गया है। संबंधित सीएमओ,सेक्टर नोडल अधिकारी रहेंगे। प्रत्येक महाविद्यालय में 100-100, प्रत्येक विद्यालय में 50-50 पौधा रोपण एवं विकासखण्ड स्तरीय अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में 100-100पौधारोपण का लक्ष्य संबंधित बीएमओ को दिया गया है। शहरी क्षेत्र की प्रत्येक आंगनवाडी मेंदस-दस पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने एक दिन पूर्व, आवंटित लक्ष्य की पूर्ति हेतु आवश्यक गढढेएवं पौधो की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होने ब्लॉक स्तर पर कंट्रोलरूम स्थापित करने, पौधरोपण हेतु संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने तथापौधरोपण के फोटो ग्रुप में शेयर करने के निर्देश दिए है। पौधरोपण स्थल पर एक दिवस पूर्व(अर्थात ग्रामीण क्षेत्र में 25 जुलाई 2023) तक एवं नगरीय क्षेत्र में 26 जुलाई 2023 कोपौधरोपण के लिए गढ्ढे तैयार करने और आंवटित लक्ष्य अनुसार पौधा रोपण किया करवाने केनिर्देश दिए है।
=================================
विद्यार्थी समय के साथ नई टेक्नॉलाजी के अनुरूप ज्ञान अर्जित करें-श्री सखलेचा
मंत्री श्री सखलेचा ने सरवानिया महाराज में छात्र-छात्राओं और पालकों से किया संवाद
नीमच 22 जुलाई 2023, समय के साथ नई-नई टेक्नॉलाजी तेजी से आ रही है। दैनिक जीवनमें नई टेक्नॉलाजी का उपयोग भी तेजी से बढ रहा है। ऐसे में सभी विद्यार्थी अपने ज्ञान कोटेक्नॉलाजी के अनुरूप अर्जित कर, आगे बढे और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर, आत्मनिर्भरबने। यह बात प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाशसखलेचा ने जावद क्षेत्र के सरवानिया महाराज में शनिवार को स्कूली छात्र-छात्राओं और उनके
अभिभावकों एवं पालकों से संवाद करते हुए कही।
इस मौके पर श्री श्याम काबरा, न.प.अध्यक्ष श्री रूपेन्द्र जैन, श्री अर्जुन माली, श्रीसुखलाल सेन व अन्य जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन एवं बडी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।मंत्री श्री सखलेचा ने छात्र-छात्राओं से जावद क्षेत्र के 31 विद्यालयों में हाल ही में प्रारंभकी गई आर्टिफिशियल इंटीलिजेंस, एनीमेशन एवं इंग्लिश स्पीकिंग के अध्यापन की
आनलाईन कक्षाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं को इन कक्षाओं केमाध्यम से हो रहे लाभ के बारे में जानकारी ली। विद्यार्थियों ने आर्टिफिशियल इंटीलिजेंस,एनीमेशन व इंग्लिश स्पीकिंग की ऑनलाईन कक्षाओं को ज्ञानवर्धक व काफी उपयोगी बताया।छात्राओं ने मंत्री श्री सखलेचा से अंग्रेजी में वार्तालाप व संवाद भी किया।
इस मौके पर मंत्री श्री सखलेचा ने सरवानिया महाराज के प्राचार्य को निर्देश दिए कि जितनेभी विद्यार्थी ऑनलाईन कक्षा के माध्यम से एआई एनीमेशन व इंग्लिश स्पीकिंग काअध्यापन करना चाहते है, उन सभी को अध्ययन का अवसर प्रदान किया जावे।मंत्री श्री सखलेचा ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि जावद क्षेत्र के विद्यार्थियों को
2000 टेबलेट व लेपटॉप प्रदान किय जावेंगे। जिससे कि जावद क्षेत्र के विद्यार्थी टेक्नॉलाजी मेंकिसी भी अन्य क्षेत्र के विद्यार्थी से पीछे ना रहे। प्रारंभ में मंत्री श्री सखलेचा ने दीपप्रज्जवलित कर कार्यक्रम का का शुभारंभ किया। तदपश्चात शिक्षकों व विद्यार्थियों नेअतिथियों का स्वागत किया।
============================
मंत्री श्री सखलेचा व्दारा बावलजूनी में 13 लाख के कार्यो का लोकार्पण सम्पन्न
