मंदसौर जिलाराजनीतिसीतामऊ

भगवा मय हुवा गांव चकतिया, कांग्रेसजनों ने ली भाजपा की सदस्यता

**********************

 लदुना।भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनकल्याणकारी योजनाओं एवं क्षेत्रीय विधायक व केबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग के विकास कार्यो से प्रभावित होकर गांव भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया,अशोक  सूर्यवंशी अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष के मार्गदर्शन में सीतामऊ मण्डल का गांव चक्त्या में मण्डल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। दशरथ सूर्यवंशी,श्याम सूर्यवंशी, अम्बालाल  वर्मा,मोहन सूर्यवंशी,  शंकर सूर्यवंशी, खेमराज सूर्यवंशी,मण्डल अध्यक्ष श्री देवड़ा व उनकी टीम क्षेत्र में लगातार केंद्र व राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजना को लेकर जन सम्पर्क कर रहे है योजनाओं व विकास कार्यो से प्रभावित होकर कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए है ।

श्री देवड़ा लगातर मेहनत कर रहे है वही चुनाव कुछ ही दिन शेष रहने पर कांग्रेस में सेंध मार कर उनको करारा झटका देने का काम श्री देवड़ा की नेतृत्व क्षमता ने किया है। इस अवसर पर श्री देवड़ा के साथ मण्डल टीम में अजा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष छोटू परमार ,मीडिया प्रभारी,विजय गिरोठिया रोहित गुप्ता,उत्सव जेन,पर्व मराठा,कुन्दन परिहार, नरवर सिंह,मिट्ठू सिंह गुज्जर,बूथ अध्यक्ष सीताराम दास,नहार सिंह,नगुसिह सिंह श्याम जी पण्डित,बादर सिंह,रतन लाल,मदनलाल,मांगीलाल कचूरूलाल जी, प्रदीप,आदि भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}