4.22 लाख के नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन
नीमच 22 जुलाई 2023,प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्रीओमप्रकाश सखलेचा ने जावद क्षेत्र के प्रवास के दौरान शनिवार को विकास पर्व के तहत ग्रामपंचायत केलूखेडा के ग्राम बावलजूनी में आयोजित एक कार्यक्रम में 13 लाख की लागत सेनवनिर्मित सामुदायिक भवन, बाउण्ड्रीवाल एवं 3.32 लाख की लागत से नानपुरिया मेंनवनिर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया। उन्होने यहां 4.22 लाख की लागत के नाला निर्माण
कार्य का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया।
इस मौके पर श्री श्याम काबरा, श्री सचिन गौखरू, श्री जयप्रकाश पाण्डला, सरपंच श्रीसुरेशचंद्र भील, जनपद सीईओ श्री आकाश धार्वे, अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थितथे।
इस अवसर पर ग्रामीणों से संवाद करते हुए मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि प्रदेश सरकारविकास के प्रति दृढ संकल्पित है, विकास क्षेत्र में नजर आ रहा है। गांव-गांव में सडकों का जालबिछा है, पेयजल के लिए हर घर नल से जल योजना का काम चल रहा है।
उन्होने कहा कि 2024 तक कोई भी आवासहीन प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ सेवंचित नहीं रहेगा। सभी को पक्के आवास की सुविधा मिलेगी। शुद्ध पेयजल, घर-घर तकपहुचाने के लिए गांधी सागर से पाईप लाईन डालने का काम प्रारंभ हो गया है। मंत्री श्रीसखलेचा ने कहा कि लाडली बहना योजना महिलाओं की जिंदगी बदलने वाली योजना है। प्रदेशमें 1.25 करोड बहनाओं को लाडली बहना योजना का लाभ मिला है। उनके खाते में दो किश्तेंएक-एक हजार रूपये की जमा हो गई है। उन्होने कहा कि 25 जुलाई से 21 वर्ष आयु कीबहनों और ऐसे परिवार जिसके पास ट्रेक्टर है, उन परिवारों की बहनों के फार्म भी भरने काकार्य शुरू हो रहा है। उन बहनों को भी लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा।मंत्री श्री सखलेचा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदपश्चातसरपंच श्री भील व ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत किया। मंत्री श्री सखलेचा ने पूजा अर्चनाकर निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
===========================
जिले के सभी नियोक्ता अधिकाधिक युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए आगे आएं-श्री जैन
मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना की प्रगति की कलेक्टर ने की समीक्षा
नीमच 22 जुलाई 2023, जिले के अधिकाधिक उद्योग, लघु उद्योग, संस्थान, निजी विद्यालय,महाविद्यालय, कोचिंग सेंटर आदि नियोक्ता अपने संस्थान में युवाओं को मुख्यमंत्री सीखोकमाओं योजना के तहत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए पोर्टल पर अपना पंजीयन करवाये औरप्रशिक्षण के लिए सीटे प्रदर्शित करें, जिससे कि इच्छुक युवा उनके संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्तकरने के लिए पंजीयन करवा सके। कलेक्टर ने सभी कालेजों के प्राचार्यो से कहा, कि वे युवाओं कोप्रशिक्षण के लिए प्रेरित कर, उनके पंजीयन करवाये।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना, युवाओं को अपना मनपसंद रूचीअनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर प्रदान करने का अच्छा माध्यम है। इस योजना के तहतप्रशिक्षण प्राप्त कर युवा अपने स्कील्ड को डेवलप कर स्थाई रोजगार भी प्राप्त कर सकेंगे।प्रशिक्षण के दौरान एक साल तक युवाओं को आठ से दस हजार रूपये प्रतिमाह का प्रशिक्षण भत्ताभी सरकार व्दारा दिया जावेगा।
कलेक्टर ने कौशल विकास विभाग तथा आईटीआई प्राचार्यो को निर्देश दिए कि वेअधिकाधिक युवाओं का योजना के पोर्टल पर आनलाईन पंजीयन तेजी से करवाये। कलेक्टर नेमहाप्रबंधक उद्योग को निर्देश दिए कि वे जिले के उद्योगपतियों से अपने उद्योगो, संस्थानों मेंआवश्यकतानुसार प्रशिक्षणार्थियों की संख्या पोर्टल पर प्रदर्शित करवाये। इसके साथ ही निर्माणऐजेंसी, ठेकेदार भी अपना पंजीयन योजना के पोर्टल पर करवाये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीगुरूप्रसाद सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
========================
पेंशन के हितग्राही समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी अनिवार्य रूप से करवाये
नीमच 22 जुलाई 2023, सामाजिक न्याय विभाग की हितग्राही मूलक योजनाओं, पेंशन योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों को वर्तमान में उनके बैंक खातों में पेंशन राशि दी जा रही है।शासन के निर्देशानुसार हितग्राहियों से उनके बैंक खातें प्राप्त कर, भुगतान करने की बजाएआधार नंबर से लिंक बैंक खातों पर ABP (Aadhaar Bridge Payment) के माध्यम से भुगतान की कार्यवाही प्रचलित है। समग्र पोर्टल पर आधार ईकेवायसी का कार्य संबंधित ग्राम पंचायत, नगरीयनिकाय, एम.पी ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर अथवा लोकसेवा केन्द्रों अथवा पर उपस्थित होकरहितग्राही अपने आधार ईकेवायसी समग्र पोर्टल पर करवा सकते है।जिले के सामाजिक न्याय विभाग की पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों से आग्रह किया गया है,कि वे आगामी माह में पेंशन राशि का भुगतान नियमित रूप से प्राप्त करने के लिए अविलंब, समग्रपोर्टल पर आधार ईकेवायसी अनिवार्यतः करवाना सुनशिचित करें
=======================
सी.आर.पी.एफ.ग्रिड एवं औद्योगिक ग्रिड से आज विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा
नीमच 22 जुलाई 2023, म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लि. नीमच के सहायक यंत्री (नीमच शहर) ने बतायाकि आज 23 जुलाई 2023 रविवार को प्रातः 8 बजे से प्रातः 9 बजे तक 33 के.वी. नीमच फीडरपर 33 के.व्ही. मेन ए.बी.स्वीच का मेन्टेनेंस कार्य होने से 33/11 के.वी. सीआरपीएफ ग्रिड एवंऔद्योगिक ग्रिड का विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। इन दोनों उपकेन्द्रों से उर्जित 11 के.वी. फीडर,टाउन-2 फीडर, अल्कोलाईड फीडर, औद्यौगिक फीडर, जेल फीडर, भड़भड़ीया फीडर का विद्युतप्रदाय बाधित रहेगा।
उक्त फीडरों से जुड़े क्षेत्र शिक्षक कालोनी का कुछ क्षेत्र, विकास नगर 14/3 का क्षेत्र, हुड़कोकालोनी, विकास नगर 14/2, झूलेलाल मंदिर का क्षेत्र, जवाहर नगर, ग्वालटोली का कुछ क्षेत्र,स्कीम नं. 24 का कुछ क्षेत्र, शिक्षक कालोनी, वीर पार्क रोड़, कमल चैक, 40 नं. से पूरा टैगोरमार्ग, जैन भवन रोड़, टेलीफोन एक्सचेन्ज, राजस्व कालोनी, ब.नं. 18,19 एवं 40, लायन्स पार्क काक्षेत्र, विजय टाकिज, दशहरा मैदान का क्षेत्र, कनावटी पुलिस लाईन, औद्यौगिक क्षेत्र, स्कीमनं.36ए, स्कीम नं.36बी एवं एच.टी. उपभोक्ता आदित्य टाटा, सीलवेल, प्रोमटो टेक्नोटेक, फिल्टर
को, परफेक्ट बायर, पटेल चाल, विमल नर्सिंग होम, विशाल मेगा मार्ट आदि क्षैत्र प्रभावित होगें।आवश्यकतानुसार समय घटाया एवं बढ़ाया जा सकता है।
=======================